सब्सक्राइब करें

Throwback Thursday: जब राकेश रोशन ने पहली बार उठाया था ऋतिक पर हाथ, दोस्तों के सामने ही कर दी थी पिटाई

एंटरटेनमेंट डेस्क, अमर उजाला Published by: ज्योति राघव Updated Thu, 29 Sep 2022 10:01 AM IST
विज्ञापन
Throwback Thursday: When Rakesh Roshan Beat Vikram Vedha Actor Hrithik Roshan In Front Of His Friends
राकेश रोशन, ऋतिक रोशन - फोटो : सोशल मीडिया

अभिनेता ऋतिक रोशन इन दिनों अपनी आगामी फिल्म 'विक्रम वेधा' को लेकर चर्चा में हैं। उनकी यह फिल्म रिलीज के करीब है। आपको बता दें कि इस फिल्म के जरिए ऋतिक करीब तीन साल बाद सिल्वर स्क्रीन पर नजर आएंगे। इससे पहले वह वर्ष 2019 में आई 'वॉर' में आखिरी बार नजर आए थे। बता दें कि 'विक्रम वेधा' को लेकर ऋतिक रोशन बेहद उत्साहित हैं। इसी के साथ उनके चाहने वाले भी अपने पसंदीदा अभिनेता को एक बार फिर पर्दे पर देखने के लिए बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। इससे पहले हम आपको ऋतिक रोशन की जिंदगी से जुड़ा एक बेहद दिलचस्प किस्सा सुनाते हैं। 

Trending Videos
Throwback Thursday: When Rakesh Roshan Beat Vikram Vedha Actor Hrithik Roshan In Front Of His Friends
बेटे ऋतिक के साथ राकेश रोशन

ऋतिक रोशन अपने पिता राकेश रोशन के लाडले हैं। दोनों के बीच काफी अच्छी बॉन्डिंग है। बताया जाता है कि ऋतिक बचपन से ही राकेश रोशन के लाडले रहे हैं। राकेश रोशन ने कभी ऋतिक पर हाथ नहीं उठाया, न हीं डांटा। लेकिन, एक बार ऐसा वाकया घटा कि राकेश रोशन ने ऋतिक रोशन पर हाथ उठा दिया। वह इतने गुस्से में थे कि उन्होंने ऋतिक के दोस्तों के सामने ही उनकी पिटाई कर डाली।

विज्ञापन
विज्ञापन
Throwback Thursday: When Rakesh Roshan Beat Vikram Vedha Actor Hrithik Roshan In Front Of His Friends
ऋतिक रोशन, राकेश रोशन - फोटो : Insatagram- @rakesh_roshan9

एक बातचीत के दौरान खुद ऋतिक रोशन ने इस बात का खुलासा किया था। उन्होंने बताया था कि वह एक बार अपने दोस्तों के साथ घर पर पार्टी कर रहे थे। इसी दौरान उन्होंने खेल-खेल में कांच की खाली बोतलें घर की छत से नीचे फेंकनी शुरू कर दीं। जब राकेश रोशन ने यह सब देखा तो उन्हें बहुत तेज गुस्सा आया। इसी गुस्से में उन्होंने ऋतिक के दोस्तों के सामने ही उनकी खूब पिटाई की। बताया जाता है कि यह पहली और आखिरी बार था, जब राकेश रोशन ने ऋतिक पर हाथ उठाया था।

Throwback Thursday: When Rakesh Roshan Beat Vikram Vedha Actor Hrithik Roshan In Front Of His Friends
विक्रम वेधा में ऋतिक रोशन और सैफ अली खान - फोटो : अमर उजाला, मुंबई

गौरतलब है कि राकेश रोशन और ऋतिक रोशन के बीच काफी अच्छी समझ है। दोनों सोशल मीडिया पर भी एक-दूसरे के साथ पोस्ट शेयर करते नजर आते हैं। ऋतिक रोशन कई बार यह बात कह चुके हैं कि उनके पिता ही उनकी प्रेरणा हैं। राकेश रोशन ने हमेशा ऋतिक को सही राह दिखाई। जब उन्होंने फिल्मों में आने का मन बनाया तो भी राकेश रोशन ने उनके फैसले का सम्मान किया। जिस तरह राकेश रोशन ने ऋतिक को बॉलीवुड में लॉन्च किया, वह अपने आप में रिकॉर्ड है। ऋतिक की विक्रम वेधा की बात करें तो इस फिल्म में उनके साथ सैफ अली खान भी नजर आएंगे। यह फिल्म 30 सितंबर 2022 को रिलीज हो रही है।

विज्ञापन
अगली फोटो गैलरी देखें
सबसे विश्वसनीय Hindi News वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें मनोरंजन समाचार से जुड़ी ब्रेकिंग अपडेट। मनोरंजन जगत की अन्य खबरें जैसे बॉलीवुड न्यूज़, लाइव टीवी न्यूज़, लेटेस्ट हॉलीवुड न्यूज़ और मूवी रिव्यु आदि से संबंधित ब्रेकिंग न्यूज़
 
रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें अमर उजाला हिंदी न्यूज़ APP अपने मोबाइल पर।
Amar Ujala Android Hindi News APP Amar Ujala iOS Hindi News APP
विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed