सब्सक्राइब करें

Jokes In Hindi: सास-दामाद की तीखी नोकझोक के साथ ये मजेदार बातें पढ़कर, हंसते-हंसते हो जाएगे लोटपोट

फीचर डेस्क, अमर उजाला Published by: सोनिया चौहान Updated Tue, 06 May 2025 12:39 PM IST
सार

Chutkule In Hindi:  हंसने से जीवन में सकारात्मक ऊर्जा आती है। हंसने के लिए किसी खास मौके का इंतजार नहीं करना चाहिए, उसके लिए आप कभी भी समय निकालकर हंस सकते हैं। सेहतमंद रहने के लिए हेल्थ एक्सपर्ट्स और योग गुरु भी लोगों को हंसने की सलाह देते हैं।

विज्ञापन
Today Funny Jokes In Hindi Saas Damad Jokes in Hindi Saas Bahu Majedar Chutkule
1 of 5
फनी जोक्स - फोटो : freepik
loader
Hindi Jokes: जोक्स और चुटकुले आपके तनाव को कम करने का काम करते हैं जिससे आप प्रसन्न रहते हैं और सकारात्मक भी सोचते हैं। हर इंसान को स्वस्थ रहने के लिए हंसना बहुत जरूरी है। ऐसे में आज हम आपके लिए कुछ  मजेदार जोक्स (Funny Jokes) और चुटकुले  (Chutkule) लेकर आए हैं। सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे इन ठहाकेदार चुटकुलों (Funny Chutkule) को पढ़कर आप हंसने पर मजबूर हो जाएंगे। तो देर किस बात की है, आइए शुरू करते हैं हंसने और हंसाने का सिलसिला.....


दामाद 14 दिनों से ससुराल में था
सास- दामाद जी, कब वापस जा रहे हो?
दामाद- क्यों?
सास- बहुत दिन हो गए
दामाद- आपकी बेटी तो दस-दस महीने मेरे यहां रहती है,
मैंने तो जाने को नहीं बोला
सास- दामाद जी, वो तो आपके यहां ब्याही गई है न
दामाद- और मैं क्या यहां अपहरण करके लाया गया हूं?


एक महिला का दामाद बहुत ही काला था
सास- दामाद जी आप तो 1 महीना यहां रुको दूध-दही खाओ,
मौज करो आराम से रहो यहां
दामाद- अरे वाह सासु मां, आज बड़ा प्यार आ रहा है मुझ पर
सास- अरे प्यार-व्यार कुछ नहीं है
वो हमारी भैंस का बच्चा मर गया
कम से कम तुम्हें देख कर दूध तो देती रहेगी....
Trending Videos
Today Funny Jokes In Hindi Saas Damad Jokes in Hindi Saas Bahu Majedar Chutkule
2 of 5
फनी जोक्स - फोटो : freepik
एक आदमी अपने ससुराल गया
सास ने सात दिन तक उसे पालक का साग खिलाया
फिर आठवें दिन सास ने पूछा- बेटा क्या खाओगे?
दामाद- आप बस खेत दिखा दो, मैं खुद चर आऊंगा......
विज्ञापन
Today Funny Jokes In Hindi Saas Damad Jokes in Hindi Saas Bahu Majedar Chutkule
3 of 5
वायरल चुटकुले - फोटो : freepik
दामाद- अपने ससुराल में 25 रोटी खा चुका था
यह देख सास परेशान होकर बोली,
दामाद जी खाने के बीच में पानी भी पी लिया करो
दामाद- पीता हूं,
पहले बीच में तो आने दो, अभी तो शुरूआत हुई है...
Today Funny Jokes In Hindi Saas Damad Jokes in Hindi Saas Bahu Majedar Chutkule
4 of 5
वायरल जोक्स - फोटो : freepik
सुरेश की पत्नी गुस्सा होकर मायके चली जाती है
वह अपनी ससुराल में फोन करता है,
उधर से सास की आवाज आती है-
कितना बार कहा है तुमसे अब वो न तुम्हारे घर आएगी न तुम्हारा फोन उठाएगी
तो क्यों बार-बार फोन करते हो यहां
सुरेश- कुछ नहीं बस सुनकर अच्छा लगता है.....
विज्ञापन
Today Funny Jokes In Hindi Saas Damad Jokes in Hindi Saas Bahu Majedar Chutkule
5 of 5
वायरल फनी जोक्स - फोटो : freepik
एक बार एक सास अपने 3 दामादोंं का प्यार देखने के लिए नदी में कूद गई
एक दामाद ने उसे बचा लिया, सास ने उसे तोहफे में मारुती कार दी
अगले दिन सास फिर कूद गई,
दूसरे दामाद ने भी उसे बचा लिया, सास ने उसे तोहफे में मोटरसाइकिल दी
तीसरे दिन सास एक बार फिर कूदी तो तीसरे दामाद ने सोचा
अब तो साइकिल ही मिलेगी, तो उसने नहीं बचाया और सास डूब गई
लेकिन, दामाद को 'मर्सिडीज़' मिली
बताओ कैसे ?
ससुर ने दी....
 

आज के मजेदार जोक्स: मरने से पहले कॉकरोच ने आदमी से कही ऐसी बात, पढ़कर लगाएंगे खूब ठहाके

विज्ञापन
अगली फोटो गैलरी देखें
विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed