सब्सक्राइब करें

बॉलीवुड: जब शत्रुघ्न सिन्हा ने अमिताभ बच्चन से अनबन के लिए रेखा को ठहराया था जिम्मेदार, जानें वजह

एंटरटेनमेंट डेस्क Published by: कविता गोसाईंवाल Updated Sun, 24 Oct 2021 11:34 AM IST
विज्ञापन
When Shatrughan Sinha blamed Rekha for the rift with Amitabh Bachchan know the reason
शत्रुघ्न सिन्हा - फोटो : सोशल मीडिया

बॉलीवुड इंडस्ट्री में कई ऐसे स्टार हैं, जिनकी दोस्ती हमेशा चर्चा में रहती है। इस लिस्ट में बॉलीवुड के मेगास्टार अमिताभ बच्चन और अभिनेता शत्रुघ्न सिन्हा का नाम भी शामिल है। अमिताभ और शत्रुघ्न सिन्हा काफी अच्छे दोस्त हैं। दोनों को अक्सर पार्टी और चैट शो में साथ देखा गया है, जहां पर दोनों अपने पुराने किस्से सुनाते नजर आते हैं। इतना ही नहीं, इन दोनों दिग्गज अभिनेता की दोस्ती पर्दे पर भी हिट रही है। दोनों एक साथ कई फिल्मों में नजर आ चुके हैं, जिसमें 'नसीब', 'काला पत्थर', 'दोस्ताना', 'शान', 'दोस्त', 'यार मेरी जिंदगी' जैसी कई फिल्में शामिल हैं।


 
हालांकि, दोनों के बीच एक समय ऐसा भी आया था, जब शत्रुघ्न सिन्हा और अमिताभ बच्चन एक-दूसरे से ठीक से बात भी नहीं करते थे। हैरानी की बात ये है कि, शत्रुघ्न सिन्हा अपने और अमिताभ बच्चन की दरार की वजह एक अभिनेत्री को मानते हैं, जिसकी खुलासा उन्होंने अपनी किताब 'एनीथिंग बट खामोश: द शत्रुघ्न सिन्हा बायोग्राफी’ में किया है।

Trending Videos
When Shatrughan Sinha blamed Rekha for the rift with Amitabh Bachchan know the reason
अमिताभ बच्चन और शत्रुघ्न सिन्हा - फोटो : सोशल मीडिया

शत्रुघ्न सिन्हा ने अपनी किताब में बताया कि, फिल्म ‘काला पत्थर’ की शूटिंग के दौरान उनके और अमिताभ के रिश्ते ज्यादा अच्छे नहीं थे। इसी वजह से उन्होंने कई फिल्मों का साइनिंग अमाउंट तक लौटा दिया था। अभिनेता ने अपनी किताब में लिखा, ‘समस्या यह थी कि, मेरे प्रदर्शन के लिए मुझे जो वाहवाही मिल रही थी। मुझे जो प्रतिक्रिया मिल रही थी, उसे देखकर वह मुझे अपनी कुछ फिल्मों में नहीं चाहते थे।’

विज्ञापन
विज्ञापन
When Shatrughan Sinha blamed Rekha for the rift with Amitabh Bachchan know the reason
अमिताभ बच्चन, शत्रिघ्न सिन्हा - फोटो : अमर उजाला, मुंबई

इतना ही नहीं, इस किताब में ही शत्रुघ्न सिन्हा ने बताया कि, वह अपनी और अमिताभ के बीच आई दरार की वजह एक अभिनेत्री को मानते हैं। उन्होंने किताब में लिखा, एक्ट्रेस ज़ीनत अमान और रेखा उनके बीच दरार की वजह थीं। उन्होंने आगे कहा, 'काला पत्थर' के दौरान, एक अभिनेत्री उनके साथ बहुत घुलने-मिलने की वजह से चर्चाओं में थीं। वह उनसे मिलने आती थीं और वहीं अभिनेत्री ‘दोस्ताना’ के समय में आती थीं।’

When Shatrughan Sinha blamed Rekha for the rift with Amitabh Bachchan know the reason
shatrughan sinha

अपनी बात जारी रखते हुए किताब में शत्रुघ्न ने लिखा, ‘उन्होंने (अमिताभ) किसी का परिचय उस अभिनेत्री से नहीं करवाया था। शोबिज में हर कोई जानता था कि, कौन किससे मिलने आ रहा है। मीडिया को तुरंत पता चल जाएगा कि, रीना मेरे मेकअप रूम में हैं या नहीं। इस तरह की चीजें हमारी दुनिया में कभी छिपी नहीं हो सकतीं।’

विज्ञापन
When Shatrughan Sinha blamed Rekha for the rift with Amitabh Bachchan know the reason
Amitabh Bachchan and Shatrughan Sinha - फोटो : twitter

अमिताभ बच्चन को साल 2016 में शत्रुघ्न सिन्हा के संस्मरण के लॉन्च इवेंट में भाग लेते देखा गया था, जिससे साफ है कि दोनों के बीच का विवाद अब पूरी तरह खत्म हो गया है। वर्तमान में बिग बी फिल्मों में सक्रिय हैं और शत्रुघ्न सिन्हा राजनीति में उतर चुके हैं।

विज्ञापन
अगली फोटो गैलरी देखें
सबसे विश्वसनीय Hindi News वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें मनोरंजन समाचार से जुड़ी ब्रेकिंग अपडेट। मनोरंजन जगत की अन्य खबरें जैसे बॉलीवुड न्यूज़, लाइव टीवी न्यूज़, लेटेस्ट हॉलीवुड न्यूज़ और मूवी रिव्यु आदि से संबंधित ब्रेकिंग न्यूज़
 
रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें अमर उजाला हिंदी न्यूज़ APP अपने मोबाइल पर।
Amar Ujala Android Hindi News APP Amar Ujala iOS Hindi News APP
विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed