सब्सक्राइब करें

Comedy Jokes: जज ने आदमी से पूछा पत्नी को कंट्रोल में रखने का तरीका, पढ़कर खूब हंसेंगे आप

फीचर डेस्क, अमर उजाला Published by: सोनिया चौहान Updated Wed, 07 May 2025 05:21 PM IST
सार

Chutkule: स्वस्थ रहने की फ्री दवा है हंसी। हंसने से इंसान का मन और शरीर दोनों स्वस्थ रहता है। ऐसे में आज हम आपके लिए कुछ मजेदार जोक्स और चुटकुले लेकर आए हैं, जो आपको हंसने पर मजबूर कर देंगे।

विज्ञापन
Jokes In Hindi Judge And Husband Wife Funny Jokes Chutkule in Hindi Devar Bhabhi majedar chutkule
1 of 5
फनी जोक्स - फोटो : free
loader
Hindi Jokes: हम सभी को अपने जीवन में खुश रहने के लिए हंसना चाहिए। हंसने से हमारा मन प्रसन्न रहता है जिससे घर में खुशहाली रहती है। अगर हम उदास रहते हैं तो मानसिक तनाव से घिर जाते हैं। इससे बचने के लिए हमें नियमित रूप से हर दिन हंसना चाहिए। इसलिए हम आपको हंसाने के लिए कुछ मजेदार जोक्स (Funny Jokes) लेकर आए हैं जिन्हें पढ़ने के बाद आप हंस हंसकर लोटपोट हो जाएंगे। 


जज- तुम पर आरोप है कि तुमने इतने सालों से अपनी पत्नी को
डरा, दबा कर कंट्रोल में रखा हुआ है
आरोपी- जज साहब, दरअसल बात ये है कि
जज- अरे भाई, सफाई मत दो तरीका बताओ......
Trending Videos
Jokes In Hindi Judge And Husband Wife Funny Jokes Chutkule in Hindi Devar Bhabhi majedar chutkule
2 of 5
वायरल चुटकुले - फोटो : freepik
भाभी (देवर से)- पता है, तुम्हारे भैया ने मेरा नया नया बैंक खाता खुलवाया है
देवर- अरे वाह भाभी, कौन से बैंक में?
भाभी- एक किस बैंक में
देवर- अरे भाभी वो एक किस नहीं, Axis Bank है.....
विज्ञापन
Jokes In Hindi Judge And Husband Wife Funny Jokes Chutkule in Hindi Devar Bhabhi majedar chutkule
3 of 5
फनी जोक्स - फोटो : freepik
बच्चा घर से मार खाकर स्कूल जा रहा था
रास्ते में किसी ने पूछा- बेटा पढ़ते हो,
बच्चा- नहीं, स्कूल ड्रेस पहन के बारात में जा रहा हूं....


आदमी- बेटा आपके पापा का क्या नाम है?
टोलू- अंकल अभी उनका नाम नहीं रखा मैंने,
बस प्यार से पापा ही कहता हूं.....
Jokes In Hindi Judge And Husband Wife Funny Jokes Chutkule in Hindi Devar Bhabhi majedar chutkule
4 of 5
Jokes in Hindi, Chutkule - फोटो : अमर उजाला
जज- तुम्हें तलाक क्यों चाहिए?
पति- जज साहब, मेरी पत्नी मुझ से लहसुन छिलवाती है,
प्याज कटवाती है और बर्तन मंजवाती है
जज- इसमें दिक्कत क्या है?
लहसुन को थोड़ा गर्म कर लिया करो आसानी से छील जाएंगे,
प्याज को काटने से पहले फ्रिज में रखा दिया करो, काटने के समय आंखें नहीं जलेगी
बर्तन मांजने से 10 मिनट पहले भरे टब में डाल दिया करो आसानी से साफ हो जाएंगे
पति- समझ गया हजूर, मेरी अर्जी वापस दे दो.......
विज्ञापन
Jokes In Hindi Judge And Husband Wife Funny Jokes Chutkule in Hindi Devar Bhabhi majedar chutkule
5 of 5
फनी जोक्स - फोटो : freepik
दामाद- अपने ससुराल में 25 रोटी खा चुका था
यह देख सास परेशान होकर बोली
दामाद जी खाने के बीच में पानी भी पी लिया करो
दामाद- पीता हूं
पहले बीच में तो आने दो, अभी तो शुरूआत हुई है.....


Funny Jokes: चैटिंग को लेकर लड़के ने लड़की से कही ऐसी बात, पढ़कर लोटपोट हो जाएगे आप

विज्ञापन
अगली फोटो गैलरी देखें
विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed