Hindi Jokes: जोक्स पढ़ने और शेयर करने से आपका, आपके दोस्तों और परिवार का भी मूड अच्छा होता है। इसके साथ ही तनाव और चिंता कम होती है। आपके जीवन में सकारात्मकता आती है। इसीलिए आज हम आपको हंसाने के लिए आप लोगों के लिए सोशल मीडिया पर वायरल चुटकुले लेकर आए हैं। इन चुटकुलों को पढ़कर आप अपनी हंसी नहीं रोक पाएंगे।
Hindi Jokes: टीचर- क्या बात है तुम पहली बार क्लास में बात कर रही हो? लड़की का जवाब सुनकर उड़ गए होश
Hindi Jokes: हंसने से उदासी दूर रहती है और घर में खुशहाली रहती है। अगर आप अपने दिन की शुरुआत हंसी के साथ करते हैं, तो पूरा दिन तरोताजा महसूस करते हैं।
टीचर- बबली से- क्या बात है आज तुम पहली बार क्लास में बात कर रही हो?
हमेशा तुम नजरें झुका कर मेरी बातें बड़े ध्यान से सुनती थी!
आज तुम्हें क्या हो गया है ?
बबली- सर जी ,आज मेरा नेट पैक खत्म हो गया है !!
केमिस्ट- अगर इस दवाई से आराम ना मिले तो डॉक्टर का पर्चा फिर से लाना...
मरीज- ऐसा क्यों...?
केमिस्ट- मैं फिर से डॉक्टर की लिखी दवाई पढ़ने की कोशिश करूंगा।
मरीज बेहोश होते-होते बचा...
Jokes in Hindi: सहेली से लड़की- मैं तो लुट गई बर्बाद हो गई, फिर जो हुआ जानकर हंस हंसकर हो जाएंगे लोटपोट
शराबी- अगर मेरे हाथ में सरकार होती
तो मैं देश की तकदीर बदल देता
शराबी की पत्नी- अरे पहले अपना पजामा सही कर ले करम जले,
सुबह से मेरा सलवार पहनकर घूम रहा है।
Funny Jokes: जीजा- बताओ तुम आज मुझसे क्या चाहती हो? साली का जवाब सुनकर हो गया बेहोश
चौधराइन- अब बूढ़े हो गए हो हुक्का मत पिओ
चौधरी- रे बावली, तन्नै कि पता इसमे तीन देवता निवास करैं सै।
नीचे जल देवता, बीच में पवन देवता और ऊपर में अग्नि देवता
अब चौधरी हुक्का पीते हैं और चौधराइन हाथ जोड़े बैठे रहती है।
(डिस्क्लेमर- इस कैटिगरी में लगाए गए जोक्स और चुटकुले वॉट्सऐप व अन्य सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर वायरल कंटेंट से लिए गए हैं। इनका मकसद सिर्फ लोगों को हंसाना है। हमारा उद्देश्य किसी जाति, धर्म, मत, नस्ल, रंग या लिंग के आधार पर किसी का उपहास उड़ाना या उसे नीचा दिखाना या किसी पर टीका-टिप्पणी करना बिल्कुल नहीं है)