सब्सक्राइब करें

Palghar Building Collapse: पालघर में इमारत का पिछला ढहने के मामले में 17 की मौत; फडणवीस ने किया मुआवजे का एलान

न्यूज डेस्क, अमर उजाला, मुंबई Published by: अभिषेक दीक्षित Updated Thu, 28 Aug 2025 09:10 AM IST
सार

महाराष्ट्र के पालघर जिले के विरार में बुधवार को एक अनधिकृत चार मंजिला इमारत का एक हिस्सा बगल के खाली पड़े मकान पर गिरने से मां-बेटी समेत 17 लोगों की मौत हो गई। हादसे में चार अन्य गंभीर रूप से घायल हैं। मलबे से 11 शव निकाले गए, जबकि आठ अन्य की अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गई।

विज्ञापन
Maharashtra: 15 people died rear portion of four-storey Ramabai Apartments building located Vasai NDRF
पालघर में हादसा - फोटो : ANI

महाराष्ट्र के पालघर में वसई के नारंगी रोड पर चार मंजिला रमाबाई अपार्टमेंट की इमारत का पिछला हिस्सा कल ढह जाने के मामले में मृतकों को आंकड़ा बढ़ गया है। चामुंडा नगर और विजय नगर के बीच स्थित इमारत के साथ हुए हादसे में 17 लोगों की मौत हो गई। एनडीआरएफ के मुताबिक, बचाव कार्य जारी है। महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने 17 लोगों की मौत पर दुख व्यक्त किया और मृतकों के परिजनों को 5-5 लाख रुपये की सहायता राशि देने की घोषणा की। 

loader


रमाबाई अपार्टमेंट का पिछला हिस्सा रात 12.05 बजे गिरने के 33 घंटे से ज्यादा समय बीत जाने के बाद भी दुर्घटनास्थल पर मलबा हटाने का काम जारी है। वसई विरार नगर निगम (वीवीएमसी) ने बताया कि चार लोग अभी भी इलाके के अलग-अलग अस्पतालों और मुंबई के बाहरी इलाके नालासोपारा में भर्ती हैं। तीन अन्य को इलाज के बाद छुट्टी दे दी गई है।

Trending Videos
Maharashtra: 15 people died rear portion of four-storey Ramabai Apartments building located Vasai NDRF
पालघर में हादसा - फोटो : ANI

वसई विरार नगर निगम (वीवीएमसी) द्वारा शिकायत दर्ज कराने के बाद पुलिस ने इमारत के बिल्डर को गिरफ्तार कर लिया। अधिकारियों ने अब तक बारह मृतकों में से सात की पहचान आरोही ओमकार जोविल (24), उनकी एक वर्षीय बेटी उत्कर्षा जोविल, लक्ष्मण किस्कू सिंह (26), दिनेश प्रकाश सपकाल (43), सुप्रिया निवालकर (38), अर्नव निवालकर (11) और पार्वती सपकाल के रूप में की है। जिला कलेक्टर इंदु रानी जाखड़ ने कहा है कि मलबे में अभी भी कुछ और लोग दबे हो सकते हैं।

विज्ञापन
विज्ञापन
Maharashtra: 15 people died rear portion of four-storey Ramabai Apartments building located Vasai NDRF
पालघर में हादसा - फोटो : ANI

पालघर के जिला आपदा प्रबंधन अधिकारी विवेकानंद कदम ने बताया कि गनीमत रही कि जिस चॉल या मकान पर इमारत गिरी, वह खाली था। उन्होंने बताया कि एहतियात के तौर पर इमारत के आसपास की सभी चॉल खाली करा दी गई हैं और रहने वालों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचा दिया गया है। 

Maharashtra: 15 people died rear portion of four-storey Ramabai Apartments building located Vasai NDRF
पालघर में हादसा - फोटो : PTI

कदम ने बताया कि 2012 में निर्मित रमाबाई अपार्टमेंट में 50 फ्लैट हैं और ढहे हुए हिस्से में 12 अपार्टमेंट थे। वसई विरार नगर निगम के एक प्रवक्ता ने पुष्टि की कि इमारत अवैध थी। मलबा हटाने में देरी हुई, क्योंकि अधिकारियों को भीड़भाड़ वाले इलाके में स्थित दुर्घटनाग्रस्त इमारत तक भारी मशीनरी पहुंचाने में शुरुआत में काफी मशक्कत करनी पड़ी।

विज्ञापन
Maharashtra: 15 people died rear portion of four-storey Ramabai Apartments building located Vasai NDRF
पालघर में हादसा - फोटो : ANI

वीवीएमसी के सहायक आयुक्त गिलसन गोंसाल्वेस ने कहा, 'अभी तक मलबा हटाने का काम जारी है। शुरुआती कई घंटों तक मलबा नगर निगम की टीमों और एनडीआरएफ की दो इकाइयों की ओर से हाथ से साफ किया गया। अब यह काम मशीनों की मदद से युद्धस्तर पर चल रहा है।' इस हादसे में कई परिवार बेघर हो गए हैं। गोंसाल्वेस ने कहा, 'सभी प्रभावित परिवारों को चंदनसर समाजमंदिर में अस्थायी रूप से ठहराया गया है। हम उन्हें भोजन, पानी, चिकित्सा सहायता और अन्य आवश्यक सेवाएं प्रदान कर रहे हैं।'

विज्ञापन
अगली फोटो गैलरी देखें

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News apps, iOS Hindi News apps और Amarujala Hindi News apps अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed