सब्सक्राइब करें

Funny Chutkule: पत्नी की बात सुनकर पति के उड़ गए होश, पढ़िए वायरल जोक्स

फीचर डेस्क, अमर उजाला Published by: धर्मेंद्र सिंह Updated Thu, 31 Jul 2025 05:32 PM IST
सार

Funny Chutkule in Hindi: पलटू-दुकानदार के मजेदार जोक्स के साथ ही आज जोक्स के इस खजाने में पति-पत्नी और मैडम-नौकर के भी चुटकुले हैं। इन चटपटे चुटकुलों (Majedar Jokes in Hindi) को पढ़कर आप अपनी हंसी रोक नहीं पाएंगे।

विज्ञापन
Funny Chutkule funniest jokes husband wife jokes in Hindi
वायरल फनी जोक्स - फोटो : freepik

Funny Chutkule in Hindi: पलटू-दुकानदार के मजेदार जोक्स के साथ ही आज जोक्स के इस खजाने में पति-पत्नी और मैडम-नौकर के भी चुटकुले हैं। इन चटपटे चुटकुलों (Majedar Jokes in Hindi) को पढ़कर आप अपनी हंसी रोक नहीं पाएंगे। यह मजेदार जोक्स ट्रेंडिंग भी हैं, जो आपको हंसा हंसाकर लोटपोट कर देंगे। वैसे भी सेहत के लिए हंसना फायदेमंद माना जाता है। चढ़िए फिर पढ़ते हैं और हंसते हैं...

loader


पति शाम को बहुत उदास होकर घर लौटा
पत्नी- क्या हुआ जी...?
पति- आज हमारे ऑफिस की बिल्डिंग गिर गई और सारे लोग मर गए...!
पत्नी- तो आप कैसे बचे...?
पति- मैं सिगरेट पीने बाहर गया हुआ था...!
पत्नी- चलो शुक्र है भगवान का...!
थोड़ी देर में ही टीवी पर खबर आने लगी कि सरकार ने सभी मृतकों के परिवार वालों को 1-1 करोड़ रुपये देने का फैसला किया है...!
पत्नी गुस्से में- ना जाने तुम्हारी ये सिगरेट की आदत कब छूटेगी...?
 

Trending Videos
Funny Chutkule funniest jokes husband wife jokes in Hindi
फनी जोक्स - फोटो : freepik

पलटू- अंकल, मुझे पीएचडी की डिग्री मिल गई है, अब आप मेरा उधारी वाला खाता निकालो।
दुकानदार- अरे बहुत अच्छा, आज सारा हिसाब चुकता करोगे क्या?
पलटू- नहीं अंकल, बस खाते में मेरे नाम के आगे डॉक्टर लगा दो।
पलटू-  की बात सुनकर दुकानदार ने लट्ठ उठाकर उसको जमकर कूटा।
 

विज्ञापन
विज्ञापन
Funny Chutkule funniest jokes husband wife jokes in Hindi
वायरल फनी जोक्स - फोटो : freepik

पत्नी- सूजी के हलवे में चीनी कम है...!
पति- लेकिन ये तो उपमा बनाया था मैंने...!
पत्नी- अच्छा, फिर नमक ज्यादा है उपमा में...!
पति बेहोश...!

Hindi Jokes: सास और बहू की बातें सुनकर नहीं रुकेगी हंसी, पढ़िए मजेदार चुटकुले

Funny Chutkule funniest jokes husband wife jokes in Hindi
धमाकेदार जोक्स - फोटो : freepik

एक बुढ़िया अम्मा को एक भिखारी मंदिर के बाहर मिला...
भिखारी - भगवान के नाम पर कुछ दे दो मां जी,
चार दिन से कुछ नहीं खाया।
बुढ़िया 500 का नोट निकालते हुए बोली- 400 खुले हैं?
भिखारी- हां हैं मां जी
बुढ़िया- तो उससे कुछ लेकर खा लेना...

Comedy Jokes: पप्पू से डॉक्टर- तुमने आने में देर कर दी, फिर जो हुआ जानकर हंस हंसकर हो जाएंगे लोटपोट

विज्ञापन
Funny Chutkule funniest jokes husband wife jokes in Hindi
वायरल फनी जोक्स - फोटो : freepik

पति बादाम खा रहा था...
बीवी बोली- मुझे भी टेस्ट कराओ...!
पति ने एक बादाम बीवी को दे दिया
बीवी- बस एक...?
पति- हां, बाकी सबका भी ऐसा ही टेस्ट है...!

(डिस्क्लेमर- इस कैटिगरी में लगाए गए जोक्स और चुटकुले वॉट्सऐप व अन्य सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर वायरल कंटेंट से लिए गए हैं। इनका मकसद सिर्फ लोगों को हंसाना है। हमारा उद्देश्य किसी जाति, धर्म, मत, नस्ल, रंग या लिंग के आधार पर किसी का उपहास उड़ाना या उसे नीचा दिखाना या किसी पर टीका-टिप्पणी करना बिल्कुल नहीं है)

विज्ञापन
अगली फोटो गैलरी देखें
विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed