‘कांतारा चैप्टर 1’ बॉक्स ऑफिस पर एक महीना पूरा करने के करीब है। 27 दिन बाद भी फिल्म को अच्छी-खासी संख्या में दर्शक मिल रहे हैं। यही कारण है कि फिल्म की कमाई अभी भी जारी है। अब फिल्म के 27वें दिन का कलेक्शन सामने आ गया है। जानिए 27वें दिन कैसा रहा फिल्म का हाल?
2 of 5
कांतारा चैप्टर 1
- फोटो : एक्स
मंगलवार को ऐसी रही कमाई
ऋषभ शेट्टी स्टारर ‘कांतारा चैप्टर 1’ ने 27वें दिन मंगलवार को भी ठीक-ठाक कमाई की है। फिल्म ने मंगलवार को 3.65 करोड़ रुपए का कलेक्शन किया है। ये फिल्म के सोमवार के कलेक्शन से ज्यादा है। इसके साथ ही अब 27 दिनों में फिल्म की कुल कमाई 596.50 करोड़ रुपए तक पहुंच गई है।
3 of 5
'कांतारा चैप्टर 1'
- फोटो : x
600 करोड़ के आंकड़े से कुछ ही दूर है फिल्म
27 दिन बाद अब ‘कांतारा चैप्टर 1’ 600 करोड़ रुपए के आंकड़े से कुछ ही दूर है। फिल्म की रफ्तार को देखते हुए ये उम्मीद की जा रही है कि ‘कांतारा चैप्टर 1’ जल्द ही 600 करोड़ के आंकड़े को भी पार कर लेगी।
4 of 5
कांतारा चैप्टर 1
- फोटो : एक्स
वर्ल्डवाइड कलेक्शन में भी नंबर वन बनी ‘कांतारा चैप्टर 1’
भारतीय बॉक्स ऑफिस पर अच्छी कमाई करने के साथ-साथ ‘कांतारा चैप्टर 1’ दुनियाभर में भी अपनी रफ्तार बनाए हुए है। वर्ल्डवाइड कलेक्शन के मामले में ‘कांतारा चैप्टर 1’ इस साल सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म बन चुकी है। फिल्म वर्ल्डवाइड कलेक्शन के मामले में 850 करोड़ के आंकड़े को पार कर चुकी है और लगातार आगे बढ़ रही है।
5 of 5
'कांतारा चैप्टर 1'
- फोटो : X
‘कांतारा’ का प्रीक्वल है ‘कांतारा चैप्टर 1’
‘कांतारा चैप्टर 1’ साल 2023 में आई ‘कांतारा’ की अगली कड़ी है। हालांकि, फिल्म में कांतारा से पहले की कहानी दिखाई गई है। फिल्म भारतीय परंपरा, संस्कृति की कहानी कहती है। फिल्म के एक्शन सीन्स भी दर्शकों को पसंद आ रहे हैं। ऋषभ शेट्टी ने फिल्म में लीड रोल निभाने के साथ ही निर्देशन भी किया है।