Follow Skin care Routine For Glowing Skin For Karwa Chauth: करवा चौथ का ये व्रत न सिर्फ श्रद्धा और प्यार का प्रतीक है, बल्कि ये दिन हर सुहागन के लिए बेहद खास होता है। इस दिन हर महिला चाहती है कि वो सबसे खूबसूरत और खास दिखे लेकिन ध्यान रखें ग्लोइंग स्किन सिर्फ मेकअप से नहीं मिलती, बल्कि इसके लिए जरूरी होता है एक सही स्किन केयर रुटीन, जो आपकी त्वचा को अंदर से निखारे और तरोताजा बनाए।
अगर आप भी करवा चौथ पर बिना ज्यादा मेकअप के नेचुरल ग्लो चाहती हैं, तो कुछ सिंपल लेकिन असरदार स्टेप्स को रोजमर्रा की जिंदगी में शामिल करें। इस लेख में हम आपके लिए लाए हैं एक पूरा स्किन केयर प्लान, जिसे आप अभी से फॉलो करके अपनी त्वचा को स्पेशल दिन के लिए पूरी तरह तैयार कर सकती हैं।
Ravi
2 of 7
हर स्किन की सफाई है जरूरी
- फोटो : Adobe stock
हर स्किन की सफाई है जरूरी
करवा चौथ पर यदि आपको दमकता चेहरा चाहिए तो सबसे पहले ये बात गांठ बांध लें कि त्वचा की सफाई सबसे ज्यादा जरूरी है। इसके लिए हर रोज दिन में दो बार किसी माइल्ड फेसवॉश की मदद से चेहरे को साफ करें। इसके लिए आप अपनी स्किन टाइप के हिसाब से नीम, एलोवेरा या हल्दी बेस्ड फेसवॉश का चयन कर सकती हैं।
3 of 7
चेहरे को रखें हाइड्रेट
- फोटो : Adobe stock
चेहरे को रखें हाइड्रेट
चेहरे की सफाई के साथ-साथ इस बात का भी ध्यान रखना है कि कहीं स्किन डिहाइड्रेट न हो जाए। इसके लिए चेहरा धोने के तुरंत बाद टोनर का गुलाब जल का इस्तेमाल करें। अब स्किन टाइप के हिसाब से ही मॉइश्चराइजर लगाएं।
4 of 7
सनस्क्रीन को बना लें दोस्त
- फोटो : Adobe stock
सनस्क्रीन को बना लें दोस्त
ये सबसे जरूरी नियम है। कभी भी ये न सोचें कि अब तो धूप इतनी तेज नहीं है तो बिना सनस्क्रीन के काम चल सकता है। ध्यान रखें कि सनस्क्रीन ही आपको धूप की हानिकारक किरणों से बचाकर रखेगी। इसलिए हर तीन से चार घंटे पर 50 एसपीएफ वाली सनस्क्रीन का इस्तेमाल करें।
5 of 7
हफ्ते में दो बार स्क्रब
- फोटो : Adobe stock
हफ्ते में दो बार स्क्रब
अभी से लेकर करवा चौथ तक आप कम से कम 6 बार अपने चेहरे को एक्सफोलिएट कर सकती हैं। इससे आपकी डेड स्किन निकल जाएगी, जिससे आपका चेहरा चमकेगा और उसका कालापन भी खत्म हो जाएगा। इसलिए हफ्ते में दो बार स्क्रब का इस्तेमाल करें।