Health Tips: एक्टर ऋषभ टंडन की हार्ट अटैक से मौत, डॉक्टर से जानें क्यों युवाओं में बढ़ रही है दिल की बीमारियां
युवाओं में हार्ट अटैक आना एक आज के समय में बेहद आम समस्या हो गई है।मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, जानें मानें एक्टर और सिंगर ऋषभ टंडन की बुधवार को हार्ट अटैक से मौत हो गई। इसलिए आइए इस लेख में जानते हैं कि युवाओं में आखिर क्यों हार्ट अटैक के मामले बढ़ते जा रहे हैं।
ये भी पढ़ें- Health Tips: त्योहार के सीजन में क्यों बढ़ने लगता है वजन, वेट लॉस के लिए बेहद कारगर हैं ये टिप्स
A post shared by People Heart & Healthcare (@peopleheartandhealthcare)
युवा अक्सर हार्ट अटैक के लक्षणों को थकान या गैस मान लेते हैं, जो जानलेवा साबित होता है। अगर किसी व्यक्ति को छाती में दर्द के अलावा, अचानक पसीना आना, जबड़े या हाथ में दर्द, बिना कारण थकान, या सांस फूलना जैसे असामान्य संकेत दिखते हैं तो इसे अनदेखा नहीं करना चाहिए। ऐसे किसी भी संकेत पर तुरंत डॉक्टर से परामर्श लें।
ये भी पढ़ें- Health Tips: तला-भुना और लजीज पकवान खाने के बाद जरूर पी लें ये ड्रिंक, नहीं होगी पाचन संबंधी परेशानियां
हार्ट अटैक से बचाव के लिए 30 की उम्र के बाद डाइट में बदलाव जरूरी है। फैट और चीनी युक्त भोजन से बचें। ताजे फल, सब्जियां, और प्रोटीन को प्राथमिकता दें। रोजाना 30 मिनट का शारीरिक व्यायाम (वॉक/योग) जरूर करें। साथ ही, मेडिटेशन करें जिससे तनाव नियंत्रित रहता है।
डॉक्टर्स सलाह देते हैं कि 30 वर्ष की आयु के बाद हर युवा को नियमित जांच करानी चाहिए। ब्लड प्रेशर और शुगर लेवल की जांच के साथ-साथ, लिपिड प्रोफाइल टेस्ट (कोलेस्ट्रॉल जांच) जरूरी है। पारिवारिक इतिहास होने पर ECG और TMT टेस्ट भी कराएं। जागरुकता और समय पर स्क्रीनिंग ही दिल की बीमारियों से बचाव का सबसे सरल उपाय है।