सब्सक्राइब करें

Flashback: इस अभिनेत्री ने अंडरवर्ल्ड के खौफ से छोड़ दिया था देश, सिनेमा में अपने बोल्ड सीन्स के लिए थीं मशहूर

एंटरटेनमेंट डेस्क, अमर उजाला Published by: ज्योति राघव Updated Mon, 04 Jul 2022 08:15 AM IST
विज्ञापन
Monday Flashback bold actres Sonam left india due to underworld threat and came back after divorce
सोनम - फोटो : सोशल मीडिया
loader
फिल्म इंडस्ट्री में बोल्ड अभिनेत्री का तमगा हासिल करने वाली बख्तावर खान उर्फ सोनम शोहरत के मामले में बुलंदी पर पहुंची। उनका स्टारडम ऐसा था कि फिल्म निर्माता-निर्देशक अपनी फिल्म में लेने के लिए उनके पास लाइन लगाकर खड़े रहते तो दर्शक उनकी एक झलक पाने को तरसते। जिस दौर में अभिनेत्री बोल्ड सीन के नाम पर फिल्म इंडस्ट्री से तौबा कर लेतीं, सोनम ने उस दौर में हद दर्जे के बोल्ड सीन देकर एक ट्रेंड सेट किया। मगर, एक वक्त ऐसा आया कि उन्होंने अचानक ही बॉलीवुड को अलविदा कह दिया। सभी को इस बात की हैरानी हुई कि करियर के इस मुकाम पर एकाएक सोनम ने ऐसा क्यों किया? आज भी लोग इसकी वजह जानना चाहते हैं। इसका जवाब हो सकता है अंडरवर्ल्ड...
Trending Videos
Monday Flashback bold actres Sonam left india due to underworld threat and came back after divorce
सोनम - फोटो : सोशल मीडिया
नब्बे के दशक में बॉलीवुड की सबसे बोल्ड एक्ट्रेस में सोनम का नाम सबसे पहले आता है। उस दौर में बाकी अदाकाराएं बोल्ड सीन देने से कतराती थीं या साफ इनकार कर देती थीं। मगर, सोनम एक ऐसी हेरोइन थीं, जिसने फिल्मों में जमकर बोल्ड सीन्स दिए। सोनम ने साल 1988 में रिलीज हुई फिल्म 'विजय' से बॉलीवुड में डेब्यू  किया था। इस फिल्म में भी सोनम ने बोल्ड सीन दिए थे। ये फिल्म बॉक्स-ऑफिस पर सुपरहिट रही। फिल्म ने रातों-रात सोनम को स्टार बना दिया। इस फिल्म को यश चोपड़ा ने बनाया था। रिपोर्ट्स के मुताबिक उन्होंने ही बख्तावर खान को सोनम नाम दिया था। फिल्म 'विजय' के बाद सोनम के पास फिल्मों की लाइन लग गई थी। साल 1989 में आई फिल्म 'त्रिदेव' का गाना 'ओये-ओये' ने सोनम की लोकप्रियता में चार चांद लगा दिए थे। इस गाने के बाद सोनम को लोग इसी नाम से बुलाने लगे थे। 
विज्ञापन
विज्ञापन
Monday Flashback bold actres Sonam left india due to underworld threat and came back after divorce
सोनम-राजीव राय - फोटो : सोशल मीडिया
कुछ ही समय बाद सोनम ने फिल्म इंडस्ट्री से किनारा कर लिया। कथित रूप से सोनम के पास अंडरवर्ल्ड की धमकियां आने लगी थीं। इससे परेशान होकर सोनम ने अपने करियर की बुलंदी पर बॉलीवुड से मुंह मोड़ लिया और प्रोड्यूसर राजीव राय से वर्ष 1991 में शादी कर ली। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो धमकियां फिर भी नहीं रुकीं, बल्कि अब सोनम के साथ-साथ उनके पति को भी धमकियां मिलने लगी थीं। इसके बाद दोनों ने देश ही छोड़ देने का फैसला किया और विदेश में सेटल हो गए।
Monday Flashback bold actres Sonam left india due to underworld threat and came back after divorce
सोनम-डॉ. मुरली पोडुवल - फोटो : सोशल मीडिया
बाद में सोनम और उनके पति राजीव रॉय के बीच भी फासले बढ़ने लगे। सोनम ने बेटे की खातिर इस शादी को निभाया, लेकिन फिर करीब 25 साल बाद उन्होंने राजीव से आखिर तलाक ले लिया और भारत लौट आईं। इसके बाद उन्होंने यहां डॉ. मुरली पोडुवल से शादी की। अब वह अपने परिवार के साथ खुश हैं। बता दें कि सोनम की पहली शादी से उनके पास एक बेटा गौरव रॉय है।
विज्ञापन
अगली फोटो गैलरी देखें
सबसे विश्वसनीय Hindi News वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें मनोरंजन समाचार से जुड़ी ब्रेकिंग अपडेट। मनोरंजन जगत की अन्य खबरें जैसे बॉलीवुड न्यूज़, लाइव टीवी न्यूज़, लेटेस्ट हॉलीवुड न्यूज़ और मूवी रिव्यु आदि से संबंधित ब्रेकिंग न्यूज़
 
रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें अमर उजाला हिंदी न्यूज़ APP अपने मोबाइल पर।
Amar Ujala Android Hindi News APP Amar Ujala iOS Hindi News APP
विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed