{"_id":"684183bd60e698ac7f0c9cb5","slug":"pankaj-tripathi-and-aditi-rao-hydari-come-together-for-movie-parivarik-manuranjan-2025-06-05","type":"photo-gallery","status":"publish","title_hn":"Pankaj Tripathi: अदिति राव हैदरी के साथ पहली बार इस फिल्म में दिखेंगे पंकज त्रिपाठी, लखनऊ में शुरू हुई शूटिंग","category":{"title":"Entertainment","title_hn":"मनोरंजन","slug":"entertainment"}}
Pankaj Tripathi: अदिति राव हैदरी के साथ पहली बार इस फिल्म में दिखेंगे पंकज त्रिपाठी, लखनऊ में शुरू हुई शूटिंग
एंटरटेनमेंट डेस्क, अमर उजाला
Published by: कामेश द्विवेदी
Updated Thu, 05 Jun 2025 05:19 PM IST
सार
Pankaj Tripathi with Aditi Rao Hydari: बॉलीवुड अभिनेता पंकज त्रिपाठी अब अभिनेत्री अदिति राव हैदरी के साथ एक फिल्म में नजर आने वाले हैं, जिसकी घोषणा हो चुकी हैं और आज गुरुवार के दिन इसकी शूटिंग भी शुरू हो गई है।
विज्ञापन
1 of 4
पंकज त्रिपाठी और अदिति राव हैदरी
- फोटो : अमर उजाला ब्यूरो, मुंबई
सिनेमाई पर्दे के दिग्गज अभिनेता पंकज त्रिपाठी अब अभिनेत्री अदिति राव हैदरी के साथ पहली बार ऑन स्क्रीन पर नजर आने वाले हैं। इस फिल्म में हंसी, प्यार और नोंकझोंक का शानदार मिश्रण दिखने वाला है, जिसमें लखनऊ की तहजीब और संस्कृति की महक भी दिखेगी। आइए जानते हैं किस फिल्म में साथ दिखेंगे पंकज त्रिपाठी और अदिति राव हैदरी।
Trending Videos
2 of 4
पंकज त्रिपाठी और अदिति राव हैदरी
- फोटो : अमर उजाला ब्यूरो, मुंबई
क्या है अपकमिंग फिल्म का नाम?
पंकज त्रिपाठी और अदिति राव हैदरी अभिनीत इस आगामी फिल्म का नाम 'पारिवारिक मनुरंजन' है, जिसे भानुशाली स्टूडियो लिमिटेड और AAZ फिल्म्स के सहयोग से तैयार किया जाएगा। आज गुरुवार के दिन इस फिल्म की आधिकारिक रुप से लखनऊ में शूटिंग शुरू हो गई है। यह फिल्म रोमांस, संस्कृति, भाषा और खान-पान के शहर लखनऊ की पृष्ठभूमि पर आधारित होगी, जिसमें कॉमेडी का शानदार मिश्रण दिखेगा।
पंकज त्रिपाठी और अदिति राव हैदरी
- फोटो : अमर उजाला ब्यूरो, मुंबई
कलाकारों ने इस फिल्म को लेकर क्या कहा?
इस फिल्म के बारे में बात करते हुए पंकज त्रिपाठी ने कहा, ‘स्क्रिप्ट में कुछ ऐसा था जो बेहद आकर्षक और सरल था, इसलिए मैं मना नहीं कर सका। यह एक ऐसी कहानी है जो अपनी गर्मजोशी के साथ आपके अंदर समा जाती है। अदिति के साथ काम करने का यह मेरा पहला मौका है और मैंने हमेशा से ही उनके अभिनय कौशल की प्रशंसा की है।’ इसके अलावा अदिति राव हैदरी ने कहा, ‘जब मैंने स्क्रिप्ट पढ़ी, तो मैं मुस्कुराती रही। मेरे लिए इस ब्रह्मांड में ऐसी कहानी मिलना दुर्लभ है। पंकज सर के साथ काम करना एक शानदार अनुभव होन वाला है।’
4 of 4
पारिवारिक मनुरंजन की टीम
- फोटो : अमर उजाला ब्यूरो, मुंबई
फिल्म के बारे में
पंकज त्रिपाठी और अदिति राव हैदरी अभिनीत फिल्म 'पारिवारिक मनुरंजन' का निर्देशन वरुण वी. शर्मा द्वारा किया जाएगा। वहीं इस फिल्म को विनोद भानुशाली और हिमांशु मेहरा द्वारा निर्मित किया जा रहा है। इस फिल्म के लेखन की जिम्मेदारी बृजेंद्र काला और वरुण शर्मा ने संभाली है। इसके अलावा इसे भानुशाली स्टूडियो लिमिटेड और AAZ फिल्म्स के बैनर तले बनाया गया जा रहा है।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।