सब्सक्राइब करें

चुनावी महासंग्राम में नेताओं का एक दूसरे पर वार-पलटवार, आज किसने क्या कहा

चुनाव डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली Published by: Trainee Trainee Updated Sat, 20 Apr 2019 06:11 PM IST
विज्ञापन
Lok Sabha Chunav 2019: statements of leader intensified during campaigning for third round
Narendra Modi-Mayawati-Rahul Gandhi - फोटो : Amar Ujala

लोकसभा चुनाव 2019 के तीसरे चरण के चुनाव को लेकर देश में रैलियां जोरों पर हैं। राजनीतिक पार्टी और नेता अपने वादों और बयानों से वोटरों को अपनी ओर खींचने की पूरी कोशिश कर रहे हैं। इसी के साथ अपने विपक्षियों पर भी जमकर बरस रहे हैं। एक दूसरे के खिलाफ आरोप-प्रत्यारोप का दौर भी बदस्तूर जारी है। देश के तमाम बड़े नेताओं ने आज देश के अलग-अलग क्षेत्रों में चुनावी सभाओं को संबोधित किया और विरोधियों को निशाने पर लिया। आइए जानते हैं किस नेता ने आज क्या कहा और किस पर निशाना साधा।


 

Trending Videos
Lok Sabha Chunav 2019: statements of leader intensified during campaigning for third round
नरेंद्र मोदी

प्रधानमंत्री मोदी ने शनिवार को बिहार के अररिया और पश्चिम बंंगाल के बालूरघाट में जनसभा की और विपक्ष पर जमकर निशाना साधा। अररिया में मोदी ने कहा कि कुछ लोगों को आजकल भारत माता के जयकारे पर भी पेट में चूहे दौड़ने लगते हैं। जो लोग भारत तेरे टुकड़े होंगे जैसे नारे का समर्थन करते हैं, वो भारत के विकास के लिए साधना कैसे कर पाएंगे। 
मोदी ने कहा, मैं हमारे जवानों के पराक्रम पर सवाल उठाने वालों को चुनौती देता हूं कि हिम्मत है तो चुनाव में जनता के बीच जाओ और पुलवामा के शहीदों का हमने जो बदला लिया है उसपर चर्चा करके देखो, सेना के पराक्रम पर सवाल पूछकर देखो । मेरी चुनौती है कि सवाल नहीं पूछ पाएंगे। जो लोग उछल-उछलकर इन विषयों पर जवाब मांग रहे थे, सबूत मांग रहे थे, दो चरणों के चुनाव के बाद उनके चेहरे लटक गए हैं। चीखनेवालों की बोलती बंद करने का काम हिंदुस्तान के मतदाताओं ने किया। चुनाव से पहले विपक्षी सर्जिकल स्ट्राइक का सबूत मांग रहे थे, लेकिन दो दौर के चुनाव के बाद चेहरे मुरझा गए हैं। अब विपक्ष की चिंता है कि पहले जितनी सीट आ जाए। जबकि पश्चिम बंगाल में ममता बनर्जी पर जमकर हमला बोला। उन्होंने कहा कि मां, माटी और मानुष के नाम पर ममता दीदी ने पश्चिम बंगाल को धोखा दिया है।

विज्ञापन
विज्ञापन
Lok Sabha Chunav 2019: statements of leader intensified during campaigning for third round
राहुल गांधी - फोटो : social Media

वहीं, कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने बिहार के सुपौल में एक बार फिर भाजपा और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर हमला बोला। उन्होंने राफेल विमान सौदा को लेकर एक बार फिर से अनिल अंबानी का नाम लिया और पीएम मोदी को उनका चौकीदार बताया। राहुल गांधी सुपौल से कांग्रेस उम्मीदवार और निवर्तमान सांसद रंजीत रंजन के पक्ष में चुनाव प्रचार करने पहुंचे थे। राहुल गांधी ने कहा कि पूरे देश में बिहार से सैकड़ों युवा जाकर बैंक के सामने, सरकारी और निजी संस्थानों के सामने चौकीदारी करते हैं। जो बिहार के चौकीदार होते हैं, वे ईमानदार होते हैं। बिहार का चौकीदार किसी बैंक के सामने खड़ा हो, तो उस बैंक में कभी चोरी नहीं हो सकती। मोदी जी ने चौकीदारी के नाम पर बिहार के युवाओं को, चौकीदारों को बदनाम किया है। 

Lok Sabha Chunav 2019: statements of leader intensified during campaigning for third round
नीतीश कुमारप

बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने प्रधानमंत्री मोदी के साथ अररिया में रैली की। इस दौरान नीतीश कुमार ने प्रधानमंत्री मोदी के कामों की जमकर तारीफ की। उन्होंने कहा कि किसान योजना के लिए मैं माननीय प्रधानमंत्रीजी को बधाई देता हूं। हम सड़कों को जोड़ रहे हैं, हमारा लक्ष्य है कि सुदूर इलाकों से पटना तक पहुंचने में पांच घंटे से ज्यादा वक्त न लगे। केंद्र सरकार ने कई परियोजनाों को मंजूरी दी है। लेकिन कुछ लोग समाज में दरार डालना चाहते हैं। हम 13 साल से साथ काम कर रहे हैं, लेकिन यहां एक परिवार ने 15 साल राज किया है। पहले बिहार की क्या हालत थी, आज विकास दर 11.3 फीसदी हो गई है। लोग पहले लालटेन में रहते थे, हमने हर घर बिजली पहुंचाने का प्रयास किया है। 

विज्ञापन
Lok Sabha Chunav 2019: statements of leader intensified during campaigning for third round
जनसभा को संबोधित करतीं प्रियंका गांधी - फोटो : अमर उजाला

कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी आज केरल के वायनाड में सभा को संबोधित करने पहुंचीं। उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार से हमारे देश के लोगों ने जो विश्वास और आशाएं रखीं, उस सरकार ने सत्ता में आने के बाद से जनता के उस विश्वास को धोखा देना शुरू कर दिया। भाजपा मानने लगी है सत्ता उसकी है देश की जनता की नहीं। प्रियंका ने कहा कि राहुल गांधी ने व्यक्तिगत हमलों का सामना किया है। विरोधी उस चरित्र को चित्रित करते हैं जो सच्चाई से बहुत दूर है।

विज्ञापन
अगली फोटो गैलरी देखें

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News apps, iOS Hindi News apps और Amarujala Hindi News apps अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed