Funny Jokes In Hindi: हंसने से इंसान का मन प्रसन्न रहता है। इसके साथ ही वह दिल की कई बीमारियों से बचा रहता है। यही वजह है कि लोगों को नियमित रूप से हर दिन हंसने की सलाह दी जाती है। अगर आपको लगता है कि आपके पास हंसने की कोई वजह नहीं तो, आप जोक्स (Jokes) और चुटकुले (Chutkule) पढ़कर हंस सकते हैं। इसलिए हम आपको हंसाने के लिए कुछ वायरल जोक्स लेकर आए हैं, जिन्हें पढ़कर आप हंस सकते हैं।
लड़की- मुझसे शादी करोगे
लड़का- मैं तुम्हारे साथ शादी नहीं कर सकता
घर वाले नहीं मान रहे हैं
लड़की- तुम्हारे घर मैं कौन-कौन हैं?
लड़का- एक पत्नी और दो बच्चे.....
एक लड़का बस में खड़ा था
ब्रेक लगा तो एक लड़की पर जा गिरा
लड़की- बद्तमीज क्या कर रहे हो
लड़का- आईटीआई और आप?
{"_id":"681a0d2b4e78367e2e0c2f49","slug":"funny-jokes-in-hindi-girlfriend-boyfriend-funny-chutkule-ladka-ladki-viral-jokes-in-hindi-2025-05-06","type":"photo-gallery","status":"publish","title_hn":"Funny Jokes: लड़की- मुझसे शादी करोगे, लड़के का जवाब पढ़कर कंट्रोल नहीं होगी आपकी हंसी","category":{"title":"Humour","title_hn":"हंसी-ठट्ठा","slug":"humour"}}
Funny Jokes: लड़की- मुझसे शादी करोगे, लड़के का जवाब पढ़कर कंट्रोल नहीं होगी आपकी हंसी
फीचर डेस्क, अमर उजाला Published by: सोनिया चौहान Updated Tue, 06 May 2025 06:53 PM IST
सार
Hindi Jokes: आजकल की भागदौड़ भरी जिंदगी में लोगों के पास खुद के लिए भी समय नहीं है। ऐसे में खुद का ख्याल रखना भी मुश्किल हो जाता है। स्वस्थ रहने के लिए हंसी-खुशी से रहना बहुत जरूरी है।
विज्ञापन

वायरल चुटकुले
- फोटो : freepik

Trending Videos

वायरल फनी जोक्स
- फोटो : freepik
पत्नी में वो शक्ति है,
जिसके घूरने मात्र से ही, लौकी की सब्जी में पनीर का स्वाद आने लगता है......
उसने मुझसे पूछा- चाहोगे मुझे कब तक?
मैंने भी कह दिया- मेरी पत्नी को पता ना चले तब तक.....
जिसके घूरने मात्र से ही, लौकी की सब्जी में पनीर का स्वाद आने लगता है......
उसने मुझसे पूछा- चाहोगे मुझे कब तक?
मैंने भी कह दिया- मेरी पत्नी को पता ना चले तब तक.....
विज्ञापन
विज्ञापन

वायरल फनी जोक्स
- फोटो : freepik
मास्टर (चिंटू से)- 'संगठन में ही शक्ति है' का एक अच्छा सा उदाहरण दो
चिंटू- जेब में एक बीड़ी हो तो टूट जाती है और पूरा बंडल हो तो नहीं टूटता
मास्टर जी बेहोश....
चिंटू- जेब में एक बीड़ी हो तो टूट जाती है और पूरा बंडल हो तो नहीं टूटता
मास्टर जी बेहोश....

मजेदार जोक्स
- फोटो : freepik
यूपी रोडवेज की बस में कंडक्टर को देखकर यात्री ने कहा
भाई बीड़ी पी सकूं सूं कै?
कंडक्टर- टिकट ले राखी है?
यात्री- हां ले राखी है
कंडक्टर- फेर चाहे तो सल्फास खा ले, मेरे को क्या लेना-देना......
भाई बीड़ी पी सकूं सूं कै?
कंडक्टर- टिकट ले राखी है?
यात्री- हां ले राखी है
कंडक्टर- फेर चाहे तो सल्फास खा ले, मेरे को क्या लेना-देना......
विज्ञापन

वायरल चुटकुले
- फोटो : Freepik
दांत का डॉक्टर- आपका दांत निकालना पड़ेगा क्योंकि ये सड़ चुका है
संजू- हां तो कितने पैसे लगेंगे?
दांत का डॉक्टर- बस 500 रुपये लगेंगे
संजू- 50 रुपये ले लो और थोड़ा ढीला कर दो मैं खुद ही निकाल लूंगा
संजू की बात सुनकर डॉक्टर अपना सिर पीटने लगा.....
संजू- हां तो कितने पैसे लगेंगे?
दांत का डॉक्टर- बस 500 रुपये लगेंगे
संजू- 50 रुपये ले लो और थोड़ा ढीला कर दो मैं खुद ही निकाल लूंगा
संजू की बात सुनकर डॉक्टर अपना सिर पीटने लगा.....