4 नवंबर को देशभर में करवाचौथ का त्योहार मनाया गया। इस दिन पत्नियां अपने पति की लंबी उम्र के लिए निर्जला उपवास रखती हैं। इस खास मौके को बॉलीवुड ने भी धूमधाम से हमेशा की तरह ही सेलिब्रेट किया। तमाम बॉलीवुड की दिग्गज अभिनेत्रियों ने भी हर साल की तरह इस साल भी करवाचौथ का व्रत किया। सभी ने अपने करवाचौथ की तस्वीरें भी सोशल मीडिया पर साझा कीं।
इस तरह मनाया बॉलीवुड ने करवाचौथ, रवीना टंडन ने वीडियो कॉल के जरिए खोला व्रत
बॉलीवुड अभिनेत्री शिल्पा शेट्टी हर साल अपने पति राज कुंद्रा के लिए करवाचौथ का व्रत रखती हैं। शिल्पा बीते दिन भी लाल रंग की साड़ी पहनकर सज-संवरकर तैयार हुई थीं। इस मौके पर शिल्पा ने सोशल मीडिया पर व्रत खोलते हुए अपना एक वीडियो साझा किया। साथ ही पूजा की कई तस्वीरें भी साझा कीं।
View this post on Instagram
A post shared by Shilpa Shetty Kundra (@theshilpashetty) on
बॉलीवुड के पावर कपल में से एक काजोल और अजय देवगन के घर भी करवाचौथ मनाया गया। काजोल ने इस दिन लाल रंग की साड़ी पहनकर अपनी कई तस्वीरें साझा कीं। उन्होंने भी अपने पति यानी अभिनेता अजय देवगन की लंबी उम्र के लिए व्रत किया।
View this post on Instagram
A post shared by Kajol Devgan (@kajol) on
अभिनेत्री रवीना टंडन के लिए ये साल थोड़ा मुश्किल रहा। क्योंकि उन्होंने जिनके लिए व्रत रखा था वो उनके साथ इस साल नहीं थे। ऐसे में रवीना ने वीडियो कॉल के जरिए अपना व्रत खोला। जिसकी तस्वीरें उन्होंने सोशल मीडिया पर भी साझा कीं। रवीना के हाथों में चलनी और उसके पीछे वीडियो कॉल पर उनके पति नजर आए।
View this post on Instagram
And then finally ! 🌓♥️♥️♥️♥️ #dalhousiediaries . Eating together 🥂
A post shared by Raveena Tandon (@officialraveenatandon) on
अभिनेत्री बिपाशा बासु ने भी अपने पति करण सिंह ग्रोवर के लिए करवाचौथ का व्रत रखा था। बिपाशा हर साल करण के लिए इस व्रत को रखती हैं। उन्होंने सोशल मीडिया पर अपनी और करण की तस्वीर भी साझा की। बिपाशा इस मौके पर बेहद खूबसूरत नजर आ रही थीं।
View this post on Instagram
A post shared by bipashabasusinghgrover (@bipashabasu) on