Desi Jokes: हंसना-हंसाना सेहत के लिए बेहद फायदेमंद होता है। हमारी खिलखिलाहट में छिपी खुशहाली सेहत के लिए इतनी जरूरी है कि इसके फायदे जानने के बाद आप हर समय हंसना चाहेंगे। हंसने से शरीर में ब्लड सर्कुलेशन बेहतर तरीके से होता है और ब्लड प्रेशर नॉर्मल रहता है। इससे दिल की जानलेवा बीमारियों का खतरा काफी कम हो जाता है। इसीलिए हम आपको हंसाने के लिए कुछ मजेदार जोक्स लेकर आए हैं जिन्हें पढ़कर आप हंस हंसकर लोटपो हो जाएंगे।
Desi Jokes: पत्नी- तुम मुझे सोते हुए गाली दे रहे थे, जवाब देने के बाद पति की तीन दिन से गायब है नींद
Desi Jokes: हेल्थ एक्सपर्ट्स और योग गुरु भी लोगों स्वस्थ रहने के लिए हंसने की सलाह देते हैं। इसीलिए हम आपको हंसाने के लिए कुछ मजेदार जोक्स लेकर आए हैं जिन्हें पढ़ने के बाद आप अपनी हंसी नहीं रोक पाएंगे।
बेटा- मां मैं एक दिन बहुत बड़ा आदमी बनूंगा।
मां- फिर क्या करोगे?
बेटा- आपकी झोली खुशियों से भर दूंगा।
मां- पहले ये बोतलें भरकर फ्रिज में रख नालायक।
महिला डॉक्टर- जब तुम परेशान होते हो तो क्या करते हो?
पप्पू- जी मंदिर चला जाता हूं
महिला डॉक्टर- बहुत अच्छा करते हो, ध्यान लगाते हो न वहां?
पप्पू- जी नहीं, लोगों के जूते चप्पल मिक्स कर देता हूं,
फिर उन लोगों को परेशान होते हुए देखता हूं।
Jokes in Hindi: टीचर- तुमने कभी कोई अच्छा, नेक काम किया है? छात्र का जवाब सुनकर हुआ हैरान
सोनू- यार तुम स्कूल क्यों नहीं जातो हो
मोनू- अरे भाई जाता तो हूं लेकिन लोग मुझे मार के बाहर फेंक देते हैं
सोनू- ऐसा क्यों भाई? कौन से स्कूल जाते हो?
मोनू- कन्या विद्यालय
Funny Jokes: गर्लफ्रेंड- ऐसा क्या देख लिया कि मुझसे रिश्ता तोड़ रहे हो, बॉयफ्रेंड का जवाब सुनते ही दे दनादन
घर के बाहर पति काफी देर से इंतजार कर रहा था।
पति- अरे और कितनी देर लगाओगी?
पत्नी- चिल्ला क्यों रहे हो? आधे घंटे से कह रही हूं कि पांच मिनट में आ रही हूं। समझ में नहीं आता है क्या?
(डिस्क्लेमर- इस कैटिगरी में लगाए गए जोक्स और चुटकुले वॉट्सऐप व अन्य सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर वायरल कंटेंट से लिए गए हैं। इनका मकसद सिर्फ लोगों को हंसाना है। हमारा उद्देश्य किसी जाति, धर्म, मत, नस्ल, रंग या लिंग के आधार पर किसी का उपहास उड़ाना या उसे नीचा दिखाना या किसी पर टीका-टिप्पणी करना बिल्कुल नहीं है)