सब्सक्राइब करें

Bastar Girls: अदा और इंदिरा के बीच आखिर क्यों चल रहा कोल्ड वॉर, पढ़िए हीरोइनों की दुश्मनी के 10 रोचक किस्से

अमर उजाला ब्यूरो, मुंबई Published by: साक्षी Updated Sun, 03 Mar 2024 02:00 PM IST
विज्ञापन
leading actors of bastar Adah Sharma and Indira Tiwari allegedly in cold war 10 interesting heroine disputes
बॉलीवुड अभिनेत्रियां - फोटो : अमर उजाला

अब जबकि ये तय हो गया कि निर्माता विपुल शाह और निर्देशक सुदीप्तो सेन की अगली फिल्म ‘बस्तर द नक्सल स्टोरी’ का ट्रेलर मंगलवार को रिलीज होने जा रहा है तो लोगों की निगाहें एक बार फिर इस फिल्म की दोनों हीरोइनों पर आ टिकी हैं। अपनी पिछली फिल्म ‘द केरल स्टोरी’ की सफलता से अभिभूत अदा शर्मा को भले अपनी हालिया रिलीज वेब सीरीज ‘सनफ्लॉवर 2’ के न चलने से नुकसान उठाना पड़ा हो लेकिन फिल्म ‘बस्तर द नक्सल स्टोरी’ के पोस्टरों पर अब भी उनका चेहरा ही चिपका है। फिल्म की दूसरी हीरोइन इंदिरा तिवारी को फिल्म की असली हीरोइन बताने वाली अदा शर्मा अपनी इस पोस्ट के बाद फिल्म के हर कलाकार को फिल्म का हीरो और हीरोइन बता रही हैं। एक फिल्म में दो हीरोइनों के होने पर दोनों के बीच चलने वाली ये रस्साकशी हिंदी सिनेमा में नई नहीं है, आइए बताते हैं आपको हीरोइन वर्सेज हीरोइन के कुछ किस्सों के बारे में..

Trending Videos
leading actors of bastar Adah Sharma and Indira Tiwari allegedly in cold war 10 interesting heroine disputes
अदा शर्मा-इंदिरा तिवारी

किस्सा नंबर एक : अदा शर्मा वर्सेज इंदिरा तिवारी
फिल्म 'द केरल स्टोरी' के बाद इन दिनों अभिनेत्री अदा शर्मा अपनी आगामी फिल्म 'बस्तर: द नक्सल स्टोरी' को लेकर खूब सुर्खियों में हैं। इस फिल्म की कहानी बताते हैं कि इंदिरा तिवारी के किरदार पर ही मुख्य रूप से आधारित है और अदा शर्मा ने भी इंदिरा की तारीफ करते हुए कहा है कि इंदिरा ही फिल्म की असली हीरोइन हैं। इंदिरा तिवारी भी अपने इंटरव्यू में अदा शर्मा को अपनी सीनियर अभिनेत्री बताकर उनकी तारीफ कर चुकी हैं। लेकिन, इसके बाद अदा शर्मा के अपने बयान से पलटी मारने को हिंदी फिल्म जगत में उनकी असुरक्षा की भावना माना जा रहा है। फिल्म के किसी भी पोस्टर पर अब तक इंदिरा तिवारी का चेहरा न नजर आने के पीछे भी दोनों की इसी रस्साकशी को अहम माना जा रहा है।

विज्ञापन
विज्ञापन
leading actors of bastar Adah Sharma and Indira Tiwari allegedly in cold war 10 interesting heroine disputes
श्रीदेवी-जयाप्रदा - फोटो : अमर उजाला ब्यूरो, मुंबई

किस्सा नंबर दो: श्रीदेवी वर्सेज जयाप्रदा
1980 के दशक में दिवंगत अभिनेत्री श्रीदेवी और  जयाप्रदा ने एक साथ कई फिल्मों में साथ काम किया। दोनों के बीच ऐसी प्रतिद्वंद्विता थी कि दोनों साथ में फिल्में करते हुए भी एक-दूसरे की तरफ न तो देखती थीं और न उनके बीच बात होती थी। फिल्मों की शूटिंग के दौरान इनके अलग-अलग बैठने की व्यवस्था रहती थी। फिल्म 'मकसद' की शूटिंग के दौरान जितेन्द्र ने दोनों के बीच बात कराने की कोशिश की। एक दिन लंच ब्रेक के दौरान जितेंद्र ने श्रीदेवी और जया प्रदा को एक कमरे में बंद कर दिया।  एक घंटा के बाद जब दरवाजा खोला गया, तो सबने देखा कि दोनों कमरे के दो कोनों में चुपचाप बैठी हैं। लंच ब्रेक में दोनों को भूख लग रही थीं। वे अपनी कुर्सियों से उठीं और बिना किसी से कुछ कहे लंच के लिए चली गई। 

leading actors of bastar Adah Sharma and Indira Tiwari allegedly in cold war 10 interesting heroine disputes
काजोल-रानी मुखर्जी - फोटो : अमर उजाला ब्यूरो, मुंबई

किस्सा नंबर तीन: काजोल वर्सेज रानी मुखर्जी
अभिनेत्री काजोल और रानी मुखर्जी ने एक साथ निर्माता निर्देशक करण जौहर की फिल्म 'कुछ कुछ होता है' में साथ काम किया। काजोल और रानी मुखर्जी का चचेरी बहनें हैं। लेकिन इस फिल्म की शूटिंग के दौरान दोनों एक दूसरे से बात नहीं करती थी। अक्सर करण जौहर इन दोनों के बीच के रवैये को देखकर काफी कन्फ्यूज रहते थे। दरअसल, इस फिल्म में काजोल पहले रानी मुखर्जी वाली भूमिका निभाना चाहती थीं लेकिन करण जौहर ने काजोल को वह भूमिका नहीं दी। काजोल को ऐसा लग रहा था कि रानी की वजह से ही उन्हें वह भूमिका नहीं मिली।

विज्ञापन
leading actors of bastar Adah Sharma and Indira Tiwari allegedly in cold war 10 interesting heroine disputes
प्रियंका चोपड़ा-दीपिका पादुकोण - फोटो : अमर उजाला ब्यूरो, मुंबई

किस्सा नंबर चार: प्रियंका चोपड़ा वर्सेज दीपिका पादुकोण
निर्माता-निर्देशक संजय लीला भंसाली की फिल्म 'बाजीराव मस्तानी' में दीपिका पादुकोण ने मस्तानी और प्रियंका चोपड़ा ने काशीबाई की भूमिका निभाई थी। इस फिल्म की शूटिंग के दौरान प्रियंका चोपड़ा और दीपिका पादुकोण के बीच अहंकार के टकराव की खबरें खूब आई थीं। हालांकि, बाद में प्रियंका चोपड़ा और दीपिका पादुकोण ने इस खबर का खंडन करते हुए इसे एक महज अफवाह बताया था।

विज्ञापन
अगली फोटो गैलरी देखें

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all Entertainment news in Hindi related to bollywood, television, hollywood, movie reviews, etc. Stay updated with us for all breaking news from Entertainment and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed