सब्सक्राइब करें

आज के मजेदार जोक्स: पत्नी- मायके में पैर रखते ही 16 उम्र वाली फिलिंग आ जाती है, पति ने दिया गजब का जवाब

फीचर डेस्क, अमर उजाला Published by: सोनिया चौहान Updated Sat, 06 Sep 2025 11:07 AM IST
सार

Comedy Jokes: सेहत के लिए हंसना बेहद फायदेमंद होता है। आज कल की भागदौड़ भरी जिंदगी में तनाव से बचना बहुत जरूरी है। ऐसे में जोक्स और चुटकुले माहौल को खुशनुमा बनाने में मददगार साबित होते हैं।

विज्ञापन
Comedy Jokes husband wife funny jokes in hindi pati patni desi chutkule aaj ke majedar jokes
वायरल चुटकुले - फोटो : freepik

Funny Jokes In Hindi: हम सभी को हर दिन नियमित रूप से हंसना चाहिए। हंसने के एक नहीं, बल्कि कई फायदे हैं। अगर आप खुलकर हंसते हैं, तो मानसिक तनाव की वजह से होने वाली गंभीर बीमारियों से बच सकते हैं, क्योंकि हंसी एक दवा की तरह है। आप समय निकालकर दिन में कभी भी हंस सकते हैं। ऐसे मे आज हम आपको हंसाने के लिए लेकर आए कुछ फनी जोक्स (Jokes in Hindi) और मजेदार चुटकुले (Funny Chutkule in Hindi), जिन्हें पढ़ने के बाद आप अपनी हंसी नहीं रोक पाएंगे। तो आइए चलते हैं हंसने और हंसाने के सफर पर.....

loader


पति- तुम मायके जाती हो तो कैसा महसूस करती हो?
पत्नी- हम औरतों की उम्र 45 वाली क्यों न हो, 
मायके में पैर रखते ही 16 की उम्र वाली फिलिंग आ जाती है
पति- अच्छा
पत्नी- तुम बताओ, तुम्हें ऐसी 16 की उम्र वाली फिलिंग कब आती है? 
पति- बस, हमारा भी वही है, जब तम मायके जाती हो.....

Trending Videos
Comedy Jokes husband wife funny jokes in hindi pati patni desi chutkule aaj ke majedar jokes
जोक्स इन हिंदी - फोटो : अमर उजाला
डॉक्टर- इंजेक्शन लिखा था, क्यों नहीं खरीदा? 

मरीज- शनिवार को सुई नहीं खरीदते, शनिदेव नाराज हो जाएंगे
डॉक्टर- खरीद लो, वरना यमराज नाराज हो जाएंगे.....

डॉक्टर (पति से)- आपकी बीवी अब सिर्फ दो दिन की मेहमान है, आई एम सॉरी
पति- इसमें सॉरी की क्या बात है डॉक्टर साहब,
निकाल लेंगे ये दो दिन भी जैसे-तैसे.... 

विज्ञापन
विज्ञापन
Comedy Jokes husband wife funny jokes in hindi pati patni desi chutkule aaj ke majedar jokes
मजेदार फनी जोक्स - फोटो : freepik
रमेश- ये क्या हुआ, तुझे इतनी चोट कैसे लगी?
सुरेश- मेरी बीवी ने मेरी पिटाई कर दी
रमेश- क्यों, ऐसा क्या कर दिया तुमने?
सुरेश- आज मेरी पत्नी के माता-पिता अचानक बिना बताए घर पर आ गए
रमेश- तो फिर क्या हुआ
सुरेश- पत्नी ने कहा कि बाहर जाकर उनके लिए कुछ ले आओ
रमेश- फिर?
सुरेश- तो मैं उनके जाने के लिए टैक्सी ले आया.....
 

Jokes: साली- मुझे वो वाला फोन चाहिए जो सेब थोड़ा सा खाया होता है, जीजा का जवाब पढ़कर पेट पकड़कर हंसेंगे आप

Comedy Jokes husband wife funny jokes in hindi pati patni desi chutkule aaj ke majedar jokes
जोक्स का पिटारा - फोटो : freepik
गधा (कुत्ते से)- यार मेरा मालिक मुझे बहुत पीटता है
कुत्ता- तुम भाग क्यों नहीं जाते फिर?
गधा- क्या बताऊं यार, मालिक की खूबसूरत लड़की जब पढ़ाई नहीं करती,
तो वो कहता है कि 'तेरी शादी किसी गधे से कर दूंगा'
बस इसी उम्मीद में रुका हुआ हूं......

पत्नी- सुनो जी, सर्कस देखने चले?

पति- नहीं मैं बिजी हूं
पत्नी- मैने सुना है, सर्कस में लड़कियां ग्लैमरस ड्रेस पहन कर 
शेर की सवारी कर रही हैं
पति- तुम भी बहुत ज़िद्दी हो, हर बात जिद करके मनवा ही लेती हो
चलो सर्कस देखने लगते हैं....

विज्ञापन
Comedy Jokes husband wife funny jokes in hindi pati patni desi chutkule aaj ke majedar jokes
फनी चुटकुले - फोटो : freepik
एक खूबसूरत सेक्रेटरी गुस्से में गालियां देते हुए बॉस के केबिन से बाहर निकली
साथ की एक साथी ने पूछा- क्यों भड़क रही हो? 
सेक्रेटरी- क्या बताऊ यार? बॉस पूछ रहा था कि शाम को फ्री हो,
मेरे हां कहने पर उसने मुझे  60 पेज का असाइनमेंट टाइप करने को दे दिया....


(डिस्क्लेमर- इस कैटिगरी में लगाए गए जोक्स और चुटकुले वॉट्सऐप व अन्य सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर वायरल कंटेंट से लिए गए हैं। इनका मकसद सिर्फ लोगों को हंसाना है। हमारा उद्देश्य किसी जाति, धर्म, मत, नस्ल, रंग या लिंग के आधार पर किसी का उपहास उड़ाना या उसे नीचा दिखाना या किसी पर टीका-टिप्पणी करना बिल्कुल नहीं है)
विज्ञापन
अगली फोटो गैलरी देखें
विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed