Samay Raina: ‘द बैड्स ऑफ बॉलीवुड’ की स्क्रीनिंग पर समय की टी-शर्ट ने खींचा ध्यान, यूजर बोले- थोड़ा तो सोचो…
Samay Raina At The Bads Of Bollywood Screening: ‘द बैड्स ऑफ बॉलीवुड’ की स्क्रीनिंग पर इंडस्ट्री से जुड़े सितारों का जमावड़ा लगा। इसी दौरान कॉमेडियन समय रैना की टी-शर्ट ने लोगों का ध्यान आकर्षित किया।

विस्तार
आर्यन खान अब शोबिज की दुनिया में अपना डेब्यू कर चुके हैं। उनके द्वारा निर्देशित पहला शो ‘द बैड्स ऑफ बॉलीवुड’ ओटीटी पर रिलीज हो चुका है। शो के रिलीज से पहले कल इसकी स्क्रीनिंग रखी गई। इसमें बॉलीवुड के सितारों का मेला लगा। इसमें कॉमेडियन समय रैना ने भी शिरकत की। इस दौरान समय रैना की टी-शर्ट ने सबका ध्यान अपनी ओर खींचा।

समय की टी-शर्ट बनी चर्चा का विषय
‘द बैड्स ऑफ बॉलीवुड’ के प्रीमियर पर समय रैना एक काली टी-शर्ट पहने नजर आए। लेकिन इस टी-शर्ट पर लिखे संदेश ने सबका ध्यान आकर्षित किया। समय की टी-शर्ट पर लिखा था, ‘क्रूज को ना कहें।’ अब समय की टी-शर्ट पर लिखा ये संदेश सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। लोगों ने इसे आर्यन खान के क्रूज ड्रग केस से जोड़ दिया, जिसमें आर्यन को जेल तक जाना पड़ा था।
View this post on Instagram
यूजर्स बोले- समय रैना कुछ भी कर सकता है
समय की इस टी-शर्ट को देखकर लोग कॉमेडियन को लेकर अलग-अलग प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं। कुछ समय की हिम्मत की दाद दे रहे हैं। तो कुछ कहना है कि समय कुछ भी करने से झिझकते नहीं हैं। फिलहाल समय रैना की टी-शर्ट चर्चा का विषय बनी हुई है।
Samay Raina needs to hesitate 😂@ReheSamay At #TheBadsOfBollywood Premiere #TheBadsOfBollywoodOnNetflix#SamayRaina pic.twitter.com/wLCSwemBlr
— Deepak Anil Hariasra (@deepak_hariasra) September 17, 2025
SAMAY RAINA'S T-SHIRT 🤣🤣#samayraina #thebadsofbollywood #Mannat #thebadsofbollywoodonnetflix #Netflix #aaryankhan #srk #ShahRukhKhan #lakshya #sahherbambba #salmankhan #saynotocruise #ranbirkapoor #RanveerSingh #RaghavJuyal #BobbyDeol #moviemanblogger@moviemanblogger pic.twitter.com/imWCBdyQGS
— Moवीमॅనబ్లోக்અર (@moviemanblogger) September 17, 2025
Bro didn't hesitate 😂#samayraina #aryankhan #thebadsofbollywood #glamouralert pic.twitter.com/SO4ng27NiW
— Glamour Alert (@realglamalert) September 17, 2025
नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम कर रही ‘द बैड्स ऑफ बॉलीवुड’
आर्यन खान की ‘द बैड्स ऑफ बॉलीवुड’ ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम हो रही है। इस सीरीज में बॉबी देओल, लक्ष्य लालवानी, राघव जुयाल, रजत बेदी, मोना सिंह, गौतमी कपूर, मनोज पाहवा और सहर बंबा जैसे कलाकार प्रमुख भूमिका में नजर आ रहे हैं। इसके अलावा शो में आमिर खान, शाहरुख खान और सलमान खान समेत कई बड़े स्टार्स के कैमियो भी हैं।