Jaishankar on Trump: जयशंकर बोले- ट्रंप का कई नेताओं के साथ पॉजिटिव इतिहास नहीं, PM मोदी के मामले में बात अलग
दिल्ली विवि के साहित्य महोत्सव में विदेश मंत्री एस जयशंकर ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी राष्ट्रपति ट्रंप द्वारा अपने दूसरे कार्यकाल में उनसे मिलने के लिए आमंत्रित किए जाने वाले शुरुआती विश्व नेताओं में से एक थे।
उन्होंने कहा कि ट्रंप स्वीकार करते हैं कि मोदी भारत के लिए हैं। मोदी स्वीकार करते हैं कि ट्रंप अमेरिका के लिए हैं। दूसरी बात यह है कि दोनों के बीच अच्छी केमिस्ट्री है। क्योंकि ट्रंप कुछ हद तक असामान्य हैं। दुनिया में ऐसे कई अन्य नेता हैं जिनके साथ उनका सकारात्मक इतिहास नहीं रहा है और मोदी जी के मामले में ऐसा नहीं है।
#WATCH | Delhi: On USAID, EAM S Jaishankar says, "...Some information has been put out there by the Trump administration people, and obviously, that is concerning... I think, as a government, we're looking into it. My sense is that the facts will come out...USAID was allowed here… pic.twitter.com/UZT5aimfXX
— ANI (@ANI) February 22, 2025
हनुमान, राम, रावण और लंका का किया जिक्र
कार्यक्रम में विदेश मंत्री एस जयशंकर ने हनुमान, राम, रावण और लंका का जिक्र किया। विदेश मंत्री एस जयशंकर ने कहा, 'जब आप विदेश नीति कूटनीति कहते हैं, तो यह किस बारे में है? यह है एक सामान्य ज्ञान, एक तरह से आप अपने दोस्तों को अधिकतम करते हैं? उन सभी को एक साथ लाने की कोशिश कर रहे हैं और अंत की ओर काम करें। अब, इस प्रकार का गठबंधन निर्माण बहुत महत्वपूर्ण है।
#WATCH | At Delhi University Literature Festival, EAM S Jaishankar says, "Hanumanji, just look at it, he is being sent by Prabhu Shri Ram to a hostile territory. Say, go there, kind of figure out the lay of the land... The most difficult part of it is actually going and meeting… pic.twitter.com/v5LsqR375F
— ANI (@ANI) February 22, 2025