सब्सक्राइब करें

Dengue Risk: दिल्ली-एनसीआर में डेंगू-मलेरिया, चिकनगुनिया की चौरतफा मार, जानिए अब तक के आंकड़े और बचाव के तरीके

हेल्थ डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली Published by: अभिलाष श्रीवास्तव Updated Tue, 16 Sep 2025 02:15 PM IST
सार

  • राजधानी दिल्ली के साथ एनसीआर क्षेत्र नोएडा, गाजियाबाद और गुरुग्राम से डेंगू-मलेरिया की प्राप्त हो रही जानकारियां चिंता बढ़ा रही हैं।
  • जोखिमों और इससे बचाव के उपायों को लेकर सोमवार (15 सितंबर) को केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री जेपी नड्डा ने तैयारियों की समीक्षा भी की।

विज्ञापन
dengue malaria and chikungunya latest news and updates in Delhi ncr know what precautions to follow
दिल्ली-एनसीआर में डेंगू - फोटो : Adobe Stock

Dengue-Malaria Cases In Delhi: बीते दिनों राजधानी दिल्ली-एनसीआर में हुई भारी बारिश और कई स्थानों पर बाढ़ जैसे हालात ने यहां मच्छरों के कारण होने वाली बीमारियों का खतरा काफी बढ़ा दिया है। दिल्ली नगर निगम (एमसीडी) के आंकड़ों के अनुसार, पिछले हफ्ते दिल्ली में डेंगू के 62 मामले सामने आए, जो उससे पिछले हफ्ते के 87 मामलों से कम है। इसके अलावा मलेरिया के 33 और चिकनगुनिया के चार मामले भी रिपोर्ट किए गए हैं।

loader


राजधानी क्षेत्र में मच्छरों के कारण होने वाली बीमारियों के चौतरफा अटैक को देखते हुए स्वास्थ्य विभाग अलर्ट हो गया है, जगह-जगह फॉगिंग और मच्छरों के प्रजनन को कंट्रोल करने वाले उपाय तेज कर दिए गए हैं।

राजधानी दिल्ली के साथ एनसीआर क्षेत्र नोएडा, गाजियाबाद और गुरुग्राम से भी प्राप्त हो रही जानकारियां चिंता बढ़ा रही हैं। स्वास्थ्य विशेषज्ञों ने सभी लोगों को अलर्ट रहने और मच्छरों से बचाव के लिए निरंतर उपाय करते रहने की सलाह दी है। 

दिल्ली-एनसीआर में डेंगू के जोखिमों और इससे बचाव के उपायों को लेकर सोमवार (15 सितंबर) को केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री जेपी नड्डा ने तैयारियों की समीक्षा भी की।

Trending Videos
dengue malaria and chikungunya latest news and updates in Delhi ncr know what precautions to follow
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री जेपी नड्डा (फाइल फोटो) - फोटो : एक्स/जेपी नड्डा

स्वास्थ्य मंत्री ने किया अलर्ट

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री जे.पी नड्डा ने राजधानी क्षेत्र में डेंगू की तैयारियों पर सोमवार को उच्च-स्तरीय समीक्षा बैठक की अध्यक्षता की। बैठक के दौरान, अधिकारियों से डेंगू को लेकर अपनी तैयारियों का पुनर्मूल्यांकन करने का आग्रह किया गया। हाल के दिनों में भारी बरसात और कुछ क्षेत्रों में जलभराव को देखते इन बीमारियों की चिंता बढ़ गई है।

नड्डा बैठक के दौरान वेक्टर नियंत्रण को तेज करने, निगरानी को मजबूत करने और त्वरित प्रतिक्रिया देने की भी सलाह दी गई है। इसके अलावा डेंगू नियंत्रण में समुदाय की भूमिकाओं पर भी जोर दिया गया।

अधिकारियों ने कहा अस्पतालों में अच्छी तैयारी, अंतर-क्षेत्रीय समन्वय और सामुदायिक सहभागिता डेंगू की तैयारियों में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं। 

विज्ञापन
विज्ञापन
dengue malaria and chikungunya latest news and updates in Delhi ncr know what precautions to follow
बढ़ रहे हैं डेंगू के मामले - फोटो : Freepik.com

दिल्ली में डेंगू के आंकड़े

भारत में 2025 में 2024 की इसी अवधि की तुलना में डेंगू के 47 प्रतिशत कम मामले और 73 प्रतिशत कम मौतें दर्ज की गई हैं। ये आंकड़े तो अच्छे हैं, पर विशेषज्ञों का कहना है कि इस बार बरसात सितंबर के शुरुआती हफ्तों में तेज हई है, जगह-जगह जलजमाव रहा है जो मच्छरों के प्रजनन को अनुकूल बनाते हैं और डेंगू-मलेरिया, चिकनगुनिया जैसी बीमारियों के खतरे को बढ़ा देते हैं, इसलिए हम सभी को सावधान रहने की आवश्यकता है।

  • एमसीडी द्वारा साझा की गई जानकारियों के मुताबिक अब तक दिल्ली छावनी क्षेत्र में सबसे ज्यादा 11 डेंगू के मामले दर्ज किए गए, इसके बाद करोल बाग, नजफगढ़ और शाहदरा जैसे उत्तर क्षेत्रों में पांच-पाच मामले दर्ज किए गए।
  • नई दिल्ली नगर पालिका परिषद और रेलवे क्षेत्रों में केवल एक-एक मामला दर्ज किया गया।
  • एमसीडी के अनुसार, सितंबर में अब तक शहर में कुल मिलाकर डेंगू के 120, मलेरिया के 62 और चिकनगुनिया के नौ मामले दर्ज किए गए हैं।
dengue malaria and chikungunya latest news and updates in Delhi ncr know what precautions to follow
नोएडा में भी डेंगू बढ़ रहा खतरा - फोटो : Freepik.com

नोएडा में भी बढ़ रहे हैं डेंगू के मरीज

राजधानी दिल्ली के साथ नोएडा में भी डेंगू बढ़ रहा है। पिछले 15 दिनों में डेंगू के 176 केस मिले हैं। सितंबर में डेंगू के मरीजों का आंकड़ा तेजी से बढ़ा है। अब कुल मामलों की संख्या 252 हो गई है। जनवरी से अगस्त तक केवल 76 मरीजों में डेंगू की पुष्टि हुई थी, लेकिन सितंबर की शुरुआत में ही हर दिन औसतन 10 से अधिक मामले सामने आ रहे हैं। स्वास्थ्य विभाग की ओर से विशेष अभियान भी शुरू किया गया है। मलेरिया अधिकारी श्रुति कीर्ति वर्मा ने बताया कि सितंबर में ज्यादा डेंगू के मामले आए हैं।

डॉक्टर कहते हैं, अगर किसी को लगातार उल्टी, पेट में दर्द या खून निकलने के लक्षण दिखे तो तुरंत डॉक्टर को दिखाना चाहिए। डेंगू के मरीजों को अपनी मर्जी से दवा नहीं लेनी चाहिए। पर्याप्त पानी पीते रहना बहुत जरूरी है।

विज्ञापन
dengue malaria and chikungunya latest news and updates in Delhi ncr know what precautions to follow
डेंगू-मलेरिया से करें बचाव - फोटो : Freepik.com

डॉक्टरों ने दी बचाव करते रहने की सलाह

अमर उजाला से बातचीत में पश्चिमी दिल्ली स्थित एक अस्पताल में इंटेंसिव केयर यूनिट के डॉक्टर सौरभ जोशी बताते हैं, रोजाना ओपीडी में आ रहे मरीजों में मच्छर जनित रोगों के मामले रिपोर्ट किए जा रहे हैं। जिन रोगियों को कुछ दिनों से बुखार, शरीर दर्द के साथ त्वचा पर लाल चकत्ते दिख रहे हैं उन्हें एहतियातन खून की जांच कराने की सलाह दी जा रही है।

आप कुछ बातों का ध्यान रखकर इन बीमारियों से बच सकते हैं। इसके लिए घर के आसपास (कूलर, बर्तन, गमले) पानी इकट्ठा न होने दें। मच्छरों से बचाव के लिए  पूरी बांह के कपड़े पहनें, मच्छरदानी और रिपेलेंट का प्रयोग करें। सुबह-शाम घर के कोनों में कीटनाशक छिड़कें। इसके अलावा बुखार आने पर या फिर सामान्य दवाओं से आराम न मिले तो  तुरंत डॉक्टर से संपर्क करें।



----------------------------
नोट: 
यह लेख मेडिकल रिपोर्टस से एकत्रित जानकारियों के आधार पर तैयार किया गया है। 

अस्वीकरण: अमर उजाला की हेल्थ एवं फिटनेस कैटेगरी में प्रकाशित सभी लेख डॉक्टर, विशेषज्ञों व अकादमिक संस्थानों से बातचीत के आधार पर तैयार किए जाते हैं। लेख में उल्लेखित तथ्यों व सूचनाओं को अमर उजाला के पेशेवर पत्रकारों द्वारा जांचा व परखा गया है। इस लेख को तैयार करते समय सभी तरह के निर्देशों का पालन किया गया है। संबंधित लेख पाठक की जानकारी व जागरूकता बढ़ाने के लिए तैयार किया गया है। अमर उजाला लेख में प्रदत्त जानकारी व सूचना को लेकर किसी तरह का दावा नहीं करता है और न ही जिम्मेदारी लेता है। उपरोक्त लेख में उल्लेखित संबंधित बीमारी के बारे में अधिक जानकारी के लिए अपने डॉक्टर से परामर्श लें।

विज्ञापन
अगली फोटो गैलरी देखें

सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें  लाइफ़ स्टाइल से संबंधित समाचार (Lifestyle News in Hindi), लाइफ़स्टाइल जगत (Lifestyle section) की अन्य खबरें जैसे हेल्थ एंड फिटनेस न्यूज़ (Health  and fitness news), लाइव फैशन न्यूज़, (live fashion news) लेटेस्ट फूड न्यूज़ इन हिंदी, (latest food news) रिलेशनशिप न्यूज़ (relationship news in Hindi) और यात्रा (travel news in Hindi)  आदि से संबंधित ब्रेकिंग न्यूज़ (Hindi News)।  

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed