सब्सक्राइब करें

'सेक्रेड गेम्स 2' के एक सीन पर भड़के विधायक, बोले-धार्मिक चिन्हों का अनादर कर रहा बॉलीवुड

एंटरटेनमेंट डेस्क, अमर उजाला Published by: anand anand Updated Tue, 20 Aug 2019 09:36 PM IST
विज्ञापन
Shiromani Akali Dal leader angry on Sacred Games Season 2 kada scene after karan johar party
सेक्रेड गेम्स - फोटो : सोशल मीडिया
डिजिटल दुनिया की सबसे चर्चा वेब सीरीज 'सेक्रेड गेम्स' का सीजन 2 रिलीज हो चुका है। 'सेक्रेड गेम्स 2' को दर्शक काफी पसंद कर रहे हैं, इस वेब सीरीज को समीक्षकों ने भी अच्छा बताया है, लेकिन एक दृश्य पर शिरोमणि अकाली दल के विधायक मनजिंदर सिंह सिरसा ने आपत्ति जताई है। 
Trending Videos
Shiromani Akali Dal leader angry on Sacred Games Season 2 kada scene after karan johar party
Manjinder Singh Sirsa - फोटो : Social Media
मनजिंदर सिरसा ने 'सेक्रेड गेम्स 2' के उस दृश्य पर आपत्ति जाहिर की है जब सीरीज का किरदार सरताज सिंह अपना कड़ा समुद्र में फेंक देता है। सीरीज में सरताज के किरदार को अभिनेता सैफ अली खान ने निभाया है। मनजिंदर सिरसा ने इस दृश्य पर आपत्ति जताते हुए जल्द इसको सीरीज से हटाने और सूचना एवं प्रसारण मंत्री प्रकाश जावड़ेकर से निर्देशक अनुराग कश्यप पर कार्रवाई करने की मांग की है। 

पढ़ें: सेक्रेड गेम्स 2: गुरुजी से पहले ये दो किरदार निभा सकते थे पंकज त्रिपाठी, ऑडीशन वीडियो में खुलासा
विज्ञापन
विज्ञापन
Shiromani Akali Dal leader angry on Sacred Games Season 2 kada scene after karan johar party
सेक्रेड गेम्स - फोटो : सोशल मीडिया
मनजिंदर सिरसा ने ट्विटर पर वीडियो शेयर करते हुए लिखा- 'मैं हैरान हूं कि बॉलीवुड लगातार धार्मिक प्रतीकों का अनादर कर रहा है ! अनुराग कश्यप ने इस दृश्य को जानबूझकर सेक्रेड गेम्स के सीजन 2 में डाला है, जिसमें सैफ अली खान अपने कड़े को समुद्र में फेंकते नजर आते हैं। ये कड़ा कोई साधारण गहना नहीं है। ये सिख होने का गर्व और गुरु साहब का आशीर्वाद है।' इसके अलावा मनजिंदर सिरसा ने अपने अन्य ट्वीट में सेक्रेड गेम्स के मेकर्स और स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स को खरी खोटी सुनाई है।

पढ़ें: सारा ने सैफ को किया बर्थडे विश, यूजर बोला- आपके पापा ने दुनिया खत्म करवा दी
 

 

 
Shiromani Akali Dal leader angry on Sacred Games Season 2 kada scene after karan johar party
Sacred Games - फोटो : Netflix
वहीं दिल्ली भाजपा के प्रवक्ता तेजिंदरपाल सिंह बग्गा ने निर्देशक अनुराग कश्यप पर वेब सीरीज ‘सक्रेड गेस्म 2’ के जरिये सिखों की भावनाएं आहत करने का आरोप लगाते हुए मंगलवार को पुलिस में शिकायत दर्ज कराई। बग्गा ने कहा, ‘‘ मैंने सिख ककार का अपमान करने पर संसद मार्ग थाने में सक्रेड गेस्म के निर्देशक अनुराग कश्यप के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है। वेब सीरीज के दृश्य में सिख किरदार निभा रहे सैफ ली खान को अपना कड़ा फेंकते हुए दिखाया गया है, जो सिखों के पवित्र पांच ककार में से एक है। ककार धार्मिक चिह्ल हैं जिनमें केश, कंघा, कड़ा, कच्छा और कृपाण शामिल हैं। इस मामले पर कश्यप की ओर से फिलहाल कोई प्रतिक्रिया नहीं आई है। 

ये पहला मौका नहीं है जब मनजिंदर सिरसा बॉलीवुड पर भड़के हैं। बीते दिनों वह फिल्म निर्माता-निर्देशक करण जौहर की हाउस पार्टी पर भी अपना गुस्सा जाहिर कर चुके हैं। करण जौहर की हाउस पार्टी में पहुंचे कई बड़े सितारों का एक वीडियो सामने आने के बाद खूब बवाल हुआ। इस पार्टी में दीपिका पादुकोण, रणबीर कपूर, मलाइका अरोड़ा खान, अर्जुन कपूर, वरुण धवन, अयान मुखर्जी, जोया अख्तर, शाहिद कपूर और विक्की कौशल से जैसे बड़े सितारे नजर आए थे। वीडियो में सभी स्टार्स के हाव भाव थोड़े से अलग दिख रहे हैं। जिसको देखकर शिरोमणि अकाली दल के विधायक मनजिंदर सिरसा ने आरोप लगाया कि इस पार्टी में स्टार्स ड्रग्स के नशे में थे। 
 

 
विज्ञापन
Shiromani Akali Dal leader angry on Sacred Games Season 2 kada scene after karan johar party
Sacred Games - फोटो : Netflix
वहीं दूसरी ओर सेक्रेड गेम्स को लेकर भी किसी राजनेता से जुड़ा पहला विवाद नहीं है। इस सीरीज के पहले सीजन पर भी काफी विवाद देखने को मिला था। सेक्रेड गेम्स के पहले सीजन में देश के पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी की छवि को लेकर विवाद हुआ था, जिस पर कांग्रेस पार्टी ने आपत्ति जताई थी। आपको बता दें कि सेक्रेड गेम्स का सीजन 2 बीती 15 अगस्त को रिलीज हुआ है। 
विज्ञापन
अगली फोटो गैलरी देखें
सबसे विश्वसनीय Hindi News वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें मनोरंजन समाचार से जुड़ी ब्रेकिंग अपडेट। मनोरंजन जगत की अन्य खबरें जैसे बॉलीवुड न्यूज़, लाइव टीवी न्यूज़, लेटेस्ट हॉलीवुड न्यूज़ और मूवी रिव्यु आदि से संबंधित ब्रेकिंग न्यूज़
 
रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें अमर उजाला हिंदी न्यूज़ APP अपने मोबाइल पर।
Amar Ujala Android Hindi News APP Amar Ujala iOS Hindi News APP
विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed