अक्षय कुमार वैसे तो बेहतरीन फिल्मों के लिए जाने जाते हैं, लेकिन पिछले साल उनकी लगभग सभी फिल्में फ्लॉप रही हैं। 2023 में आई फिल्म सेल्फी इस साल अक्षय की पहली मूवी है। अब अक्षय के करियर का दारोमदार फिल्म सेल्फी पर टिका हुआ है। इस फिल्म में अक्षय के अलावा इमरान हाशमी, डायना पेंटी और और नुसरत भरूचा भी हैं। फिल्म रिलीज होने के साथ ही सोशल मीडिया पर ट्रेंड भी कर रही है। सोशल मीडिया पर अक्षय कुमार भी ट्रेंड कर रहे हैं और लोग इस फिल्म को लेकर सोशल मीडिया पर अपनी राय रख रहे हैं।
Selfiee Twitter Review: अक्षय कुमार की 'सेल्फी' को फैंस ने बताया डिजास्टर, बोले- 'मेरे को पैसा वापस चाहिए'
सेल्फी की कहानी की बात करें तो इमरान हाशमी इस फिल्म में एक परिवहन विभाग के अधिकारी की भूमिका में हैं जिसका पंगा एक स्टार यानि अक्षय कुमार से हो जाता है। जिसने कभी उस अधिकारी को एक सेल्फी के लिए मना कर दिया था। यह फिल्म साउथ की 'ड्राइविंग लाइसेंस' का रीमेक है। वैसे तो पिछले काफी समय से साउथ के रीमेक पर बनने वाली हिंदी फिल्में लगातार फ्लॉप की ओर बढ़ रही हैं। कार्तिक आर्यन की शहजादा इसका ताजा उदाहरण है। तो चलिए अब आपको बताते हैं कि फैंस को अक्षय की यह फिल्म कैसी लगी है।
अक्षय कुमार की सेल्फी को सोशल मीडिया पर मिले-जुले रिएक्शन मिल रहे हैं। कुछ दिन पहले तक जो लोग फिल्म की तारीफ कर रहे थे, फिल्म देखने के बाद अब इसकी बुराई करते नहीं थक रहे हैं। एक यूजर ने इस फिल्म को एक स्टार दिया है। उन्होंने लिखा इस फिल्म पहला हाफ पूरी तरह से वेस्ट ऑफ टाइम हैं और दूसरे हाफ को भी उबाऊ ही बताया। एक यूजर ने फिल्म को देखने के बाद ट्विटर पर लिखा, यह फिल्म डिजास्टर है। वहीं एक यूजर ने सेल्फी को बोरिंग बताया है। इतना ही नहीं कुछ यूजर्स तो अक्षय कुमार से अपना पैसा वापस मांग रहे हैं।
#OneWordReview...#Selfiee: DISASTER.
As a Huge fan of @akshaykumar, I got a chance to go to #Selfiee Premier, PVR Dynamic, Juhu.
Rating: ⭐½#Selfiee has it all: Total overacting by #AkshayKumar, Movie's first half is waste of time and second half is totally Laterine. #AkshayKumar should stick himself to PRC type roles.
Will be the first #Disaster of 2023. #Review pic.twitter.com/Sj4sqPOUba
First half not much good,
Second half terrible 🥴
Was not expecting this from Akshay sir 😭
Hope on BMCM and HP3🤞
Rating:- 0.5 🌟 + 1 🌟 for Akki sir
Total:- ⭐½#SelfieeReview pic.twitter.com/fknSjHlH64
वर्कफ्रंट की बात करें तो अक्षय कुमार ने अपनी फिल्म हेरा फेरी 3 की भी शूटिंग शुरू कर दी है। बीते दिन शूटिंग सेट से फिल्म की तस्वीरें सामने आई थीं, जिसमें सुनील शेट्टी, परेश रावल और अक्षय कुमार नजर आ रहे हैं। दर्शकों को सेल्फी भले ही पसंद न आई हो, लेकिन हेरा फेरी 3 का दर्शकों को बेसब्री से इंतजार है।
😓😓😓 #Selfiee: DISASTER !
Rating: ⭐
Do not watch this 3rd class film in the theatre. Save your money & Go watch original South movie Driving Licence, because this is 💯 times better than this remake. Worst remake movie after #SalmanKhan’s Antim#SelfieeReview #AkshayKumar pic.twitter.com/n6WD3UxHZM