{"_id":"68f70bf8f9a31928730873e5","slug":"govardhan-puja-special-annakut-ki-sabzi-recipe-check-what-vegetables-to-add-and-right-way-to-prepare-it-2025-10-21","type":"photo-gallery","status":"publish","title_hn":"Annakut ki Sabzi: अन्नकूट में भूल से भी न डालें ये सब्जियां... जानें इसे बनाने की सही विधि","category":{"title":"Food","title_hn":"फूड","slug":"healthy-food"}}
Annakut ki Sabzi: अन्नकूट में भूल से भी न डालें ये सब्जियां... जानें इसे बनाने की सही विधि
लाइफस्टाइल डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली
Published by: श्रुति गौड़
Updated Tue, 21 Oct 2025 10:54 AM IST
सार
Annakut ki Sabzi Recipe: गोवर्धन की पूजा में अन्नकूट की सब्जी बनाना अनिवार्य होता है। ऐसे में हम आपको बताएंगे इसकी आसान रेसिपी, ताकि आप इसे पारंपरिक तरीके से बना पाएं।
विज्ञापन

annkut
- फोटो : अमर उजाला
Annakut ki Sabzi Recipe: दीपावली के अगले दिन गोवर्धन पूजा पर अन्नकूट का विशेष महत्व होता है। इस दिन भगवान श्रीकृष्ण को विभिन्न प्रकार के पकवानों का भोग लगाया जाता है। इन्हीं पकवानों में अन्नकूट की सब्जी भी शामिल है। अन्नकूट एक प्रकार की मिली-जुली सब्जी होती है, जिसे श्रद्धा और सादगी से तैयार किया जाता है। इसमें कई तरह की मौसमी सब्ज़ियां एक साथ मिलाकर पकाई जाती हैं, जिससे इसका स्वाद और पवित्रता दोनों बढ़ जाते हैं।
Trending Videos

अन्नकूट की सब्जी बनाने का सामान
अन्नकूट की सब्जी बनाने का सामान
- आलू, लौकी, सीताफल, परवल, गाजर, टिंडा, हरी मटर, भिंडी, फूलगोभी, बैंगन, हरी बीन्स, जिमीकंद
- देसी घी, जीरा, हींग, हल्दी, धनिया पाउडर, नमक, हरी मिर्च, अदरक, टमाटर, नींबू या अमचूर
- हरा धनिया और तुलसी पत्ते
विज्ञापन
विज्ञापन

विधि
- फोटो : Adobe stock
विधि
इस सब्जी को बनाना काफी आसान है। इसके लिए सबसे पहले सभी सब्ज़ियों को धोकर मोटे टुकड़ों में काट लें। इसके बाद देसी घी में जीरा और हींग का तड़का लगाएं। अब अदरक और टमाटर का पेस्ट डालें, मसाले मिलाएं और भूनें।
इस सब्जी को बनाना काफी आसान है। इसके लिए सबसे पहले सभी सब्ज़ियों को धोकर मोटे टुकड़ों में काट लें। इसके बाद देसी घी में जीरा और हींग का तड़का लगाएं। अब अदरक और टमाटर का पेस्ट डालें, मसाले मिलाएं और भूनें।

विधि
- फोटो : instagram
इसके बाद इसमें कटी हुए सब्जियां डालें और ढककर धीमी आंच पर पकाएं। पानी कम ही डालें, ताकि सब्ज़ियां अपने रस में पकें। अंत में सेंधा नमक डालें और नींबू या अमचूर मिलाएं। तुलसी पत्ते और हरा धनिया डालकर भगवान को भोग लगाएं।
विज्ञापन

ये सब्जियां न डालें
- फोटो : Adobe Stock
ये सब्जियां न डालें
टिप्स- इस सब्जी को बनाने के लिए आपको ज्यादा मसालों की जरूरत नहीं होती। हल्के मसालों में ये काफी स्वादिष्ट बनती है। इसलिए इसमें किसी तरह का अन्य मसाले न डालें।
- प्याज और लहसुन (शुद्धता भंग करते हैं)
- मशरूम (तामसिक माना जाता है)
- फ्रोजन सब्ज़ियां
टिप्स- इस सब्जी को बनाने के लिए आपको ज्यादा मसालों की जरूरत नहीं होती। हल्के मसालों में ये काफी स्वादिष्ट बनती है। इसलिए इसमें किसी तरह का अन्य मसाले न डालें।