Fashion For Summer: गर्मी के मौसम में जिस तरह से खान-पान का अच्छा ध्यान रखना चाहिए, ठीक उसी तरह से ही पहनावे पर भी ध्यान देना चाहिए। यदि आप इस मौसम में गलत कपड़े पहनेंगे तो आपकी त्वचा पर घमौरियों जैसी परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है। लेकिन अगर आप सही फैब्रिक के कपड़े पहनेंगे तो पसीने और गर्मी से होने वाली दिक्कतें आपके दूर रहेंगी।
यहां हम आपको उन फैब्रिक के बारे में बताने जा रहे हैं, जिन्हें गर्मी के मौसम में भूल से भी कैरी नहीं करना चाहिए, ताकि बच्चे से लेकर बड़े तक गर्मी में बिना किसी परेशानी के रह सकें।
{"_id":"681d9ffd4e3e3d409a0bc38b","slug":"avoid-these-fabric-during-summer-garmi-ke-mausam-me-in-fabric-ke-kapdon-nhin-pehnne-chahiye-2025-05-09","type":"photo-gallery","status":"publish","title_hn":"Fashion For Summer: गर्मी के मौसम में भूल से भी न पहनें इन फैब्रिक के कपड़े, वरना त्वचा पर होंगी घमौरियां","category":{"title":"Fashion","title_hn":"फैशन","slug":"fashion"}}
Fashion For Summer: गर्मी के मौसम में भूल से भी न पहनें इन फैब्रिक के कपड़े, वरना त्वचा पर होंगी घमौरियां
लाइफस्टाइल डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली Published by: श्रुति गौड़ Updated Fri, 09 May 2025 01:48 PM IST
सार
गर्मी के मौसम में सही कपड़ों का चयन करना बेहद जरूरी हो जाता है। ऐसे में हम आपको बताने जा रहे हैं कि गर्मी के मौसम में आपको किन फैब्रिक के कपड़े कैरी नहीं करने चाहिए।
विज्ञापन

गर्मी के मौसम में भूल से भी न पहनें इन फैब्रिक के कपड़े
- फोटो : Adobe stock

Trending Videos

पॉलिएस्टर
- फोटो : instagram
पॉलिएस्टर
ये एक ऐसा एक सिंथेटिक फैब्रिक होता है, जिसे बनाने में कई प्रकार के सिंथेटिक चीजों का इस्तेमाल किया जाता है। यदि आप इसे कैरी करेंगे तो इसकी वजह से आपके चेहरे पर चिपचिपाहट की वजह से घमौरियां हो सकती हैं। ऐसा इसलिए क्योंकि पॉलिएस्टर फैब्रिक के कपड़े हवा को शरीर तक पहुंचने नहीं देते हैं।
ये एक ऐसा एक सिंथेटिक फैब्रिक होता है, जिसे बनाने में कई प्रकार के सिंथेटिक चीजों का इस्तेमाल किया जाता है। यदि आप इसे कैरी करेंगे तो इसकी वजह से आपके चेहरे पर चिपचिपाहट की वजह से घमौरियां हो सकती हैं। ऐसा इसलिए क्योंकि पॉलिएस्टर फैब्रिक के कपड़े हवा को शरीर तक पहुंचने नहीं देते हैं।
विज्ञापन
विज्ञापन

नायलॉन
- फोटो : instagram
नायलॉन
बात करें नायलॉन फैब्रिक की तो ये फैब्रिक की तो ये फैब्रिक भी पसीना रोकता है और हवा का संचार नहीं होने देता। इसे पहनने से शरीर में गर्मी फंस जाती है, जो रैशेज और खुजली को बढ़ावा देती है। कई बार तो खुजली इतनी बढ़ जाती है कि डॉक्टर तक के पास जाना पड़ जाता है।
बात करें नायलॉन फैब्रिक की तो ये फैब्रिक की तो ये फैब्रिक भी पसीना रोकता है और हवा का संचार नहीं होने देता। इसे पहनने से शरीर में गर्मी फंस जाती है, जो रैशेज और खुजली को बढ़ावा देती है। कई बार तो खुजली इतनी बढ़ जाती है कि डॉक्टर तक के पास जाना पड़ जाता है।

रेयान
- फोटो : instagram
रेयान
ये कपड़ा भले ही देखने में काफी हल्का होता है, लेकिन ये भी हवा को आस-पास नहीं होने देता। जिस वजह से स्किन से संबंधी परेशानियां जन्म लेने लगती हैं। ये फैब्रिक सिंथेटिक होता है, जिस वजह से गर्मी में यह भी घमौरियों की वजह बन सकता है।
ये कपड़ा भले ही देखने में काफी हल्का होता है, लेकिन ये भी हवा को आस-पास नहीं होने देता। जिस वजह से स्किन से संबंधी परेशानियां जन्म लेने लगती हैं। ये फैब्रिक सिंथेटिक होता है, जिस वजह से गर्मी में यह भी घमौरियों की वजह बन सकता है।
विज्ञापन

लेदर
- फोटो : Adobe stock
लेदर
गर्मी से मौसम में कभी भी भूलकर लेदर के कपड़े तो न ही पहनें। ये आपकी शरीर में कई परेशानियां पैदा कर देंगे। इसकी वजह से आपकी त्वचा पर खुजली की समस्या पैदा हो सकती है। लेदर की वजह से घमौरियां होना तो बेहद ही आम बात है।
गर्मी से मौसम में कभी भी भूलकर लेदर के कपड़े तो न ही पहनें। ये आपकी शरीर में कई परेशानियां पैदा कर देंगे। इसकी वजह से आपकी त्वचा पर खुजली की समस्या पैदा हो सकती है। लेदर की वजह से घमौरियां होना तो बेहद ही आम बात है।