सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Entertainment ›   Husband Fawad Ahmed Calls Kangana Ranaut A Bad Politician Swara Bhasker Shocked And Said Do Not Say It

Kangana Ranaut: फहाद अहमद ने कंगना को बताया बुरा राजनेता, पत्नी स्वरा भास्कर ने टोका, बोलीं- उनका सफर सराहनीय

एंटरटेनमेंट डेस्क, अमर उजाला Published by: आराध्य त्रिपाठी Updated Thu, 18 Sep 2025 09:12 AM IST
विज्ञापन
सार

Swara Bhasker On Kangana Ranaut: स्वरा भास्कर ने अपने पति फहाद अहमद के कंगना रनौत को बुरा राजनेता बताने पर हैरानी जताई। जानिए फहाद ने और क्या कुछ कहा ?

Husband Fawad Ahmed Calls Kangana Ranaut A Bad Politician Swara Bhasker Shocked And Said Do Not Say It
स्वरा भास्कर, फहाद अहमद और कंगना रनौत - फोटो : एक्स
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

स्वरा भास्कर बॉलीवुड की ऐसी अभिनेत्री हैं, जो अपनी फिल्मों और काम से ज्यादा अपने बयानों को लेकर चर्चाआों में रहती हैं। अभिनेत्री हर मुद्दे पर खुलकर अपनी राय रखती हैं और सवाल उठाती हैं। अब अभिनेत्री ने बीजेपी सांसद व एक्ट्रेस कंगना रनौत को लेकर टिप्पणी की है। हालांकि, इस दौरान स्वरा और उनके पति फहाद अहमद के कंगना को लेकर विचार अलग-अलग दिखे। स्वरा कंगना के साथ काम भी कर चुकी हैं। 

loader

स्वरा ने कंगना को बताया ‘किस्मती’
फिल्मीज्ञान के साथ बातचीत के दौरान स्वरा भास्कर और उनके पति व राजनेता फहाद अहमद दोनों से ही जब कंगना को लेकर सवाल किया गया, तो उनके जवाब अलग-अलग थे। फिल्मीज्ञान से बातचीत के दौरान इस जोड़े से मशहूर हस्तियों को हैशटैग देने के लिए कहा गया। इस दौरान जब स्वरा से कंगना को हैशटैग देने के लिए कहा गया तो उन्होंने कंगना को हैशटैग डेस्टिनी चाइल्ड (किस्मती बच्चा) बताया। स्वरा ने आगे कहा कि कगंना के सफर में काफी कुछ सराहनीय और अच्छा है। मुझे नहीं लगता कि वो जिंदगी में कभी भी हार मानती हैं। वो कभी किसी चीज से पीछे नहीं हटतीं।

विज्ञापन
विज्ञापन

फहाद ने कंगना को बताया बुरी राजनेता
हालांकि, स्वरा के पति फहाद अहमद की कंगना को लेकर प्रतिक्रिया बिल्कुल अलग थी। जब फहाद से कंगना को हैशटैग देने को कहा गया, तो उन्होंने कंगना को एक बुरा राजनेता बताया। फहाद ने कंगना को बैड पॉलिटीशियन का टैग दिया। कंगना का नाम आने पर फहाद ने कहा कि मैं उन पर टिप्पणी नहीं कर सकता क्योंकि वह एक बुरी राजनेता हैं। फहाद के इस जवाब से पत्नी स्वरा भास्कर भी हैरान रह गईं और फहाद की ओर आश्चर्य से देखने लगीं। फहाद के इसी बात को दोबारा दोहराने पर स्वरा ने फहाद से कहा कि अब पचास बार एक ही बात मत बोलो।


यह खबर भी पढ़ेंः Swara Bhaskar Interview: 'पहले की स्वरा कोई और थी, अब कोई और हूं', मातृत्व ने बदल दी स्वरा भास्कर की दुनिया

फहाद ने की कंगना के अभिनय की तारीफ
इसके बाद फहाद ने बताया कि उन्होंने कंगना को क्यों एक खराब नेता बोला। फहाद ने कहा कि कंगना मंडी क्षेत्र की सांसद हैं। लेकिन मंडी में बाढ़ आने पर कंगना सांसद होने के बावजूद कहती रहीं, 'मैं क्या कर सकती हूं? मैं प्रधानमंत्री नहीं हूं। मैं मंत्री नहीं हूं।' एक प्रतिनिधि का काम सरकार से बात करना होता है। उन्हें विशेष फंड के लिए लड़ना चाहिए था और राजनीतिक वोट से आगे बढ़कर काम करना चाहिए था। हालांकि, फहाद ने कंगना के अभिनय की तारीफ की। उन्होंने कहा कि वह वास्तव में एक अच्छी अदाकारा हैं और मैं उन्हें एक अदाकारा के रूप में पसंद करता हूं, लेकिन वह एक बहुत ही खराब राजनीतिज्ञ हैं।

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all Entertainment news in Hindi related to bollywood, television, hollywood, movie reviews, etc. Stay updated with us for all breaking news from Entertainment and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed