Chutkule In Hindi: स्वस्थ रहने के लिए हंसना बेहद जरूरी है। हंसने से इंसान को मानसिक तनाव और चिंता जैसी समस्याएं नहीं होती हैं। इसलिए हम सभी को सुबह और शाम हंसने की आदत डाल लेनी चाहिए। आज कल की भागदौड़ भरी जिंदगी में लोगों के पास परिवार में एक साथ बैठकर बात करने के लिए वक्त नहीं है। ऐसे में इंसान को हंसते रहना चाहिए जिसकी वजह से वह तनाव मुक्त रहे। इंसान को हंसाने में जोक्स और चुटकुले (Jokes in Hindi, Chutkule) मदद करते हैं। इसलिए हम आपके लिए ऐसे वायरल जोक्स लेकर आए हैं जो आपको हंसा-हंसाकर लोटपोट कर देंगे।
{"_id":"69030cdedab37820f70658b0","slug":"sasur-damad-funny-chutkule-in-hindi-saas-damad-new-jokes-saas-bahu-viral-jokes-2025-10-30","type":"photo-gallery","status":"publish","title_hn":"Comedy Jokes: ससुर से दामाद- महिलाओं को जीवन में बस चार सुख चाहिए, पढ़िए वायरल हो रहे मजेदार चुटकुले","category":{"title":"Humour","title_hn":"हंसी-ठट्ठा","slug":"humour"}}
Comedy Jokes: ससुर से दामाद- महिलाओं को जीवन में बस चार सुख चाहिए, पढ़िए वायरल हो रहे मजेदार चुटकुले
फीचर डेस्क, अमर उजाला
Published by: सोनिया चौहान
Updated Thu, 30 Oct 2025 12:30 PM IST
सार
Hindi Jokes: इंसान को सेहतमंद रहने के लिए अच्छे खान-पान और अच्छी हवा की तरह हंसी की भी जरूरत होती है। आपको स्वस्थ रखने में हंसी बड़ी भूमिका निभाती है।
विज्ञापन
फनी जोक्स
- फोटो : freepik
मजेदार हिंदी जोक्स
- फोटो : freepik
डॉक्टर- जब तुम्हे पता था की गाड़ी लड़की चला रही है तो
रोड़ से थोड़ा दूर रहना था न
चिंटू- कौन सा रोड़?
मैं तो खेत में बीड़ी पी रहा था.....
रोड़ से थोड़ा दूर रहना था न
चिंटू- कौन सा रोड़?
मैं तो खेत में बीड़ी पी रहा था.....
विज्ञापन
विज्ञापन
मजेदार फनी जोक्स
- फोटो : freepik
बेटा- मां लव मैरिज करने से घरवाले नाराज होते हैं क्या?
मां- बेटा तू जरुर किसी चुड़ैल के चक्कर में होगा और ये सब
तुझे उसी डायन ने कहा होगा, ये लड़कियां तो बस लड़कों को
फंसाने में लगी रहती हैं, जहां अच्छा लड़का दिखा वहीं शुरू,
बच के रहना इनसे, मक्कार होती हैं ये
बेटा- ऐसा कुछ नहीं है मां, वो तो पिताजी बता रहे थे कि
आप दोनों की लव मैरिज है
बेटे की बात सुनकर मां की बोलती बंद हो गई.....
मां- बेटा तू जरुर किसी चुड़ैल के चक्कर में होगा और ये सब
तुझे उसी डायन ने कहा होगा, ये लड़कियां तो बस लड़कों को
फंसाने में लगी रहती हैं, जहां अच्छा लड़का दिखा वहीं शुरू,
बच के रहना इनसे, मक्कार होती हैं ये
बेटा- ऐसा कुछ नहीं है मां, वो तो पिताजी बता रहे थे कि
आप दोनों की लव मैरिज है
बेटे की बात सुनकर मां की बोलती बंद हो गई.....
आज के मजेदार जोक्स: आप मुझे बड़े प्यारे-प्यारे नामों से बुलाते थे, पति का जवाब सुनकर पत्नी की बोलती हो गई बंद
वायरल चुटकुले
- फोटो : freepik
टीचर- बच्चों बताओ ताजमहल कहां है?
छात्र- आगरा
टीचर- गलत, उज्जैन में है
टीचर का जवाब सुनकर सभी छात्र भ्रमित हो गए
इस बारें में सभी छात्रों ने अपने माता-पिता को बताया
अगले दिन सभी माता-पिता स्कूल पहुंचे और टीचर से पूछा-
आप गलत क्यों पढ़ा रहे हैं?
टीचर- सबसे पहले आपको पिछले साल की फीस जमा करनी होगी,
फीस जमा होने तक ताजमहल उज्जैन में रहेगा......
छात्र- आगरा
टीचर- गलत, उज्जैन में है
टीचर का जवाब सुनकर सभी छात्र भ्रमित हो गए
इस बारें में सभी छात्रों ने अपने माता-पिता को बताया
अगले दिन सभी माता-पिता स्कूल पहुंचे और टीचर से पूछा-
आप गलत क्यों पढ़ा रहे हैं?
टीचर- सबसे पहले आपको पिछले साल की फीस जमा करनी होगी,
फीस जमा होने तक ताजमहल उज्जैन में रहेगा......
विज्ञापन
गर्लफ्रेंड ब्वॉयफ्रेंड जोक्स
- फोटो : freepik
ट्रेन में सफर करते लड़के ने पास में बैठी लड़की से पूछा-
क्या मैं आपके पास पड़ी बोरी पर बैठ जाऊ?
लड़की- नहीं, खरबूजे फट जाएंगे
लड़का- अच्छा तो इसमे खरबूजे हैं?
लड़की- नहीं, इसमें कील है
खरबूजे तो आप के फटेंगे.....
लड़का- मैं तुमसे प्यार करता हूं
लड़की- मैं तुमसे बड़ी हूं
लड़का- सॉरी, मैं आपसे प्यार करता हूं.....
(डिस्क्लेमर- इस कैटिगरी में लगाए गए जोक्स और चुटकुले वॉट्सऐप व अन्य सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर वायरल कंटेंट से लिए गए हैं। इनका मकसद सिर्फ लोगों को हंसाना है। हमारा उद्देश्य किसी जाति, धर्म, मत, नस्ल, रंग या लिंग के आधार पर किसी का उपहास उड़ाना या उसे नीचा दिखाना या किसी पर टीका-टिप्पणी करना बिल्कुल नहीं है)
क्या मैं आपके पास पड़ी बोरी पर बैठ जाऊ?
लड़की- नहीं, खरबूजे फट जाएंगे
लड़का- अच्छा तो इसमे खरबूजे हैं?
लड़की- नहीं, इसमें कील है
खरबूजे तो आप के फटेंगे.....
लड़का- मैं तुमसे प्यार करता हूं
लड़की- मैं तुमसे बड़ी हूं
लड़का- सॉरी, मैं आपसे प्यार करता हूं.....
(डिस्क्लेमर- इस कैटिगरी में लगाए गए जोक्स और चुटकुले वॉट्सऐप व अन्य सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर वायरल कंटेंट से लिए गए हैं। इनका मकसद सिर्फ लोगों को हंसाना है। हमारा उद्देश्य किसी जाति, धर्म, मत, नस्ल, रंग या लिंग के आधार पर किसी का उपहास उड़ाना या उसे नीचा दिखाना या किसी पर टीका-टिप्पणी करना बिल्कुल नहीं है)