सब्सक्राइब करें

Health Tips: इन गलतियों की वजह से शरीर में अक्सर बना रहता है थकान, आज से ही बरतें ये सावधानियां

हेल्थ डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली Published by: शिखर बरनवाल Updated Tue, 16 Sep 2025 03:09 PM IST
सार

अक्सर कुछ लोगों को हर समय शरीर में थकान महसूस होती है। कई बार जरूरी नहीं होता है कि ये किसी बीमारी का संकेत हो, इसके पीछे हमारी ही दिनचर्या की कुछ गलत आदतें हो सकती हैं। आइए इस लेख में इसी के बारे में विस्तार से जानते हैं।

विज्ञापन
Health Tips Common Mistakes That Cause Chronic Fatigue Check Major Precautions
थकान - फोटो : Freepik

Health Mistakes Causing Tiredness: आजकल की भागदौड़ भरी जिंदगी में थकान और कमजोरी महसूस होना एक आम बात हो गई है। लोग अक्सर इसे काम के बढ़ते बोझ या तनाव का नतीजा मानकर नजरअंदाज कर देते हैं। हालांकि यह सच है कि ये थकान का कारण बन सकते हैं, लेकिन कई बार हमारी कुछ छोटी-छोटी आदतें और रोजमर्रा की गलतियां भी शरीर में लगातार थकान और कमजोरी का कारण होती हैं।

loader


इन गलतियों को सुधार कर हम अपनी ऊर्जा के स्तर को बढ़ा सकते हैं और बेहतर महसूस कर सकते हैं। यह समझना जरूरी है कि थकान सिर्फ शारीरिक नहीं होती, बल्कि इसका संबंध हमारी जीवनशैली, खान-पान और आदतों से भी होता है। आइए इस लेख में इन्हीं गलतियों के बारे में विस्तार से जानते हैं जिन आदतों वजह से शरीर में अक्सर थकान बनी रहती है।

Trending Videos
Health Tips Common Mistakes That Cause Chronic Fatigue Check Major Precautions
थकान - फोटो : Freepik
अपर्याप्त नींद
पर्याप्त नींद न लेना थकान का सबसे बड़ा कारण है। जब आप 7-8 घंटे की गहरी नींद नहीं लेते हैं, तो आपका शरीर खुद को पूरी तरह से ठीक नहीं कर पाता। नींद की कमी से न केवल आप थका हुआ महसूस करते हैं, बल्कि इससे आपकी एकाग्रता और कार्यक्षमता भी प्रभावित होती है।

 
विज्ञापन
विज्ञापन
Health Tips Common Mistakes That Cause Chronic Fatigue Check Major Precautions
डिहाइड्रेशन - फोटो : Freepik.com
हाइड्रेशन की कमी
शरीर में पानी की कमी यानी डिहाइड्रेशन भी थकान का एक प्रमुख कारण है। जब शरीर में पानी कम होता है, तो रक्त का प्रवाह धीमा हो जाता है, जिससे हृदय को अधिक मेहनत करनी पड़ती है। इससे ऑक्सीजन और पोषक तत्वों का परिवहन भी प्रभावित होता है, जिसके परिणामस्वरूप आपको थकान महसूस होती है।

ये भी पढ़ें- Dengue Risk: दिल्ली-एनसीआर में डेंगू-मलेरिया, चिकनगुनिया की चौरतफा मार, जानिए अब तक के आंकड़े और बचाव के तरीके
Health Tips Common Mistakes That Cause Chronic Fatigue Check Major Precautions
खान-पान - फोटो : Freepik.com
गलत खान-पान
असंतुलित आहार भी थकान का कारण बनता है। अत्यधिक प्रोसेस्ड फूड, चीनी और जंक फूड खाने से ब्लड शुगर का स्तर तेजी से बढ़ता और गिरता है, जिससे ऊर्जा में उतार-चढ़ाव होता है। आयरन और विटामिन बी12 जैसे पोषक तत्वों की कमी से एनीमिया हो सकता है, जो थकान का एक बड़ा कारण है।

ये भी पढ़ें- Health Tips: महिलाओं को मोटापा कम करने के लिए डॉक्टर ने वर्कआउट कम करने का दिया सुझाव, जरूर जानें
विज्ञापन
Health Tips Common Mistakes That Cause Chronic Fatigue Check Major Precautions
सेडेंटरी लाइफस्टाइल (प्रतिकात्मक तस्वीर) - फोटो : Freepik
सेडेंटरी लाइफस्टाइल
यह सुनने में अजीब लग सकता है, लेकिन कम शारीरिक गतिविधि भी थकान का कारण बन सकती है। नियमित व्यायाम करने से शरीर में रक्त का संचार बेहतर होता है और ऊर्जा का स्तर बढ़ता है। शारीरिक निष्क्रियता से मांसपेशियां कमजोर होती हैं और थोड़ी सी मेहनत में भी आप थका हुआ महसूस करते हैं।

नोट: यह लेख मेडिकल रिपोर्टस से एकत्रित जानकारियों के आधार पर तैयार किया गया है।

अस्वीकरण: अमर उजाला की हेल्थ एवं फिटनेस कैटेगरी में प्रकाशित सभी लेख डॉक्टर, विशेषज्ञों व अकादमिक संस्थानों से बातचीत के आधार पर तैयार किए जाते हैं। लेख में उल्लेखित तथ्यों व सूचनाओं को अमर उजाला के पेशेवर पत्रकारों द्वारा जांचा व परखा गया है। इस लेख को तैयार करते समय सभी तरह के निर्देशों का पालन किया गया है। संबंधित लेख पाठक की जानकारी व जागरूकता बढ़ाने के लिए तैयार किया गया है। अमर उजाला लेख में प्रदत्त जानकारी व सूचना को लेकर किसी तरह का दावा नहीं करता है और न ही जिम्मेदारी लेता है। उपरोक्त लेख में उल्लेखित संबंधित बीमारी के बारे में अधिक जानकारी के लिए अपने डॉक्टर से परामर्श लें।
विज्ञापन
अगली फोटो गैलरी देखें

सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें  लाइफ़ स्टाइल से संबंधित समाचार (Lifestyle News in Hindi), लाइफ़स्टाइल जगत (Lifestyle section) की अन्य खबरें जैसे हेल्थ एंड फिटनेस न्यूज़ (Health  and fitness news), लाइव फैशन न्यूज़, (live fashion news) लेटेस्ट फूड न्यूज़ इन हिंदी, (latest food news) रिलेशनशिप न्यूज़ (relationship news in Hindi) और यात्रा (travel news in Hindi)  आदि से संबंधित ब्रेकिंग न्यूज़ (Hindi News)।  

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed