सब्सक्राइब करें

Vivek Agnihotri: नेपोटिज्म को लेकर आग-बबूला हुए विवेक अग्निहोत्री, बोले- बॉलीवुड अब माफिया की तरह हो गया है

एंटरटेनमेंट डेस्क, अमर उजाला Published by: ज्योति राघव Updated Wed, 28 Sep 2022 05:32 PM IST
विज्ञापन
The Kashmir Files Director Vivek Agnihotri Reacted On Nepotism says it came to Film Industry after 2000
विवेक अग्निहोत्री - फोटो : सोशल मीडिया

बॉलीवुड में भाई-भतीजावाद (नेपोटिज्म) एक बड़ा मुद्दा है। अक्सर इस पर बात होती है। फिल्म इंडस्ट्री में कुछ एक्टर, डायरेक्टर और प्रोड्यूसर्स पर अक्सर नेपोटिज्म को बढ़ावा देने का आरोप लगता रहा है। इनमें एक नाम करण जौहर का भी है। अभिनेत्री कंगना रणौत कई बार नेपोटिज्म पर बात करते हुए करण जौहर का नाम ले चुकी हैं और उन पर नेपोटिज्म को बढ़ावा देने का आरोप लगा चुकी हैं। तब से अक्सर इस मसले पर बहस होती रहती है। अब इसमें फिल्म निर्माता-निर्देशक विवेक अग्निहोत्री भी कूद पड़े हैं। हाल ही में विवेक अग्निहोत्री ने नेपोटिज्म को लेकर टिप्पणी की है। 

Trending Videos
The Kashmir Files Director Vivek Agnihotri Reacted On Nepotism says it came to Film Industry after 2000
विवेक अग्निहोत्री - फोटो : सोशल मीडिया

हाल ही में एक बातचीत के दौरान विवेक अग्निहोत्री ने कहा है कि फिल्म इंडस्ट्री में वर्ष 2000 के बाद नेपोटिज्म आया। इससे पहले यहां ऐसा नहीं था। उन्होंने कहा, 'श्रीदेवी, अमिताभ बच्चन और जितेंद्र वगैरह सभी आउटसाइडर्स हैं। हालांकि उनके बच्चों के आने के बाद बॉलीवुड आपस में बंधकर रहने वाले माफिया की तरह हो गया।' विवेक अग्निहोत्री खुद को बॉलीवुड का हिस्सा नहीं मानते। वह अक्सर ट्वीट्स में करण जौहर व अन्य फिल्मकारों पर तंज कसते नजर आते हैं।

विज्ञापन
विज्ञापन
The Kashmir Files Director Vivek Agnihotri Reacted On Nepotism says it came to Film Industry after 2000
विवेक अग्निहोत्री - फोटो : सोशल मीडिया

हाल ही में एक मीडिया इंटरव्यू के दौरान विवेक अग्निहोत्री ने कहा, 'मुझे लगता है कि वर्ष 2000 से पहले बॉलीवुड एकदम अलग हुआ करता था। यह अलग सी जगह थी। ज्यादातर लोग बाहर के थे। इनमें से जो स्टार्स 2000 तक बड़े स्टार्स बन गए, फिर उनके बच्चे आए और वे क्लोज-निट माफिया जैसे बन गए। उन्हें बाहरवालों से कुछ दिक्कत है। मुझे नहीं पता क्यों, और इसी वजह से वे लोग सफर कर रहे हैं।' विवेक अग्निहोत्री ने कहा कि वर्ष 2000 के बाद बॉलीवुड के परिवारों ने दूसरों के लिए दरवाजे बंद कर दिए। इन फिल्ममेकर्स ने प्रतिभाशाली अभिनेताओं और आउटसाइडर्स के करियर तबाह करने शुरू कर दिए। विवेक अग्निहोत्री ने कहा, 'एक डॉक्टर का बेटा डॉक्टर बने, यह बात बहुत स्वाभाविक है। इसमें कोई बुराई नहीं है, लेकिन बॉलीवुड में फिल्ममेकर्स कहते हैं कि इंडस्ट्री के नेपोस्टिक नेचर की वजह से स्टार्स अयोग्य लोगों को आगे बढ़ा रहे हैं।'

'बिग बॉस' के घर में इन अभिनेत्रियों ने बोल्ड लुक्स से मचाया तहलका

The Kashmir Files Director Vivek Agnihotri Reacted On Nepotism says it came to Film Industry after 2000
विवेक अग्निहोत्री - फोटो : सोशल मीडिया

विवेक अग्निहोत्री ने कहा, 'धर्मेंद्र आउटसाइडर थे, जितेंद्र, राजेश खन्ना, विनोद खन्ना, अमिताभ बच्चन, शत्रुघ्न सिन्हा, गोविंदा सभी आउटसाइडर थे। श्रीदेवी और माधुरी दीक्षित भी आउटसाइर थीं। ये लोग सफल हो गए। इनके बच्चे आए फिर निर्देशकों के बच्चे आए, फिर प्रोड्यूसर्स के बच्चे आए। मुझे इससे कोई दिक्कत नहीं। मुझे दिक्कत तब है जब आप अयोग्य को बढ़ावा देते हो।'

डीप नेक गाउन में तमन्ना भाटिया का बोल्ड लुक

विज्ञापन
अगली फोटो गैलरी देखें
सबसे विश्वसनीय Hindi News वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें मनोरंजन समाचार से जुड़ी ब्रेकिंग अपडेट। मनोरंजन जगत की अन्य खबरें जैसे बॉलीवुड न्यूज़, लाइव टीवी न्यूज़, लेटेस्ट हॉलीवुड न्यूज़ और मूवी रिव्यु आदि से संबंधित ब्रेकिंग न्यूज़
 
रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें अमर उजाला हिंदी न्यूज़ APP अपने मोबाइल पर।
Amar Ujala Android Hindi News APP Amar Ujala iOS Hindi News APP
विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed