सब्सक्राइब करें

Health Tips: नवरात्रि में रहना है 9 दिन का व्रत तो अभी से शुरू कर दें ये तैयारियां, डॉक्टर ने दिया सुझाव

हेल्थ डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली Published by: शिखर बरनवाल Updated Mon, 15 Sep 2025 01:48 PM IST
सार

नवरात्रि में 9 दिनों का व्रत रखना अपने आप में ये श्रद्धा का विषय है लेकिन कई मायनों में यह आपके सेहत के लिए फायदेमंद हो सकता है। डॉक्टर सुझाव देते हैं कि नवरात्रि में 9 दिन का व्रत रखने से पहले अपनी डाइट में कुछ बदलाव जरूर करना चाहिए। आइए उसी के बारे में विस्तार से जानते हैं।

विज्ञापन
Navratri Fasting Health Tips Start These Preparations Now for Nine-Day Vrat Doctors Suggestions
नवरात्रि व्रत 2025 - फोटो : Freepik

Fasting Preparation Guide: नवरात्रि का पावन पर्व 9 दिनों का व्रत केवल धार्मिक आस्था का ही नहीं, बल्कि हमारे शरीर को डिटॉक्सिफाई करने का भी एक अच्छा तरीका है। यह व्रत भले ही हमारी श्रद्धा का प्रतीक हो, लेकिन इसे सही तरीके से न किया जाए तो हमारे सेहत पर इसका नकारात्मक असर पड़ सकता है। अक्सर कुछ लोग व्रत शुरू होने के दिन ही अपनी खान-पान की आदतों को अचानक बदल देते हैं, जिससे शरीर को ऊर्जा और पोषक तत्वों की कमी का सामना करना पड़ता है। 

loader


इसी समस्या को उजागर करते हुए, मशहूर डॉक्टर मल्हार गणला ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो साझा किया है, जिसमें उन्होंने बताया कि 9 दिन का व्रत करने के लिए इसकी तैयारी पहले से ही शुरू कर देनी चाहिए। उन्होंने खुद का उदाहरण देते हुए कहा कि वह भी इस साल व्रत रख रहे हैं, और इसकी तैयारी 20 दिन पहले से ही कर रहे हैं। आइए इस लेख में इसी के बारे में जानते हैं कि डॉक्टर व्रत करने से पहले किस तरह के बदलाव का सुझाव देते हैं।

Trending Videos
Navratri Fasting Health Tips Start These Preparations Now for Nine-Day Vrat Doctors Suggestions
फल - फोटो : Adobe

व्रत से 20 दिन पहले शुरू करें ये तैयारी
डॉ. मल्हार के अनुसार, 9 दिन के व्रत के लिए शरीर को पहले से ही 'टॉप-अप' करना चाहिए। उन्होंने बताया कि उन्होंने पिछले 20 दिनों में विटामिन डी, कैल्शियम, आयरन और विटामिन बी12 जैसे जरूरी मल्टीविटामिन लेकर शरीर में इन पोषक तत्वों की कमी को पूरा किया है।
इन विटामिन्स और मिनरल्स का सही स्तर शरीर को व्रत के दौरान कमजोर होने से बचाता है और ऊर्जा बनाए रखने में मदद करता है। यह एक महत्वपूर्ण कदम है ताकि व्रत के दौरान स्वास्थ्य संबंधी कोई परेशानी न हो।
 

 

 

 

 

View this post on Instagram

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

A post shared by Malhar Ganla (@drmalharganla)


विज्ञापन
विज्ञापन
Navratri Fasting Health Tips Start These Preparations Now for Nine-Day Vrat Doctors Suggestions
नो शुगर डाइट - फोटो : Freepik.com
बाहर का खाना और चीनी पूरी तरह से बंद करें
व्रत की तैयारी के लिए सबसे बड़ा बदलाव खाने की आदतों में लाना होता है। डॉ. मल्हार ने बताया कि उन्होंने धीरे-धीरे बाहर का खाना पूरी तरह से बंद कर दिया है, जिसमें चीनी और चटनी जैसी चीजें शामिल हैं।

उन्होंने कहा कि उनका मकसद शरीर को सादे और बेसिक खाने पर लाना है, ताकि व्रत के दौरान शरीर को आसानी से इन बदलावों को स्वीकार करने में मदद मिल सके। यह कदम न सिर्फ व्रत के लिए, बल्कि लंबी समय के लिए भी स्वास्थ्य के लिए फायदेमंद हो सकता है।

ये भी पढ़ें- Paracetamol: 'सेफ डोज' में भी पैरासिटामोल का अधिक सेवन खतरनाक, डॉक्टर बोले 'मैं खुद नहीं करता इसका ज्यादा इस्तेमाल
Navratri Fasting Health Tips Start These Preparations Now for Nine-Day Vrat Doctors Suggestions
टेस्ट बड - फोटो : freepik.com
स्वाद का रिसेट होना है जरूरी
डॉ. मल्हार ने एक दिलचस्प बात बताई कि हमारे भोजन में नमक, तेल और चीनी की अधिक मात्रा हमारे स्वाद को प्रभावित करती है। उन्होंने कहा कि सादा खाना शुरू करने से इन चीजों के बिना भी साधारण भोजन का असली स्वाद महसूस होने लगता है।

उन्होंने उबले हुए स्प्राउट्स का उदाहरण दिया और कहा कि हम उस प्राकृतिक स्वाद को भूल गए हैं, क्योंकि हमें हर चीज में मसाले और चटनी की आदत हो गई है। व्रत के दौरान जब आप सादा भोजन करते हैं, तो आपका 'टेस्ट रिसेप्टर' पूरी तरह से रिसेट हो जाता है।

ये भी पढ़ें- Cancer: खानपान में बदलाव कर कैंसर पर लगाएं ब्रेक, विशेषज्ञ ने बताए जानलेवा रोग से बचाने वाले सुपर फूड्स
विज्ञापन
Navratri Fasting Health Tips Start These Preparations Now for Nine-Day Vrat Doctors Suggestions
Navratri Vrat - फोटो : Adobe stock
स्वस्थ जीवनशैली के लिए महत्वपूर्ण है यह प्रक्रिया
डॉ. मल्हार का मानना है कि यह प्रक्रिया सिर्फ नवरात्रि के व्रत के लिए ही नहीं, बल्कि हर व्यक्ति के लिए बहुत जरूरी है। यह हमें सादे और प्राकृतिक भोजन के असली स्वाद का अनुभव कराती है और शरीर को अनावश्यक फैट और शुगर से बचाती है।

व्रत के दौरान यह अभ्यास हमारे पाचन तंत्र को भी आराम देता है और शरीर की आंतरिक सफाई में मदद करता है। इसलिए नवरात्रि के व्रत को केवल धार्मिक अनुष्ठान न मानकर, इसे अपने शरीर को स्वस्थ और डिटॉक्सिफाई करने का एक मौका समझना चाहिए।

नोट: यह लेख मेडिकल रिपोर्टस से एकत्रित जानकारियों के आधार पर तैयार किया गया है।

अस्वीकरण: अमर उजाला की हेल्थ एवं फिटनेस कैटेगरी में प्रकाशित सभी लेख डॉक्टर, विशेषज्ञों व अकादमिक संस्थानों से बातचीत के आधार पर तैयार किए जाते हैं। लेख में उल्लेखित तथ्यों व सूचनाओं को अमर उजाला के पेशेवर पत्रकारों द्वारा जांचा व परखा गया है। इस लेख को तैयार करते समय सभी तरह के निर्देशों का पालन किया गया है। संबंधित लेख पाठक की जानकारी व जागरूकता बढ़ाने के लिए तैयार किया गया है। अमर उजाला लेख में प्रदत्त जानकारी व सूचना को लेकर किसी तरह का दावा नहीं करता है और न ही जिम्मेदारी लेता है। उपरोक्त लेख में उल्लेखित संबंधित बीमारी के बारे में अधिक जानकारी के लिए अपने डॉक्टर से परामर्श लें।
विज्ञापन
अगली फोटो गैलरी देखें

सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें  लाइफ़ स्टाइल से संबंधित समाचार (Lifestyle News in Hindi), लाइफ़स्टाइल जगत (Lifestyle section) की अन्य खबरें जैसे हेल्थ एंड फिटनेस न्यूज़ (Health  and fitness news), लाइव फैशन न्यूज़, (live fashion news) लेटेस्ट फूड न्यूज़ इन हिंदी, (latest food news) रिलेशनशिप न्यूज़ (relationship news in Hindi) और यात्रा (travel news in Hindi)  आदि से संबंधित ब्रेकिंग न्यूज़ (Hindi News)।  

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed