सब्सक्राइब करें

OTT Releases: 'कांतारा चैप्टर 1' से लेकर 'लोका चैप्टर 1' तक, ओटीटी पर इस हफ्ते दस्तक देंगी ये फिल्में और सीरीज

एंटरटेनमेंट डेस्क, अमर उजाला Published by: हिमांशु सोनी Updated Tue, 28 Oct 2025 02:14 PM IST
सार

OTT Releases This Week: इस हफ्ते ओटीटी की दुनिया में कई सारी फिल्में और सीरीज दस्तक दे रही हैं जिनका इंतजार फैंस को बेसब्री से था। चलिए आपको बताते हैं इस वीक आने वाले शानदार कंटेंट के बारे में।

विज्ञापन
ott releases this week kantara chapter 1 lokah rishab shetty movie
ओटीटी रिलीज - फोटो : अमर उजाला

इस हफ्ते ओटीटी प्लेटफॉर्म पर दर्शकों के लिए मनोरंजन का जबरदस्त धमाका होने जा रहा है। अलग-अलग शैलियों की कई बड़ी फिल्में और वेब सीरीज रिलीज होने वाली हैं, जिनमें रहस्य, डर, फैंटेसी और एक्शन सब कुछ देखने को मिलेगा। नेटफ्लिक्स, अमेजन प्राइम वीडियो, जियोहॉटस्टार और एप्पल टीवी जैसे प्लेटफॉर्म्स पर दर्शकों को इस हफ्ते भरपूर कंटेंट मिलने वाला है।

ott releases this week kantara chapter 1 lokah rishab shetty movie
'कांतारा चैप्टर 1' - फोटो : X
कांतारा चैप्टर 1
कन्नड़ फिल्म ‘कांतारा’ ने पिछले साल सिनेमा जगत में नई पहचान बनाई थी और अब इसका प्रीक्वल ‘कांतारा चैप्टर 1’ डिजिटल प्लेटफॉर्म पर दस्तक देने जा रहा है। निर्देशक और अभिनेता ऋषभ शेट्टी इस फिल्म में दो अलग-अलग किरदार निभा रहे हैं। कहानी पुराने कालखंड में स्थापित है, जहां ‘बूता कोला’ परंपरा की जड़ों को दिखाया गया है। इस फिल्म में जयाराम, रुक्मिणी वसंत और गुलशन देवैया जैसे कलाकार भी नजर आएंगे। यह फिल्म 31 अक्टूबर को अमेजन प्राइम वीडियो पर रिलीज होगी।
विज्ञापन
विज्ञापन
ott releases this week kantara chapter 1 lokah rishab shetty movie
लोका चैप्टर 1 - फोटो : एक्स
लोका चैप्टर 1
निर्देशक डॉमिनिक अरुण की मलयालम फिल्म ‘लोकाह चैप्टर 1: चंद्रा’ इस हफ्ते ओटीटी पर रिलीज होने जा रही है। फिल्म में कल्याणी प्रियदर्शन मुख्य भूमिका निभा रही हैं। कहानी एक रहस्यमयी महिला ‘चंद्रा’ की है, जो स्वीडन से भारत लौटती है और बेंगलुरु में हो रहे मानव तस्करी के नेटवर्क के खिलाफ लड़ाई छेड़ देती है। महिला सुपरहीरो पर आधारित यह फिल्म मलयालम सिनेमा में एक नया अध्याय खोलती है। फिल्म 31 अक्टूबर को जियोहॉटस्टार पर उपलब्ध होगी।

यह खबर भी पढ़ें: नीसा-ओरी ने रीक्रिएट किया 29 साल पुराना फोटोशूट, जब एक स्वेटर में काजोल-रेखा ने दिए थे पोज तो खूब मचा था बवाल
ott releases this week kantara chapter 1 lokah rishab shetty movie
इट डेरी - फोटो : एक्स
इट: वेलकम टू डेरी
दुनियाभर में मशहूर हॉरर कहानी ‘इट’ की नई किस्त ‘इट: वेलकम टू डेरी’ 27 अक्टूबर से जियोहॉटस्टार पर देखने को मिलेगी। यह कहानी 1962 के दशक के उस शहर की है, जहां एक बार फिर जोकर ‘पेनीवाइज’ का खौफ लौट आता है। डर और रहस्य से भरी इस सीरीज में दर्शकों को पुराने समय की पृष्ठभूमि के साथ हॉरर का गहरा अनुभव मिलेगा।

द विचर सीजन 4
लोकप्रिय फैंटेसी सीरीज ‘द विचर’ का चौथा सीजन 30 अक्टूबर से नेटफ्लिक्स पर उपलब्ध होगा। इस बार मुख्य किरदार ‘गेराल्ट’ के रूप में नया चेहरा नजर आएगा। कहानी में युद्धग्रस्त दुनिया, जादू और राजनीतिक साजिशों के बीच येनिफर और सिरी की जुदाई इस सीजन का मुख्य केंद्र है। फैंटेसी और एक्शन से भरपूर यह सीरीज फिर से दर्शकों को अपने रहस्यमय संसार में खींच ले जाएगी।

हेड्डा
अमेजन प्राइम वीडियो पर ‘हेड्डा’ नाम की एक दमदार ड्रामा फिल्म 29 अक्टूबर को रिलीज होने जा रही है। फिल्म की कहानी एक ऐसी महिला के इर्द-गिर्द घूमती है जो सामाजिक बंधनों और निजी इच्छाओं के बीच संघर्ष करती है। इसमें कलाकारों का अभिनय और गहराई से लिखा गया डायलॉग फिल्म को खास बनाता है।

डाउन सिमेट्री रोड
ब्रिटिश रहस्य और अपराध पर आधारित सीरीज 'डाउन सिमेट्री रोड' 29 अक्टूबर को एप्पल टीवी पर स्ट्रीम होगी। इस सीरीज में दो महिलाएं एक लापता लड़की की तलाश में निकलती हैं और इस खोज के दौरान एक बड़े रहस्य से पर्दा उठता है। कहानी में सस्पेंस और इमोशन का शानदार संतुलन है।
विज्ञापन
अगली फोटो गैलरी देखें

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all Entertainment news in Hindi related to bollywood, television, hollywood, movie reviews, etc. Stay updated with us for all breaking news from Entertainment and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed