How to lose weight After Diwali 2025: त्योहार में ढ़ेर सारे लजीज पकवान बनते हैं, कई तरह की मिठाइया होती हैं और तले-भुने भोजन भी होते हैं। अक्सर यह देखा जाता है कि त्योहारों में जानें-अनजाने में हमारा वजन तेजी से बढ़ जाता है, जिससे बाद में पछतावा होता है। वजन बढ़ने का मुख्य कारण हमारी जीवनशैली और खान-पान की आदतों में आया बड़ा बदलाव होता है। मिठाइयों में शुगर और अनहेल्दी फैट की अत्यधिक मात्रा, तले हुए स्नैक्स (जैसे पकोड़े, कचौरी) और लजीज पकवान का बेहिसाब सेवन हमारी कैलोरी इनटेक को कई गुना बढ़ा देता है।
Health Tips: त्योहार के सीजन में क्यों बढ़ने लगता है वजन, वेट लॉस के लिए बेहद कारगर हैं ये टिप्स
त्योहारों के बाद अक्सर लोगों का वजन बढ़ने लगते हैं। दिवाली बीत चुकी है, आज भाईदूज है और अभी भी छठ बाकी है। ऐसे में इन त्योहारों में लोगों का वजन बढ़ने लगता है। आइए इस लेख में त्योहारों में वजन कम करने के कुछ टिप्स के बारे में विस्तार से जानते हैं।
समय पर भोजन करें
त्योहारों में अक्सर हम समय पर भोजन नहीं करते। अनियमित मील टाइमिंग और भोजन को स्किप करने से शरीर का मेटाबॉलिज्म धीमा हो जाता है। मिठाई खाने से अचानक ब्लड शुगर स्पाइक होता है, जिससे शरीर में फैट जमा होना शुरू हो जाता है। डीहाइड्रेशन भी एक बड़ी समस्या है, क्योंकि पानी कम पीने से पाचन खराब होता है और ब्लोटिंग की समस्या बढ़ जाती है। इसलिए हर दिन एक समय पर भोजन करें।
ये भी पढ़ें- Health Tips: तला-भुना और लजीज पकवान खाने के बाद जरूर पी लें ये ड्रिंक, नहीं होगी पाचन संबंधी परेशानियां
त्योहारों के बाद वजन नियंत्रित रखने के लिए सबसे अच्छी चीज है हाइड्रेशन, इसलिए दिनभर में पर्याप्त पानी पीएं। पूरे एक दिन में कम से कम 3 से 4 लीटर पानी जरूर पिएं। पानी शरीर से हानिकारक टॉक्सिन्स को बाहर निकालने में मदद करता है और पेट को भरा हुआ महसूस कराता है, जिससे आप ओवरईटिंग से बचते हैं। आप बॉडी डिटॉक्स के लिए नींबू पानी या हर्बल टी का सेवन भी कर सकते हैं।
ये भी पढ़ें- Health Tips: क्या आपको भी आते हैं रोज डरावने सपने? कहीं ये इन बीमारियों का संकेत तो नहीं
फाइबर का बढ़ाएं
वजन घटाने के लिए अगले कुछ हफ्तों के लिए अपनी डाइट से एक्स्ट्रा शुगर और मैदा से बनी चीजों से परहेज करें। मीठा खाने की इच्छा होने पर ताजे फल या गुड़ से बनी चीजें खाएं। अपनी डाइट में फाइबर और प्रोटीन युक्त खाद्य पदार्थ (जैसे दालें, सलाद, ओट्स) शामिल करें। ये पाचन में सुधार करते हैं और आपको लंबे समय तक ऊर्जावान बनाए रखते हैं।
बढ़े हुए वजन को कम करने के लिए अपने फिटनेस रूटीन को फिर से शुरू करें। रोजाना 30 मिनट की वॉक, जॉगिंग या योग करें। साथ ही शरीर को हील करने का मौका दें। हर रात 7 से 8 घंटे की अच्छी नींद लेना शुरू करें, क्योंकि पर्याप्त नींद न लेने से स्ट्रेस हार्मोन कोर्टिसोल का स्तर बढ़ जाता है, जो वजन घटाने की प्रक्रिया को बाधित करता है।
नोट: यह लेख मेडिकल रिपोर्टस से एकत्रित जानकारियों के आधार पर तैयार किया गया है।
अस्वीकरण: अमर उजाला की हेल्थ एवं फिटनेस कैटेगरी में प्रकाशित सभी लेख डॉक्टर, विशेषज्ञों व अकादमिक संस्थानों से बातचीत के आधार पर तैयार किए जाते हैं। लेख में उल्लेखित तथ्यों व सूचनाओं को अमर उजाला के पेशेवर पत्रकारों द्वारा जांचा व परखा गया है। इस लेख को तैयार करते समय सभी तरह के निर्देशों का पालन किया गया है। संबंधित लेख पाठक की जानकारी व जागरूकता बढ़ाने के लिए तैयार किया गया है। अमर उजाला लेख में प्रदत्त जानकारी व सूचना को लेकर किसी तरह का दावा नहीं करता है और न ही जिम्मेदारी लेता है। उपरोक्त लेख में उल्लेखित संबंधित बीमारी के बारे में अधिक जानकारी के लिए अपने डॉक्टर से परामर्श लें।