सब्सक्राइब करें

‘पद्मावत’ की मेहरुनिसा से लेकर ‘मर्डर 3’ की रोशनी तक, अदिति राव हैदरी ने हर किरदार में बिखेरा अभिनय का जादू

एंटरटेनमेंट डेस्क, अमर उजाला Published by: कामेश द्विवेदी Updated Tue, 28 Oct 2025 09:48 AM IST
सार

Aditi Rao Hydari Movies: अभिनेत्री अदिति राव हैदरी का आज मंगलवार को जन्मदिन है। इस खास अवसर पर जानेंगे एक्ट्रेस की शानदार फिल्मों के बारे में। 

विज्ञापन
Aditi Rao Hydari Birthday Special: Her Best Performances in Movies from Heeramandi to Rockstar
अदिति राव हैदरी - फोटो : एक्स

अदिति राव हैदरी भारतीय सिनेमा की उन अभिनेत्रियों में से हैं जिन्होंने अपनी सादगी और अभिनय से दर्शकों के दिलों में खास जगह बनाई है। आज 28 अक्तूबर को अभिनेत्री अपना 47वां जन्मदिन मना रही हैं। इस अहम मौके पर जानेंगे उनकी जबरदस्त फिल्मों के बारे में, जिनके लिए उन्हें पहचाना जाता है। तो चलिए जानते हैं उनकी फिल्में।

Aditi Rao Hydari Birthday Special: Her Best Performances in Movies from Heeramandi to Rockstar
मर्डर 3 - फोटो : एक्स

मर्डर 3
बॉलीवुड की मशहूर मर्डर फ्रैंचाइजी के तीसरे पार्ट का नाम ‘मर्डर 3’ है। यह एक साइकोलॉजिकल थ्रिलर फिल्म है, जिसे विशेष भट्ट द्वारा निर्देशित किया गया था। इस फल्म में विक्रम (रणदीप हुड्डा) जो एक फोटोग्राफर है, निशा (सारा लोरेन) से एक बार मिलता है और दोनों की तुरंत दोस्ती हो जाती है। जल्द ही वे प्यार में पड़ जाते हैं और अपने रिश्ते को एक नए मुकाम पर ले जाते हैं। निशा उसके घर में रहने आती है, लेकिन जल्द ही उसे उसके राज पता चलने लगते हैं। वह विक्रम की पूर्व प्रेमिका रोशनी (अदिति राव हैदरी) के गायब होने के पीछे छिपे के सच का पता लगाने लगती है। 'मर्डर 3' में अदिति राव हैदरी ने अच्छा काम किया है।

विज्ञापन
विज्ञापन
Aditi Rao Hydari Birthday Special: Her Best Performances in Movies from Heeramandi to Rockstar
अदिति राव हैदरी - फोटो : एक्स

दिल्ली 6
राकेश ओमप्रकाश मेहरा के निर्देशन में 'दिल्ली 6' फिल्म साल 2009 में रिलीज हुई थी। आपक बता दें कि इस फिल्म से अदिति राव हैदरी ने बॉलीवुड में डेब्यू किया था। फिल्म में उनका रोल कम था, लेकिन सभी ने उनके किरदार को खूब सराहा था। फिल्म एक एनआरआई के इर्द-गिर्द घूमती है, जो अपनी बीमार दादी के साथ भारत लौटता है, लेकिन हैरानी की बात है कि वह खुद को दिल्ली के बीचों-बीच एक मंदिर-मस्जिद विवाद में फंसा हुआ पाता है। 'दिल्ली 6' में अदिति राव हैदरी ने रमा बुआ का किरदार निभाया था। इसमें अभिषेक बच्चन और सोनम कपूर मुख्य भूमिका में थे।

Aditi Rao Hydari Birthday Special: Her Best Performances in Movies from Heeramandi to Rockstar
पद्मावत - फोटो : एक्स

पद्मावत 
संजय लीला भंसाली द्वारा निर्देशित फिल्म 'पद्मावत' में दीपिका पादुकोण और रणवीर सिंह मुख्य भूमिका में थे। यह फिल्म अदिति राव हैदरी की बेहतरीन फिल्मों में से एक है। अदिति हर फ्रेम में एक स्टार की तरह चमकीं। उन्होंने खिलजी की पत्नी मेहरुनिसा का किरदार बखूबी निभाया था। फिल्म में जैसे-जैसे खिलजी रानी पद्मावती के प्रति और अधिक आसक्त होता गया, मेहरुनिसा ने पत्नी से पहले, एक महिला बनना चुना। यह फिल्म 2018 में रिलीज हुई थी।

विज्ञापन
Aditi Rao Hydari Birthday Special: Her Best Performances in Movies from Heeramandi to Rockstar
वजीर - फोटो : एक्स

वजीर
फरहान अख्तर, अमिताभ बच्चन और अदिति राव हैदरी जैसे कलाकारों से सजी फिल्म 'वजीर' 2016 में रिलीज हुई थी। इस फिल्म में अदिति राव हैदरी ने रुहाना अली की भूमिका निभाई थी और तमाम दिग्गजों के बीच भी अपनी जगह और लाइमलाइट बरकरार रखी। इस फिल्म की कहानी एक पुलिसवाले दानिश के इर्द-गिर्द घूमती है, जो अपनी बेटी की हत्या करने वाले एक आतंकवादी से बदला लेने के मिशन पर है। इसी दौरान उसकी मुलाकात पंडित से होती है, जो अपनी बेटी के लिए शोक मना रहा है।

विज्ञापन
अगली फोटो गैलरी देखें

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all Entertainment news in Hindi related to bollywood, television, hollywood, movie reviews, etc. Stay updated with us for all breaking news from Entertainment and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed