वरुण धवन और जान्हवी कपूर की फिल्म ‘सनी संस्कारी की तुलसी कुमारी’ ने रिलीज के बाद से दर्शकों के बीच हलचल तो मचाई, लेकिन बॉक्स ऑफिस पर इसका जादू उम्मीद के मुताबिक नहीं चला। 2 अक्टूबर 2025 को रिलीज हुई यह फिल्म अब अपने दूसरे हफ्ते में पहुंच चुकी है, मगर अभी तक 50 करोड़ रुपये का आंकड़ा भी नहीं छू पाई है।
{"_id":"68ebce50d21769ef6a052692","slug":"sunny-sanskari-ki-tulsi-kumari-box-office-collection-varun-dhawan-janhvi-kapoor-weekend-performance-2025-10-12","type":"photo-gallery","status":"publish","title_hn":"बजट के आंकड़े से भी कोसों दूर है वरुण-जान्हवी की फिल्म, जानें ‘सनी संस्कारी की तुलसी कुमारी’ का बॉक्स ऑफिस हाल","category":{"title":"Entertainment","title_hn":"मनोरंजन","slug":"entertainment"}}
बजट के आंकड़े से भी कोसों दूर है वरुण-जान्हवी की फिल्म, जानें ‘सनी संस्कारी की तुलसी कुमारी’ का बॉक्स ऑफिस हाल
एंटरटेनमेंट डेस्क, अमर उजाला
Published by: हिमांशु सोनी
Updated Sun, 12 Oct 2025 09:20 PM IST
सार
Sunny Sanskari Ki Tulsi Kumari Box Office Collection: वरुण धवन और जान्हवी कपूर की फिल्म सनी संस्कारी अभी तक अपने बजट जितनी भी कमाई नहीं कर पाई है। चलिए जानते हैं फिल्म के बॉक्स ऑफिस कलेक्शन के बारे में।
विज्ञापन
सनी संस्कारी की तुलसी कुमारी
- फोटो : अमर उजाला
सनी संस्कारी की तुलसी कुमारी
- फोटो : इंस्टाग्राम @varundvn
पहले हफ्ते में उम्मीदें, दूसरे हफ्ते में सुस्ती
फिल्म ने पहले दिन यानी गुरुवार को 9.25 करोड़ की ओपनिंग लेकर अच्छी शुरुआत की थी। लेकिन दूसरे दिन ही कलेक्शन गिरकर 5.5 करोड़ पर पहुंच गया। हालांकि वीकेंड में थोड़ी रफ्तार पकड़ी और शनिवार-रविवार को मिलाकर करीब ₹15 करोड़ का कारोबार किया। पहले हफ्ते के अंत तक कुल कमाई 41.1 करोड़ रही। लेकिन दूसरे हफ्ते में फिल्म की रफ्तार थम गई। शुक्रवार को सिर्फ 2.25 करोड़, शनिवार को 3.25 करोड़ और रविवार यानी 11वें दिन खबर लिखे जाने तक लगभग 2.32 करोड़ का कलेक्शन दर्ज किया गया। इस तरह फिल्म की कुल भारतीय कमाई 48.92 करोड़ नेट पर आकर ठहर गई है।
यह खबर भी पढ़ें: 500 करोड़ क्लब का किला भेदने की तरफ बढ़ी 'कांतारा चैप्टर 1', दूसरे रविवार भी काटी चांदी, जानिए टोटल कलेक्शन
फिल्म ने पहले दिन यानी गुरुवार को 9.25 करोड़ की ओपनिंग लेकर अच्छी शुरुआत की थी। लेकिन दूसरे दिन ही कलेक्शन गिरकर 5.5 करोड़ पर पहुंच गया। हालांकि वीकेंड में थोड़ी रफ्तार पकड़ी और शनिवार-रविवार को मिलाकर करीब ₹15 करोड़ का कारोबार किया। पहले हफ्ते के अंत तक कुल कमाई 41.1 करोड़ रही। लेकिन दूसरे हफ्ते में फिल्म की रफ्तार थम गई। शुक्रवार को सिर्फ 2.25 करोड़, शनिवार को 3.25 करोड़ और रविवार यानी 11वें दिन खबर लिखे जाने तक लगभग 2.32 करोड़ का कलेक्शन दर्ज किया गया। इस तरह फिल्म की कुल भारतीय कमाई 48.92 करोड़ नेट पर आकर ठहर गई है।
यह खबर भी पढ़ें: 500 करोड़ क्लब का किला भेदने की तरफ बढ़ी 'कांतारा चैप्टर 1', दूसरे रविवार भी काटी चांदी, जानिए टोटल कलेक्शन
विज्ञापन
विज्ञापन
सनी संस्कारी की तुलसी कुमारी ट्रेलर रिलीज
- फोटो : यूट्यूब- धर्मा प्रोडक्शन
‘सनी संस्कारी...’ अभी बजट से पीछे
सूत्रों के मुताबिक फिल्म का बजट करीब 60 करोड़ बताया जा रहा है। ऐसे में ‘सनी संस्कारी की तुलसी कुमारी’ अब भी अपने खर्च की भरपाई से लगभग 10 करोड़ रुपये पीछे है। दर्शकों में फिल्म को लेकर शुरुआती उत्साह तो दिखा, लेकिन कहानी और म्यूजिक दर्शकों को लंबे समय तक थिएटर तक खींचने में नाकाम रहे।
सूत्रों के मुताबिक फिल्म का बजट करीब 60 करोड़ बताया जा रहा है। ऐसे में ‘सनी संस्कारी की तुलसी कुमारी’ अब भी अपने खर्च की भरपाई से लगभग 10 करोड़ रुपये पीछे है। दर्शकों में फिल्म को लेकर शुरुआती उत्साह तो दिखा, लेकिन कहानी और म्यूजिक दर्शकों को लंबे समय तक थिएटर तक खींचने में नाकाम रहे।
सनी संस्कारी की तुलसी कुमारी
- फोटो : इंस्टाग्राम@janhvikapoor
‘कांतारा चैप्टर 1’ ने छीनी चमक
‘सनी संस्कारी की तुलसी कुमारी’ के साथ ही ऋषभ शेट्टी की फिल्म ‘कांतारा चैप्टर 1’ भी सिनेमाघरों में उतरी। दक्षिण भारतीय सिनेमा की इस भव्य प्रस्तुति ने हिंदी बेल्ट में भी जबरदस्त पकड़ बनाई है। रिपोर्ट्स के अनुसार, फिल्म ने अब तक 383.79 करोड़ नेट का आंकड़ा पार कर लिया है, जबकि हिंदी वर्जन में ही 100 करोड़ से ज्यादा की कमाई की है। कहानी, सिनेमैटिक अपील और वर्ड ऑफ माउथ के दम पर ‘कांतारा’ ने ‘सनी संस्कारी...’ के बॉक्स ऑफिस पर जबरदस्त असर डाला है।
‘सनी संस्कारी की तुलसी कुमारी’ के साथ ही ऋषभ शेट्टी की फिल्म ‘कांतारा चैप्टर 1’ भी सिनेमाघरों में उतरी। दक्षिण भारतीय सिनेमा की इस भव्य प्रस्तुति ने हिंदी बेल्ट में भी जबरदस्त पकड़ बनाई है। रिपोर्ट्स के अनुसार, फिल्म ने अब तक 383.79 करोड़ नेट का आंकड़ा पार कर लिया है, जबकि हिंदी वर्जन में ही 100 करोड़ से ज्यादा की कमाई की है। कहानी, सिनेमैटिक अपील और वर्ड ऑफ माउथ के दम पर ‘कांतारा’ ने ‘सनी संस्कारी...’ के बॉक्स ऑफिस पर जबरदस्त असर डाला है।
विज्ञापन
सनी संस्कारी की तुलसी कुमारी
- फोटो : एक्स
स्टारकास्ट और निर्देशन
फिल्म में वरुण धवन और जान्हवी कपूर की जोड़ी पहली बार साथ आई है। दोनों की ऑन-स्क्रीन केमिस्ट्री की सराहना हुई, पर स्क्रिप्ट की कमजोरी ने फिल्म को पीछे खींच लिया। इसके अलावा फिल्म में रोहित सराफ और सान्या मल्होत्रा भी अहम किरदारों में हैं। निर्देशन की जिम्मेदारी शशांक खेतान ने संभाली है, जो इससे पहले ‘हम्प्टी शर्मा की दुल्हनिया’ और ‘धड़क’ जैसी फिल्मों का निर्देशन कर चुके हैं।
फिल्म में वरुण धवन और जान्हवी कपूर की जोड़ी पहली बार साथ आई है। दोनों की ऑन-स्क्रीन केमिस्ट्री की सराहना हुई, पर स्क्रिप्ट की कमजोरी ने फिल्म को पीछे खींच लिया। इसके अलावा फिल्म में रोहित सराफ और सान्या मल्होत्रा भी अहम किरदारों में हैं। निर्देशन की जिम्मेदारी शशांक खेतान ने संभाली है, जो इससे पहले ‘हम्प्टी शर्मा की दुल्हनिया’ और ‘धड़क’ जैसी फिल्मों का निर्देशन कर चुके हैं।