खाने को पूरा करने का काम रोटी करती हैं। सब्जी कोई सी भी हो रोटी या परांठे जरूरी होते हैं। आमतौर पर जब हम कहीं बाहर पार्टी या रेस्टोरेंट में खाने जाते हैं। तो सब्जी के साथ नान खाने को मिलती हैं। खासतौर पर अगर चूर-चूर नान मिल जाएं। तो स्वाद का मजा दोगुना हो जाता है। लेकिन घर में अक्सर इसे बनाने के लिए ज्यादा मेहनत लगती है। लेकिन अगर इस खास रेसिपी से चूर-चूर नान बनाएंगी तो फटाफट बनकर तैयार हो जाएगी। तो चलिए जानें कैसे बनेगी लहसुन के स्वाद वाली चूर-चूर नान।
Recipe: खाने का स्वाद बढ़ा देगी लहसुन के स्वाद वाली चूर-चूर नान, जानें बनाने का तरीका
लाइफस्टाइल डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली
Published by: अपराजिता शुक्ला
Updated Wed, 05 Oct 2022 09:11 AM IST
विज्ञापन

