{"_id":"68b534a69c72986174065380","slug":"funny-chutkule-in-hindi-girlfriend-boyfriend-hindi-jokes-aaj-ke-majedar-jokes-2025-09-01","type":"photo-gallery","status":"publish","title_hn":"आज के मजेदार जोक्स: मैंने पूछा चांद से देखा है कहीं मेरे यार सा हसीं, फिर जो हुआ पढ़कर नहीं रुकेगी हंसी","category":{"title":"Humour","title_hn":"हंसी-ठट्ठा","slug":"humour"}}
आज के मजेदार जोक्स: मैंने पूछा चांद से देखा है कहीं मेरे यार सा हसीं, फिर जो हुआ पढ़कर नहीं रुकेगी हंसी
फीचर डेस्क, अमर उजाला
Published by: सोनिया चौहान
Updated Mon, 01 Sep 2025 11:48 AM IST
सार
Jokes In Hindi: हंसना-मुस्कुराना हर किसी के लिए फायदेमंद होता है। अगर आप प्रसन्न रहते हैं, तो तरोताजा और स्वस्थ महसूस करते हैं। हंसी इंसान को मानसिक तनाव और गंभीर बीमारियों से भी बचाती है।
Hindi Chutkule: हेथ्स एक्सपर्ट्स का मानना है कि सुखमय जीवन जीने और सेहतमंद रहने के लिए हंसना बहुत जरूरी है। हालांकि, आज की भागदौड़ भरी जिंदगी में हम इतना व्यस्त हो गए हैं कि हंसना तक भूल गए हैं। इसकी वजह से बेहद कम उम्र में तनाव का शिकार हो रहे हैं। तनाव से बचने के लिए हर दिन नियमित रूप से हंसना चाहिए। इसलिए हम आपको हंसाने के लिए लेकर आए हैं कुछ ऐसे मजेदार जोक्स (Majedar Chutkule in Hindi), जिन्हें पढ़ने के बाद आप हंस हंसकर लोटपोट हो जाएंगे। तो आइए शुरू करते हैं हंसने और हंसाने का सिलसिला.....
मैंने पूछा चांद से देखा है कहीं मेरे यार सा हसीं,
चांद ने कहा- इश्क में अंधा तू है, मैं नहीं.....
चांद ने लड़कियों पर गुस्सा करते हुए कहा-
जब लड़कियां कुंवारी होती हैं, तो चांद में अपना होने वाला पति देखती हैं
और जब शादी हो जाती है, तो अपने बच्चों से कहती है-
वो देखो चंदा मामा....
Trending Videos
2 of 5
फनी जोक्स
- फोटो : freepik
एक औरत पंडित जी के पास गयी
औरत- पंडित जी मेरा पति घर आते ही मुझे बहुत मारता-पीटता है
पंडित जी- ये लो ताबीज, जैसे ही पति घर आए इसे दांतों के नीचे दबा लेना
7 दिन बाद औरत पंडित जी के पास दोबारा आयी और बोली-
पंडित जी ताबीज का बड़ा फायदा हुआ, अब मेरा पति मुझे मारता-पीटता नहीं
पंडित जी- फायदा ताबीज से नहीं बल्कि जुबान बंद रखने से हुआ है.....
विज्ञापन
विज्ञापन
3 of 5
गर्लफ्रेंड बॉयफ्रेंड चुटकुले
- फोटो : freepik
बॉयफ्रेंड (गर्लफ्रेंड से)- पता है, असली गर्लफ्रेंड क्या होती है?
गर्लफ्रेंड- क्या होती है?
बॉयफ्रेंड- जो अपनी किडनी बेचकर अपने बॉयफ्रेंड को iPhone X दिलाये
और बाद में कहे बाबू और कुछ चाहिए?
अभी एक किडनी और बाकी है.....
देवर- भाभी वो लड़की कब से भैया को ही देख रही है,
भाभी- मैं भी तो देखूं तेरे भैया कब तक तोंद को अंदर करके खड़े रहते हैं....
अभी छत की 3-4 सीढ़ियां चढ़ा ही था कि
भाभी बोली- कहां जा रहे हो देवर जी?
देवर- छत पर चिड़िया को दाने डालने जा रहा हूं
भाभी- तुम्हारी चिड़िया सात दिन के लिए अपनी बहन के घर गई है...
विज्ञापन
5 of 5
वायरल फनी जोक्स
- फोटो : freepik
सुरेश शराब पीकर नंबर डायल करता है, तभी लड़की की आवाज आती है
कॉल करने के लिए आपके पास पर्याप्त बैलेंस नहीं है, कृपया रिचार्ज करवाएं
सुरेश- बस जानेमन तुमसे बात हो जाती है ये ही काफी है मेरे लिए.....
(डिस्क्लेमर- इस कैटिगरी में लगाए गए जोक्स और चुटकुले वॉट्सऐप व अन्य सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर वायरल कंटेंट से लिए गए हैं। इनका मकसद सिर्फ लोगों को हंसाना है। हमारा उद्देश्य किसी जाति, धर्म, मत, नस्ल, रंग या लिंग के आधार पर किसी का उपहास उड़ाना या उसे नीचा दिखाना या किसी पर टीका-टिप्पणी करना बिल्कुल नहीं है)
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।