Dussehra 2022 Special Dish : भारत में त्योहारों की रौनक रसोई घर से ही बढ़ती है। त्योहारों में तरह तरह के व्यंजन बनाए जाते हैं। दोस्त, रिश्तेदार और करीबी एक दूसरे के घर त्योहार के मौके पर जाते हैं। एक साथ पर्व मनाते हैं और मिठाई व तरह तरह के व्यंजन का स्वाद लेकर त्योहार को खास तरीके से मनाते हैं। त्योहारों का महीना शुरू हो चुका है। नवरात्रि के नौ दिनों के बाद विजयदशमी यानी दशहरा का पर्व मनाया जा रहा है। नवरात्रि के नौ दिन उपवास के बाद जब लोग दशहरा के मौके पर लजीज व्यंजनों का स्वाद चखते हैं। ऐसे में दशहरा पर तरह तरह के लजीज पकवान, मिठाई और स्नैक्स बनाए जाते हैं। इस दशहरा के मौके पर अगर आपके घर पर भी मेहमान आ रहे हैं, तो खास मेन्यू आइडिया को अपनाकर त्योहार को खास तरीके से सेलिब्रेट कर सकते हैं। दशहरा के दिन दोपहर और रात के खाने में इन खास डिश को करें अपने फेस्टिवल मेन्यू में शामिल।
