सब्सक्राइब करें

Latest Chutkule- महिलाएं हाथ पर मेहंदी लगाते वक्त पति का नाम क्यों लिखती है? जीजा ने साली को दिया गजब का जवाब

फीचर डेस्क, अमर उजाला Published by: सोनिया चौहान Updated Thu, 11 Sep 2025 02:10 PM IST
सार

Comedy Jokes: अच्छे खान पान के साथ ही सेहतमंद रहने के लिए हंसना भी बेहद जरूरी है। शरीर को स्वस्थ रखने के लिए हर दिन चाहिए। हंसने से मानसिक तनाव और चिंता हमसे दूर रहती है। अगर हम खुश रहते हैं तो हमारा शरीर भी स्वस्थ रहता है। 

विज्ञापन
Jija sali funny jokes devar bhabhi desi chutkule pati patni latest jokes in hindi
फनी जोक्स - फोटो : freepik

Jokes In Hindi, Chutkule: स्वस्थ रहने के लिए हंसना बेहद जरूरी है। हंसने से इंसान को मानसिक तनाव और चिंता जैसी समस्याएं नहीं होती हैं। इसलिए हम सभी को सुबह और शाम हंसने की आदत डाल लेनी चाहिए। आज कल की भागदौड़ भरी जिंदगी में लोगों के पास परिवार में एक साथ बैठकर बात करने के लिए वक्त नहीं है। ऐसे में इंसान को हंसते रहना चाहिए जिसकी वजह से वह तनाव मुक्त रहे। इंसान को हंसाने में जोक्स और चुटकुले (Jokes in Hindi, Chutkule) मदद करते हैं। इसलिए हम आपके लिए ऐसे वायरल जोक्स लेकर आए हैं जो आपको हंसा-हंसाकर लोटपोट कर देंगे। 

loader


साली- महिलाएं हाथ पर मेहंदी लगाते वक्त पति का नाम क्यों लिखती है? 
जीजा- ताकि वो उसकी मुट्ठी में रहे.....

साली- मेरी बहन तो गाय है गाय
जीजा- फिर गौशाला में रखते, मेरे साथ क्यों बांध दी?

Trending Videos
Jija sali funny jokes devar bhabhi desi chutkule pati patni latest jokes in hindi
वायरल चुटकुले - फोटो : freepik
पप्पू को जोर-जोर से रोता देख राजू ने उससे पूछा,
तुम क्यों रो रहे हो?
पप्पू- मेरे पड़ोसी रामू का हाथी मर गया 
राजू- तो तुम क्यों रो रहे हो, 
क्या तुम उस हाथी से बहुत प्यार करते थे?
पप्पू- नहीं
राजू- तो फिर तुम क्यों रो रहे हो?
पप्पू- मुझे उसकी कब्र खोदने का काम मिला है.... 
विज्ञापन
विज्ञापन
Jija sali funny jokes devar bhabhi desi chutkule pati patni latest jokes in hindi
वायरल फनी जोक्स - फोटो : freepik
सोनू- तुम ऑपरेशन कराने से पहले ही क्यों भाग गए?
मोनू- यार नर्स बार-बार कह रही थी, डरो मत कुछ नहीं होगा
हिम्मत रखो, कुछ नहीं होगा
ये तो बस एक छोटा सा आपरेशन है
सोनू- तो इस में डरने की क्या बात है? 
सही तो कह रही थी
मोनू- अबे, वो ये बात मुझसे नहीं डॅाक्टर से कह रही थी.....


आज के मजेदार जोक्स: पति से पत्नी- अगर आपकी 1 करोड़ की लॉटरी लग जाए, वजह पढ़कर खूब हंसेंगे आप

Jija sali funny jokes devar bhabhi desi chutkule pati patni latest jokes in hindi
जोक्स - फोटो : अमर उजाला
एक मास्टर जी होटल में बैठ कर खाली कटोरी में रोटी डूबोकर खा रहे थे,
वेटर ने पूछा- मास्टर जी खाली कटोरी में कैसे खा रहे हैं?
मास्टर जी- हम गणित के टीचर हैं, , खाली कटोरी में दाल हमने मान ली है.....

पिंटू- पंडित जी , किसी सुंदर लड़की का हाथ पाने के लिए क्या करूं?
पंडित जी- किसी मॉल के बाहर मेहंदी लगाने का काम शुरू कर दे.....
विज्ञापन
Jija sali funny jokes devar bhabhi desi chutkule pati patni latest jokes in hindi
वायरल चुटकुले - फोटो : freepik
पत्नी- तुम मुझे सोते हुए गाली दे रहे थे?
पति- नहीं तुम्हें कोई गलतफहमी हुई है,
पत्नी- कैसी गलतफलमी?
पति- यही कि मैं सो रहा था....


(डिस्क्लेमर- इस कैटिगरी में लगाए गए जोक्स और चुटकुले वॉट्सऐप व अन्य सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर वायरल कंटेंट से लिए गए हैं। इनका मकसद सिर्फ लोगों को हंसाना है। हमारा उद्देश्य किसी जाति, धर्म, मत, नस्ल, रंग या लिंग के आधार पर किसी का उपहास उड़ाना या उसे नीचा दिखाना या किसी पर टीका-टिप्पणी करना बिल्कुल नहीं है)
विज्ञापन
अगली फोटो गैलरी देखें
विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed