सब्सक्राइब करें

Funny Jokes: दामाद से ससुर: ये बराती पागलों की तरह क्यों नाच रहे हैं? वजह पढ़कर नहीं रुकेगी आपकी हंसी

फीचर डेस्क, अमर उजाला Published by: सोनिया चौहान Updated Sat, 13 Sep 2025 03:00 PM IST
सार

Funny Jokes: अगर आप हंसते रहते हैं, तो बड़ी से बड़ी परेशानियां आसानी से हल हो जाती हैं। हंसने से आपका मन शांत रहता है और आप जीवन में सही फैसले लेते हैं।

विज्ञापन
Sasur Damad Chutkule In Hindi Saas Damad Viral Jokes Pati Patni Funny Hindi Jokes
फनी जोक्स - फोटो : freepik

Today Funny Jokes: काम में व्यस्त होने की वजह से लोगों के पास हंसने-हंसाने का भी समय नहीं हैं। लेकिन हंसना सेहत के लिए बेहद ही लाभदायक होता है। हंसने से मन प्रसन्न रहता है जिससे तनाव से बचने में भी मदद मिलती है। ऐसे में आज हम आपके लिए सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे कुछ मजेदार जोक्स (Funny Jokes) और चुटकुले (Chutkule) लेकर आए हैं। जो आपको हंसा- हंसाकर लोटपोट कर देंगे....

loader


शादी में आए बरातियों को नाचते देख ससुर ने दामाद से पूछा- 
ये बराती पागलों की तरह क्यों नाच रहे हैं?
दामाद- क्योंकि मैंने उनको बोला है कि दहेज के पैसे से
उन सबका उधार चुका दूंगा....

ससुर (दामाद से)- कल आपको आपके साले के लिए 
लड़की देखने चलना है
दामाद- आप लोग ही चले जाइए, मेरा खुद का फैसला ही
कौनसा सही था, जो मैं साले साहब के लिए लड़की देखने जाऊं......

Trending Videos
Sasur Damad Chutkule In Hindi Saas Damad Viral Jokes Pati Patni Funny Hindi Jokes
वायरल चुटकुले - फोटो : freepik
सुरेश- पंजाब एक्सप्रेस कब आएगी?
टीटी- पांच बजे
सुरेश- लोकल?
टीटी - 9 बजे, आपको जाना कहां है?
सुरेश- कही नहीं, बस पटरी पर लेटकर सेल्फी लेनी है......
विज्ञापन
विज्ञापन
Sasur Damad Chutkule In Hindi Saas Damad Viral Jokes Pati Patni Funny Hindi Jokes
फनी जोक्स - फोटो : freepik
सुरेश (मोहन से)- कभी किसी की हाय नहीं लेनी चाहिए
मोहन- क्या हुआ?
सुरेश- सुबह-सुबह पड़ोसन हाय बोल रही थी, मैने ले ली
और बीवी ने देख लिया
मोहन- फिर क्या हुआ?
सुरेश- 3 दिन से बाहर ही खा रहा हूं......


आज के मजेदार जोक्स: हाथ देखने के बाद जब ज्योतिष ने सुरेश से मांगे पैसे, फिर जो हुआ जानकर लगाएंगे ठहाके

Sasur Damad Chutkule In Hindi Saas Damad Viral Jokes Pati Patni Funny Hindi Jokes
जोक्स - फोटो : अमर उजाला
शराबी पी कर एक आदमी देर रात अपने घर का दरवाजा खटखटाता है
उसकी पत्नी दरवाजा खोलती है
पति -कौन हैं आप? 
पत्नी- मुझे भूल गए
पति- नशा हर गम को भुला देता है, बहन......

मुझे किसी ने सलाह दी की बीवी से बहस में नहीं जीता जा सकता
इसलिए बस मुस्कुरा दिया करो, मैंने भी कोशिश की
बीवी- बहुत हंसी आ रही है आजकल तुम्हें?
लगता है तुम्हारा भूत उतारना ही पड़ेगा...... 
विज्ञापन
Sasur Damad Chutkule In Hindi Saas Damad Viral Jokes Pati Patni Funny Hindi Jokes
वायरल चुटकुले - फोटो : Freepik
डॉक्टर (पति से)- आपकी बीवी अब सिर्फ दो दिन की मेहमान है, आई एम सॉरी
पति- इसमें सॉरी की क्या बात है डॉक्टर साहब,
निकाल लेंगे ये दो दिन भी जैसे-तैसे.... 


(डिस्क्लेमर- इस कैटिगरी में लगाए गए जोक्स और चुटकुले वॉट्सऐप व अन्य सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर वायरल कंटेंट से लिए गए हैं। इनका मकसद सिर्फ लोगों को हंसाना है। हमारा उद्देश्य किसी जाति, धर्म, मत, नस्ल, रंग या लिंग के आधार पर किसी का उपहास उड़ाना या उसे नीचा दिखाना या किसी पर टीका-टिप्पणी करना बिल्कुल नहीं है)
विज्ञापन
अगली फोटो गैलरी देखें
विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed