
{"_id":"68cadbae2f1d0e9a63055a92","slug":"lokah-chapter-1-chandra-the-conjuring-last-rites-box-office-collection-2025-09-17","type":"photo-gallery","status":"publish","title_hn":"Box Office Report: 'लोका चैप्टर 1' की रफ्तार जारी, फीकी रही 'द कंज्यूरिंग' की कमाई, जानें आज का कलेक्शन","category":{"title":"Bollywood","title_hn":"बॉलीवुड","slug":"bollywood"}}
Box Office Report: 'लोका चैप्टर 1' की रफ्तार जारी, फीकी रही 'द कंज्यूरिंग' की कमाई, जानें आज का कलेक्शन
एंटरटेनमेंट डेस्क, अमर उजाला
Published by: अंजू बाजपेई
Updated Wed, 17 Sep 2025 09:43 PM IST
सार
Lokah: Chapter 1 - Chandra The Conjuring: Last Rites: मलयालम फिल्म 'लोका चैप्टर 1' और हॉलीवुड फिल्म 'द कंज्यूरिंग लास्ट राइट्स' लगातार सिनेमाघरों में कमाई कर रही है। जानिए आज बुधवार को इन फिल्मों ने कितने का कलेक्शन कर लिया है।
विज्ञापन

‘लोका चैप्टर 1’ और ‘द कंज्यूरिंग’
- फोटो : x
मलयालम फिल्म ‘लोका चैप्टर 1’ 28 अगस्त को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी। वहीं हॉलीवुड फिल्म ‘द कंज्यूरिंग’ 5 सितंबर को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी। दोनों ही फिल्में अलग जॉनर की हैं। जानिए आज बुधवार को इन दोनों फिल्मों में से किसने ज्यादा कमाई की है।


लोका चैप्टर 1’
- फोटो : x
‘लोका चैप्टर 1’ का अब तक का कलेक्शन
‘लोका चैप्टर 1’ ने पहले दिन 2.7 करोड़ रुपये से बॉक्स ऑफिस पर अपना खाता खोला। इस फिल्म ने पहले हफ्ते कुल 54.7 करोड़ रुपये की कमाई की। दूसरे हफ्ते इस फिल्म ने कुल 47 करोड़ रुपये का कारोबार किया। फिल्म ने 18वें दिन तीसरे रविवार को 7 करोड़ रुपये की कमाई की। 19वें दिन फिल्म ने 2.75 करोड़ रुपये का कारोबार किया। 20वें दिन 'लोका चैप्टर 1' ने मंगलवार को 2.65 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया। वहीं फिल्म का आज बुधवार का कलेक्शन भी सामने आ चुका है।
‘लोका चैप्टर 1’ ने पहले दिन 2.7 करोड़ रुपये से बॉक्स ऑफिस पर अपना खाता खोला। इस फिल्म ने पहले हफ्ते कुल 54.7 करोड़ रुपये की कमाई की। दूसरे हफ्ते इस फिल्म ने कुल 47 करोड़ रुपये का कारोबार किया। फिल्म ने 18वें दिन तीसरे रविवार को 7 करोड़ रुपये की कमाई की। 19वें दिन फिल्म ने 2.75 करोड़ रुपये का कारोबार किया। 20वें दिन 'लोका चैप्टर 1' ने मंगलवार को 2.65 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया। वहीं फिल्म का आज बुधवार का कलेक्शन भी सामने आ चुका है।
विज्ञापन
विज्ञापन

लोका चैप्टर 1’
- फोटो : x
‘लोका चैप्टर 1’ का आज का कलेक्शन
इस फिल्म में कल्याणी प्रियदर्शन ने लीड रोल किया है। वहीं नस्लेन, सैंडी, अरुण कुरियन, चंदू सलीमकुमार, निशांत सागर, रघुनाथ पलेरी, विजयराघवन, निथ्या श्री, सारथ सभा जैसे कलाकार नजर आए। sacnilk के अनुसार, ‘लोका चैप्टर 1’ की रिलीज के आज बुधवार को पूरे 21 दिन हो चुके हैं। इस फिल्म ने 21वें दिन आज तीसरे बुधवार को 1.19 करोड़ रुपये का कारोबार कर लिया है। वहीं इस फिल्म ने अब तक बॉक्स ऑफिस पर कुल 125.99 करोड़ रुपये की कमाई कर ली है।
यह भी पढ़ें: Nia Sharma: निया शर्मा ने दुबई में स्टाइल और ग्लैमर के साथ मनाया अपना 35वां जन्मदिन, शेयर की पोस्ट
इस फिल्म में कल्याणी प्रियदर्शन ने लीड रोल किया है। वहीं नस्लेन, सैंडी, अरुण कुरियन, चंदू सलीमकुमार, निशांत सागर, रघुनाथ पलेरी, विजयराघवन, निथ्या श्री, सारथ सभा जैसे कलाकार नजर आए। sacnilk के अनुसार, ‘लोका चैप्टर 1’ की रिलीज के आज बुधवार को पूरे 21 दिन हो चुके हैं। इस फिल्म ने 21वें दिन आज तीसरे बुधवार को 1.19 करोड़ रुपये का कारोबार कर लिया है। वहीं इस फिल्म ने अब तक बॉक्स ऑफिस पर कुल 125.99 करोड़ रुपये की कमाई कर ली है।
यह भी पढ़ें: Nia Sharma: निया शर्मा ने दुबई में स्टाइल और ग्लैमर के साथ मनाया अपना 35वां जन्मदिन, शेयर की पोस्ट

द कंज्यूरिंग
- फोटो : x
‘द कंज्यूरिंग’ का अब तक कलेक्शन
'द कंज्यूरिंग लास्ट राइट्स' ने पहले दिन 17.5 करोड़ रुपये की कमाई की है। इस फिल्म ने पहले हफ्ते कुल 67 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया है। इस फिल्म ने 10वें दिन रविवार को 3.2 करोड़ रुपये और 11वें दिन सोमवार को 1 करोड़ रुपये की कमाई की है। इस फिल्म ने 12वें दिन 1.3 करोड़ रुपये का कारोबार किया है। वहीं फिल्म का आज 13वें दिन का कलेक्शन भी सामने आ चुका है।
'द कंज्यूरिंग लास्ट राइट्स' ने पहले दिन 17.5 करोड़ रुपये की कमाई की है। इस फिल्म ने पहले हफ्ते कुल 67 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया है। इस फिल्म ने 10वें दिन रविवार को 3.2 करोड़ रुपये और 11वें दिन सोमवार को 1 करोड़ रुपये की कमाई की है। इस फिल्म ने 12वें दिन 1.3 करोड़ रुपये का कारोबार किया है। वहीं फिल्म का आज 13वें दिन का कलेक्शन भी सामने आ चुका है।
विज्ञापन

फिल्म 'द कंज्यूरिंग: लास्ट राइट्स'
- फोटो : X
‘द कंज्यूरिंग’ का आज का कलेक्शन
हॉलीवुड फिल्म 'द कॉन्ज्यूरिंग लास्ट राइट्स' में पैट्रिक विल्सन और वेरा फार्मिगा ने पैरानॉर्मल इन्वेस्टिगेटर एड और लॉरेन वॉरेन का किरदार निभाया है। उनके साथ मिया टॉमलिंसन और बेन हार्डी भी अहम किरदार में हैं। sacnilk के अनुसार, हॉलीवुड फिल्म 'द कंज्यूरिंग लास्ट राइट्स' ने आज 13वें दिन बुधवार को 74 लाख रुपये की कमाई की है। वहीं हॉलीवुड फिल्म ‘द कंज्यूरिंग’ ने अब तक बॉक्स ऑफिस पर कुल 78.39 करोड़ रुपये का कारोबार कर लिया है।
यह भी पढ़ें: Aryan Khan: करण जौहर-महीप-भावना हैं आर्यन खान की ‘द बैड्स ऑफ बॉलीवुड’ के लिए सुपर एक्साइटेड, शेयर किया पोस्ट
हॉलीवुड फिल्म 'द कॉन्ज्यूरिंग लास्ट राइट्स' में पैट्रिक विल्सन और वेरा फार्मिगा ने पैरानॉर्मल इन्वेस्टिगेटर एड और लॉरेन वॉरेन का किरदार निभाया है। उनके साथ मिया टॉमलिंसन और बेन हार्डी भी अहम किरदार में हैं। sacnilk के अनुसार, हॉलीवुड फिल्म 'द कंज्यूरिंग लास्ट राइट्स' ने आज 13वें दिन बुधवार को 74 लाख रुपये की कमाई की है। वहीं हॉलीवुड फिल्म ‘द कंज्यूरिंग’ ने अब तक बॉक्स ऑफिस पर कुल 78.39 करोड़ रुपये का कारोबार कर लिया है।
यह भी पढ़ें: Aryan Khan: करण जौहर-महीप-भावना हैं आर्यन खान की ‘द बैड्स ऑफ बॉलीवुड’ के लिए सुपर एक्साइटेड, शेयर किया पोस्ट