
{"_id":"68ca81505805a9b44e0ca54f","slug":"common-myths-and-facts-about-oily-scalp-in-hindi-disprj-2025-09-17","type":"photo-gallery","status":"publish","title_hn":"Oily Scalp: 'ऑयली स्कैल्प वाले लोगों को तेल नहीं लगाना चाहिए', ऐसी ही 5 अफवाहों की सच्चाई जानकर होगी हैरानी","category":{"title":"Beauty tips","title_hn":"ब्यूटी टिप्स","slug":"beauty-tips"}}
Oily Scalp: 'ऑयली स्कैल्प वाले लोगों को तेल नहीं लगाना चाहिए', ऐसी ही 5 अफवाहों की सच्चाई जानकर होगी हैरानी
लाइफस्टाइल डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली
Published by: श्रुति गौड़
Updated Wed, 17 Sep 2025 03:26 PM IST
सार
Common Myths And Facts About Oily Scalp: जिन लोगों की स्कैल्प तैलीय या फिर ऑयली होती है, उनके लिए ये खबर बेहद काम की है।
विज्ञापन

'ऑयली स्कैल्प वाले लोगों को तेल नहीं लगाना चाहिए', ऐसी ही 5 अफवाहों की सच्चाई जानकर होगी हैरानी
- फोटो : Adobe stock
Common Myths And Facts About Oily Scalp: जिन लोगों की स्कैल्प तैलीय या ऑयली होती है, उन्हें अक्सर कई तरह की गलतफहमियों और मिथकों का सामना करना पड़ता है। ऑयली स्कैल्प एक नेचुरल बॉडी प्रोसेस है, जो स्कैल्प को नमी और पोषण देता है। हालांकि, इसकी सही देखभाल न होने पर ये कई बार बालों की समस्याओं जैसे डैंड्रफ, खुजली और हेयर फॉल का कारण बन सकता है।


ऑयली स्कैल्प का मतलब है कि बाल गंदे हैं
- फोटो : Adobe stock
1. मिथ्या- ऑयली स्कैल्प का मतलब है कि बाल गंदे हैं
सच्चाई- ये काफी कॉमन मिथ्या है। लोगों को अक्सर लगता है कि अगर स्कैल्प ऑयली है तो मतलब स्कैल्प पर गंदगी जमा है। जबकि स्कैल्प का ऑयली होना एक नेचुरल प्रक्रिया है, जिससे स्कैल्प खुद को मॉइस्चराइज करता है। ये गंदगी का संकेत नहीं है। आपको कई बार बाल धोने के तुरंत बाद भी अपनी स्कैल्प ऑयली ही लगेगी।
सच्चाई- ये काफी कॉमन मिथ्या है। लोगों को अक्सर लगता है कि अगर स्कैल्प ऑयली है तो मतलब स्कैल्प पर गंदगी जमा है। जबकि स्कैल्प का ऑयली होना एक नेचुरल प्रक्रिया है, जिससे स्कैल्प खुद को मॉइस्चराइज करता है। ये गंदगी का संकेत नहीं है। आपको कई बार बाल धोने के तुरंत बाद भी अपनी स्कैल्प ऑयली ही लगेगी।
विज्ञापन
विज्ञापन

हर दिन शैंपू है जरूरी
- फोटो : Adobe stock
2. मिथ्या - हर दिन शैंपू है जरूरी
सच्चाई- ये गलती भूल से भी न करें। भले ही आपकी स्कैल्प कितनी भी ऑयली क्यों न हो, हर दिन बाल धोएंगे तो बालों का झड़ना कोई रोक नहीं पाए। ऑयली स्कैल्प वाले लोगों के लिए हफ्ते में चार बार हेयर वॉश काफी होता है।
सच्चाई- ये गलती भूल से भी न करें। भले ही आपकी स्कैल्प कितनी भी ऑयली क्यों न हो, हर दिन बाल धोएंगे तो बालों का झड़ना कोई रोक नहीं पाए। ऑयली स्कैल्प वाले लोगों के लिए हफ्ते में चार बार हेयर वॉश काफी होता है।

ऑयली स्कैल्प वालों को तेल नहीं लगाना चाहिए
- फोटो : Adobe stock
3. मिथ्या - ऑयली स्कैल्प वालों को तेल नहीं लगाना चाहिए
सच्चाई- ये तो आपने हर किसी के मुंह से सुना होगा, कि अगर आपकी स्कैल्प ऑयली है तो हेयर ऑयल से दूरी बना लें। जबकि सच्चाई कुछ और ही है। दरअसल, सही मात्रा में और सही तेल से मसाज करने से स्कैल्प हेल्दी रहता है। लेकिन हां याद रखें कि जरूरत से ज्यादा और बार-बार तेल लगाने से दिक्कत होती है।
सच्चाई- ये तो आपने हर किसी के मुंह से सुना होगा, कि अगर आपकी स्कैल्प ऑयली है तो हेयर ऑयल से दूरी बना लें। जबकि सच्चाई कुछ और ही है। दरअसल, सही मात्रा में और सही तेल से मसाज करने से स्कैल्प हेल्दी रहता है। लेकिन हां याद रखें कि जरूरत से ज्यादा और बार-बार तेल लगाने से दिक्कत होती है।
विज्ञापन

ऑयली स्कैल्प से बाल नहीं झड़ते
- फोटो : freepik
4. मिथ्या -ऑयली स्कैल्प से बाल नहीं झड़ते
सच्चाई- ये भी एक मिथ्या ही है कि बाल सिर्फ उन लोगों के झड़ते हैं, जिसकी स्कैल्प ड्राई होती है। जबकि हकीकत में जरूरत से ज़्यादा ऑयल जमा होना पोर्स को ब्लॉक कर सकता है, जिससे हेयर फॉल हो सकता है।
सच्चाई- ये भी एक मिथ्या ही है कि बाल सिर्फ उन लोगों के झड़ते हैं, जिसकी स्कैल्प ड्राई होती है। जबकि हकीकत में जरूरत से ज़्यादा ऑयल जमा होना पोर्स को ब्लॉक कर सकता है, जिससे हेयर फॉल हो सकता है।