Happy Lohri Wishes Quotes in Hindi: लोहड़ी उत्तर भारत का वह लोकपर्व है, जो 13 जनवरी 2026 को पूरे उत्साह और परंपरागत उल्लास के साथ मनाया जा रहा है। यह दिन सूर्य, अग्नि और जीवन के उत्सव का पर्व है। लोहड़ी की रात जलती अग्नि के चारों ओर घूमते लोग तिल-गुड़, मूंगफली और रेवड़ी अर्पित करते हैं और एक-दूसरे को शुभकामनाएं देते हैं। शुभकामनाएं इसलिए दी जाती हैं क्योंकि लोहड़ी समृद्धि, नई शुरुआत, अच्छी फसल और परिवार में सुख-शांति की कामना का प्रतीक है।
Happy Lohri Wishes: 'आ गई भांगड़े दी वारी', एक क्लिक में पाएं दिल से निकली लोहड़ी शुभकामनाएं
Happy Lohri Wishes Quotes in Hindi: 13 जनवरी 2026 को लोहड़ी मनाई जा रही है। इस मौके पर दूसरे शहर या आपसे दूर बैठे आपके रिश्तेदारों और दोस्तों को लोहड़ी की शुभकामनाएं सोशल मीडिया के जरिए भेजें।
---------------------
आ गई भांगड़े दी वारी
लोहड़ी मनौन दी करो तैयारी
आग दे कोल सारे आओ
सुंदरिए मुंदरिए जोर नाल गाओ।
लोहड़ी दी लख-लख बधाइयां
--------------------------------
------------------
त्योहार नहीं होता कोई भी अपना पराया,
त्योहार वही जिसे सबने मिलकर मनाया।
जैसे मिलता है गुड़ में तिल,
वैसे ही आप भी एक दूसरे के साथ जाओ घुल-मिल।
लोहड़ी की लख-लख बधाइयां
---------------------------
-------------------
लोहड़ी की आग की ताप में जल जाएं आपके हर गम
इस पर्व का प्रकाश आपकी जिंदगी को कर दे रोशन।
लोहड़ी की लख-लख बधाइयां
---------------------
------------------------
गुड़ सी मीठी खुशियां और ढेर सारा प्यार
मुबारक हो आपको लोहड़ी का त्योहार।
लोहड़ी की लख-लख बधाइयां
----------------------