सिल्वर स्क्रीन पर धूम मचाने वाले बॉलीवुड इंडस्ट्री के सबसे बड़े सुपरस्टारों में से एक सलमान खान की आगामी फिल्म 'टाइगर 3' का मेकर्स ने दमदार टीजर जारी कर दिया है। यशराज फिल्म्स की टाइगर 3 में सुपर एजेंट टाइगर उर्फ अविनाश सिंह राठौड़ के रूप में अपनी बहुचर्चित भूमिका को फिर से निभाने के लिए सलमान वापस आ गए हैं।
{"_id":"6513dc28177ff3dcdd0dba7c","slug":"salman-khan-film-tiger-3-teaser-roar-on-yash-chopra-birth-anniversary-here-are-films-made-in-yrf-production-2023-09-27","type":"photo-gallery","status":"publish","title_hn":"Tiger 3: यशराज की बर्थ एनिवर्सरी पर आया 'टाइगर का मैसेज', जब तक टाइगर मरा नहीं, तब तक टाइगर हारा नहीं","category":{"title":"Bollywood","title_hn":"बॉलीवुड","slug":"bollywood"}}
Tiger 3: यशराज की बर्थ एनिवर्सरी पर आया 'टाइगर का मैसेज', जब तक टाइगर मरा नहीं, तब तक टाइगर हारा नहीं
एंटरटेनमेंट डेस्क, अमर उजाला Published by: प्रियंका नेगी Updated Wed, 27 Sep 2023 01:09 PM IST
विज्ञापन

टाइगर 3
- फोटो : सोशल मीडिया

Trending Videos

टाइगर 3
- फोटो : सोशल मीडिया
टीजर ने दर्शकों की उत्सुकता को काफी बढ़ा दिया है, क्योंकि यह काफी दमदार है। टीजर रौंगटे खड़े कर देने वाला है, जिसमें भर भरकर एक्शन दिखाया गया है। फिल्म में इमरान हाशमी नेगेटिव भूमिका में नजर आएंगे। सलमान और इमरान हाशमी के बीच भिड़ंत देखने को मिलेगी। हालांकि टीजर में इमरान हाशमी कहीं नजर नहीं आए हैं।
विज्ञापन
विज्ञापन

आदित्य चोपड़ा, यशराज फिल्म्स
- फोटो : अमर उजाला, मुंबई
आदित्य चोपड़ा वाईआरएफ स्पाई यूनिवर्स का निर्माण कर रहे हैं और सलमान खान और कैटरीना कैफ अभिनीत टाइगर 3 इस फ्रेंचाइजी की अगली बड़ी फिल्म है। यह वाईआरएफ स्पाई यूनिवर्स की पांचवीं फिल्म है और दर्शक अब तीन सुपर जासूसों- टाइगर, कबीर और पठान की जीवन कहानियों के साथ इस फ्रेंचाइजी के किरदारों को आगे बढ़ता देखने के लिए उत्सुक हैं। टीजर को देखकर यह समझ में आ रहा है कि टाइगर उर्फ अविनाश सिंह राठौड़ को गद्दार घोषित कर दिया जाता है। सलमान अपने पर लगे इस दाग को मिटाने के लिए मैदान में कूद पड़ते हैं। टाइगर परिवार और बेटे के लिए इस दाग को साफ करना चाहता है। सलमान खान एक डायलॉग मारते हैं कि जब तक टाइगर मरा नहीं, तब तक टाइगर हारा नहीं।

यश चोपड़ा
- फोटो : सोशल मीडिया
बता दें कि टीजर दिवंगत फिल्ममेकर यश चोपड़ा की बर्थ एनिवर्सरी पर लॉन्च किया गया है। फिल्म दिवाली पर हिंदी, तमिल और तेलुगु में सिनेमाघरों में रिलीज होगी। फिल्म का टीजर सामने आते ही इसका जोर-शोर से प्रमोशन भी शुरू होगा। वाईआरएफ स्पाई यूनिवर्स की फिल्में 2012 में एक था टाइगर, इसके बाद टाइगर जिंदा है (2017), वॉर (2019), और पठान (2023) रिलीज हो चुकी है। यह एक था टाइगर और टाइगर ज़िंदा है की भारी सफलता थी जिसने आदित्य चोपड़ा के इस विश्वास को मजबूत किया कि वह दो बड़े जासूस एजेंटों, कबीर और पठान को पेश कर सकते हैं। जहां वॉर में ऋतिक रोशन और पठान में शाहरुख खान नजर आए थे।
यह भी पढ़ें: भंसाली सर ने कहा भीड़ में खड़े हो जाओ, बस मैं बन गया रणवीर सिंह का बॉडी डबल
यह भी पढ़ें: भंसाली सर ने कहा भीड़ में खड़े हो जाओ, बस मैं बन गया रणवीर सिंह का बॉडी डबल
विज्ञापन

करण जौहर, आदित्य चोपड़ा
- फोटो : सोशल मीडिया
वहीं पठान में आदित्य चोपड़ा ने आधिकारिक तौर पर खुलासा किया था कि वह वाईआरएफ स्पाई यूनिवर्स का निर्माण कर रहे थे। किरदारों का क्रॉसओवर भी 'पठान' के साथ शुरू हुआ। फिल्म के एक सीन में सलमान खान और शाहरुख खान दुश्मनों से भिड़ते नजर आते हैं।
यह भी पढ़ें: 'गणपत' का नया पोस्टर जारी, टाइगर संग कृति की केमिस्ट्री ने मचाया धमाल, इस दिन रिलीज होगा टीजर
यह भी पढ़ें: 'गणपत' का नया पोस्टर जारी, टाइगर संग कृति की केमिस्ट्री ने मचाया धमाल, इस दिन रिलीज होगा टीजर
विज्ञापन
सबसे विश्वसनीय Hindi News वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें मनोरंजन समाचार से जुड़ी ब्रेकिंग अपडेट। मनोरंजन जगत की अन्य खबरें जैसे बॉलीवुड न्यूज़, लाइव टीवी न्यूज़, लेटेस्ट हॉलीवुड न्यूज़ और मूवी रिव्यु आदि से संबंधित ब्रेकिंग न्यूज़।