सब्सक्राइब करें

UPSC Result 2025: जुनून और जज्बे से रची सफलता की कहानी, जानिए टॉपर्स ने कैसे की हर चुनौती पार

जॉब्स डेस्क, अमर उजाला Published by: शाहीन परवीन Updated Wed, 23 Apr 2025 10:48 AM IST
सार

UPSC Toppers 2025: हर साल लाखों अभ्यर्थी यूपीएससी की परीक्षा में सफलता पाने का सपना देखते हैं, लेकिन मंजिल उन्हीं को मिलती है जो पूरी लगन, धैर्य और रणनीति के साथ तैयारी करते हैं। यूपीएससी परिणाम में भी कुछ ऐसे ही होनहार युवाओं ने अपनी मेहनत से सफलता की ऊंचाइयों को छू लिया है। आइए जानें, इन टॉपर्स ने कैसे की परीक्षा की तैयारी और किन चुनौतियों को पार कर रचा अपना सपना।

विज्ञापन
UPSC 2025: Fueled by Passion, Driven by Determination, The Inspiring Journey of Toppers
1 of 9
सांकेतिक तस्वीर - फोटो : freepik
loader
UPSC Toppers: देश की सबसे कठिन परीक्षा में शीर्ष पर आने के लिए खुद पर भरोसा, कड़ी मेहनत और दृढ़ संकल्प ही सफलता का मूल मंत्र है। टॉप-6 रैंक पाने वाले उम्मीदवारों ने इसे ही सफलता की कुंजी बताया। शुरुआती असफलता के बावजूद बिना किसी भटकाव के लक्ष्य प्राप्ति की लालसा और उसके लिए निरंतर मेहनत से आज उनका और उनके परिवार का नाम देश में गौरव हासिल कर रहा है।

सिविल सेवा परीक्षा 2024 के लिए कुल 9,92,599 उम्मीदवारों ने आवेदन किया था, जिनमें से 5,83,213 परीक्षार्थी वास्तव में परीक्षा में सम्मिलित हुए। इस कठिन और प्रतिस्पर्धात्मक चयन प्रक्रिया के अंत में मात्र 1,009 उम्मीदवारों का अंतिम रूप से चयन हुआ। 

इस वर्ष की विशेष उपलब्धि यह रही कि 45 दिव्यांग उम्मीदवारों ने भी सफलता प्राप्त की। इनमें 12 अस्थि विकलांग, 8 दृष्टिबाधित, 16 श्रवण बाधित तथा 9 बहु विकलांगता वाले शामिल हैं।
Trending Videos
UPSC 2025: Fueled by Passion, Driven by Determination, The Inspiring Journey of Toppers
2 of 9
Shakti Dubey UPSC Topper - फोटो : एएनआई

शक्ति दुबे
 
मां प्रेमा देवी बोलीं, बेटी हमेशा सोशल मीडिया से दूर रही। मोबाइल फोन का इस्तेमाल भी बहुत जरूरत पड़ने पर करती थी। शक्ति बहुत संवेदनशील हैं। उन्हें कविताएं लिखने का भी शौक है।

शक्ति ने इलाहाबाद यूनिवर्सिटी से ग्रेजुएशन और बीएचयू से पोस्ट ग्रेजुएशन की पढ़ाई बायोकेमिस्ट्री विषय से की है। उन्होंने स्नातक और पीजी दोनों ही परीक्षाओं में गोल्ड मेडल हासिल किया है। शक्ति की जुड़वा बहन और बड़े भाई भी यूपीएससी की तैयारी कर रहे हैं।

यह भी पढ़ें: पांचवें प्रयास में शक्ति दुबे बनीं टॉपर; जानें रिजल्ट देखते ही सबसे पहले किसे किया फोन

विज्ञापन
UPSC 2025: Fueled by Passion, Driven by Determination, The Inspiring Journey of Toppers
3 of 9
सांकेतिक तस्वीर - फोटो : Adobe Stock

बिना कोचिंग के करिश्मा मोबाइल से रखी दूरी  

यूपीएससी सिविल सेवा की टॉपर शक्ति दुबे के पिता सब इंस्पेक्टर देवेंद्र दुबे ने बताया कि बेटी ने बिना कोचिंग के यह करिश्मा कर दिखाया। पढ़ाई के लिए उसकी प्रतिबद्धता और अनुशासन ने प्रयागराज ही नहीं पूरे देश में परिवार का गौरव बढ़ाया।

2023 की सिविल सेवा परीक्षा में वह इंटरव्यू तक पहुंची थी लेकिन सफल नहीं हुई। इससे निराश न होकर उसने इस बार दोगुने उत्साह के साथ तैयारी की और शानदार प्रदर्शन किया।
UPSC 2025: Fueled by Passion, Driven by Determination, The Inspiring Journey of Toppers
4 of 9
यूपीएससी सेकेंड टॉपर हर्षिता गोयल - फोटो : एएनआई

साहस, जिज्ञासा और प्रतिबद्धता से बजाया कामयाबी का डंका 
हर्षिता गोयल

 
सीए से सिविल सेवक बनने का सपना पूरा किया। मैं हमेशा से राष्ट्र निर्माण और अंतरराष्ट्रीय संबंधों के क्षेत्र में आगे बढ़ना चाहती थी। सिविल सेवा की तैयारी में सीए की पढ़ाई  ने मुझे विश्लेषणात्मक आधार दिया।

हर्षिता ने पढ़ाई के दौरान तनाव  दूर करने के लिए समय मिलने पर पेंटिंग के शौक को जिंदा रखा। हर्षिता की दूसरी रैंक उनके साहस, जिज्ञासा और प्रतिबद्धता की दास्तां बयान करती है।

यूपीएससी की तैयारी करने वालों से यही कहूंगी कि मुश्किलें राह में आएंगी पर कदम न डगमगाएं।

यह भी पढ़ें: पांचवें प्रयास में शक्ति दुबे बनीं टॉपर; जानें रिजल्ट देखते ही सबसे पहले किसे किया फोन
विज्ञापन
UPSC 2025: Fueled by Passion, Driven by Determination, The Inspiring Journey of Toppers
5 of 9
सांकेतिक तस्वीर - फोटो : freepik

सुगंध नगरी के मयंक, बहादुरगढ़ के आदित्य चमके

बहादुरगढ़ के आदित्य व सुगंध नगरी कन्नौज के मयंक त्रिपाठी ने क्रमश: 9वीं व 10वीं रैंक हासिल किया है। आदित्य का यह 5वां प्रयास था, जबकि मयंक पिछले साल 373वीं रैंक पाकर इनकम टैक्स के असिस्टेंट कमिश्नर पद का प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे हैं।
विज्ञापन
अगली फोटो गैलरी देखें

 रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें अमर उजाला हिंदी न्यूज़ APP अपने मोबाइल पर।
Amar Ujala Android Hindi News APP Amar Ujala iOS Hindi News APP

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed