सब्सक्राइब करें

Box Office Collection: वीकडे पर भी नहीं थमा 'कांतारा चैप्टर 1' का तूफान, जानें 'ओजी' और SSKTK का भी हाल

एंटरटेनमेंट डेस्क, अमर उजाला Published by: हिमांशु सोनी Updated Tue, 07 Oct 2025 07:52 AM IST
सार

Kantara Chapter 1 Box Office Collection: फिल्म ‘कांतारा चैप्टर 1’ और ‘सनी संस्कारी की तुलसी कुमारी’ 2 अक्टूबर को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी। लेकिन बॉक्स ऑफिस पर कन्नड़ फिल्म ‘कांतारा चैप्टर 1’ का जलवा देखने को मिल रहा है। जानें सोमवार को फिल्मों का कलेक्शन।

विज्ञापन
kantara chapter 1 vs sunny sanskari ki tulsi kumari box office collection they call him og jolly llb 3
बॉक्स ऑफिस कलेक्शन - फोटो : अमर उजाला

साउथ इंडियन सिनेमा एक बार फिर बॉक्स ऑफिस पर छा गया है। ऋषभ शेट्टी की फिल्म ‘कांतारा चैप्टर 1’ ने रिलीज के कुछ ही दिनों में ऐसा धमाका किया है कि बाकी फिल्मों के कलेक्शन फीके पड़ गए हैं। वीकेंड हो या वीकडे, दर्शकों का क्रेज इस फिल्म के लिए लगातार बढ़ता जा रहा है। वहीं दूसरी ओर वरुण धवन और जान्हवी कपूर की ‘सनी संस्कारी की तुलसी कुमारी’ और पवन कल्याण की ‘ओजी’ भी बॉक्स ऑफिस पर टिकने की पूरी कोशिश कर रही हैं, मगर मुकाबला अब एकतरफा नजर आ रहा है।

kantara chapter 1 vs sunny sanskari ki tulsi kumari box office collection they call him og jolly llb 3
'कांतारा चैप्टर 1' - फोटो : x

'कांतारा चैप्टर 1' 
‘कांतारा चैप्टर 1’ ने रिलीज के चौथे दिन यानी रविवार को लगभग 61.5 करोड़ रुपये की शानदार कमाई की। शनिवार को फिल्म ने 55 करोड़ रुपये जुटाए थे और सोमवार को भी फिल्म की रफ्तार थमी नहीं। पांचवे दिन यानी सोमवार के कलेक्शन की करें तो यहां भी फिल्म ने 31.25 करोड़ का कलेक्शन कर लिया है। फिल्म का कुल कलेक्शन 257.83 करोड़ रुपये तक पहुंच चुका है। महज पांच दिनों में 250 करोड़ का आंकड़ा पार करना अपने आप में रिकॉर्ड है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, फिल्म का बजट लगभग 125 करोड़ रुपये था, यानी ‘कांतारा चैप्टर 1’ ने कुछ ही दिनों में अपना बजट न केवल वसूल किया, बल्कि दोगुनी कमाई के करीब पहुंच गई है।

'कांतारा चैप्टर 1' की दिनों के हिसाब से कमाई-
 

दिन  कलेक्शन
पहले दिन (गुरुवार) 61.85
दूसरे दिन (शुक्रवार) 45.4
तीसरे दिन (शनिवार) 55 
चौथे दिन (रविवार) 63
पांचवे दिन (सोमवार) 31.25 
कुल मिलाकर  257.83




यह खबर भी पढ़ें: Dadasaheb Phalke: दादा साहब फाल्के की जन्मस्थली नासिक में बनेगी फिल्मसिटी, भूमि आवंटन की मिली मंजूरी
 

विज्ञापन
विज्ञापन
kantara chapter 1 vs sunny sanskari ki tulsi kumari box office collection they call him og jolly llb 3
'सनी संस्कारी की तुलसी कुमारी' - फोटो : सोशल मीडिया
‘सनी संस्कारी की तुलसी कुमारी’
जान्हवी कपूर और वरुण धवन की फिल्म ‘सनी संस्कारी की तुलसी कुमारी’ की शुरुआत ठीक-ठाक रही। फिल्म ने रविवार को 7.75 करोड़ रुपये कमाए, जबकि सोमवार को इसकी कमाई घटकर 3 करोड़ रुपये रह गई। अब तक फिल्म ने 33 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया है। दर्शकों को फिल्म की केमिस्ट्री और म्यूजिक तो पसंद आ रहा है, लेकिन कांतारा के आगे इसका क्रेज कम दिखाई दे रहा है।

 
kantara chapter 1 vs sunny sanskari ki tulsi kumari box office collection they call him og jolly llb 3
फिल्म 'ओजी' - फोटो : इंस्टाग्राम
‘ओजी’
पवन कल्याण की ‘दे कॉल हिम ओजी’ ने बॉक्स ऑफिस पर अपनी शुरुआत जबरदस्त की थी। हालांकि अब इसकी कमाई की रफ्तार कुछ थमती नजर आ रही है। रविवार को फिल्म ने 4.35 करोड़ रुपये का कारोबार किया, जबकि सोमवार को यह आंकड़ा 1.27 करोड़ रुपये पर आकर टिक गया। फिल्म का कुल कलेक्शन 184.07 करोड़ रुपये हो चुका है। हालांकि मेकर्स का दावा है कि फिल्म ने वर्ल्डवाइड स्तर पर 300 करोड़ क्लब में एंट्री ले ली है, जिससे यह पवन कल्याण के करियर की बड़ी हिट्स में शामिल हो सकती है।

 
विज्ञापन
kantara chapter 1 vs sunny sanskari ki tulsi kumari box office collection they call him og jolly llb 3
जॉली एलएलबी 3 - फोटो : सोशल मीडिया
 ‘जॉली एलएलबी 3’
बॉलीवुड की तरफ से अगर कोई फिल्म इस समय टिक पाई है, तो वह है ‘जॉली एलएलबी 3’। अक्षय कुमार और अरशद वारसी स्टारर इस फिल्म ने 18 दिनों में 108.65 करोड़ रुपये का बिजनेस कर लिया है। सोमवार को फिल्म ने 60 लाख रुपये का कलेक्शन किया। कोर्टरूम ड्रामा और तगड़ी कॉमेडी के मिश्रण ने दर्शकों को बांधे रखा है।
विज्ञापन
अगली फोटो गैलरी देखें

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all Entertainment news in Hindi related to bollywood, television, hollywood, movie reviews, etc. Stay updated with us for all breaking news from Entertainment and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed