सब्सक्राइब करें

Happy Men’s Day 2025: हर पुरुष का जीवन में है खास योगदान, ऐसे दें पुरुष दिवस पर धन्यवाद

लाइफस्टाइल डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली Published by: शिवानी अवस्थी Updated Sat, 15 Nov 2025 12:57 PM IST
सार

Happy Men's Day 2025: आइए जानते हैं पुरुषों की जीवन में भूमिका के बारे में और आप इस अंतरराष्ट्रीय पुरुष दिवस पर उन्हें कैसे खास महसूस करा सकते हैं।

विज्ञापन
Happy Men’s Day 2025 Best Ways to wish Fathers Husband brothers friend important men in your life
अंतरराष्ट्रीय पुरुष दिवस - फोटो : Amar Ujala

Happy Men’s Day 2025: अंतरराष्ट्रीय पुरुष दिवस (International Men's Day) हर साल 19 नवंबर को मनाया जाता है। इस दिन का उद्देश्य पुरुषों की शारीरिक, मानसिक और सामाजिक भलाई के प्रति जागरूकता बढ़ाना और उनकी भूमिका को मान्यता देना है। यह दिन उन पुरुषों के योगदान को उजागर करने के लिए मनाया जाता है जो समाज, परिवार और कार्यक्षेत्र में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं। यह दिन हमें यह याद दिलाता है कि पुरुष भी समाज के उतने ही महत्वपूर्ण अंग हैं जितना कि महिलाएं।

हर इंसान के जीवन में पुरुष की भूमिका महत्वपूर्ण है। चाहे वह आपके पिता हों, भाई या फिर पति हो। पुरुषों के योगदान को सम्मानित करने के लिए अंतरराष्ट्रीय पुरुष दिवस पर अपने जीवन के पुरुषों को खास महसूस कराएं। उनका आभार व्यक्त करें और उनके शारीरिक और मानसिक स्वास्थ्य के प्रति सचेत हो जाएं।

आइए जानते हैं पुरुषों की जीवन में भूमिका के बारे में और आप इस अंतरराष्ट्रीय पुरुष दिवस पर उन्हें कैसे खास महसूस करा सकते हैं।
 

Trending Videos
Happy Men’s Day 2025 Best Ways to wish Fathers Husband brothers friend important men in your life
पुरुष की भूमिका - फोटो : Adobe

पुरुषों की भूमिका का महत्व

पिता हो या पति, भाई हो या बेटा, पुरुषों का जीवन में अहम स्थान है। वे न केवल परिवार का समर्थन करते हैं बल्कि समाज के विभिन्न क्षेत्रों में अपने कार्यों से योगदान देते हैं।

पिता की भूमिका

पिता का किरदार हर बच्चे के जीवन में एक मजबूत आधार होता है। वह न केवल परिवार की आर्थिक जिम्मेदारी निभाता है, बल्कि बच्चों को जीवन के सही मार्ग पर चलने के लिए दिशा भी देता है। बच्चों के लिए पिता का मार्गदर्शन और समर्थन न केवल मानसिक मजबूती देता है, बल्कि उन्हें आत्मविश्वास भी प्रदान करता है।

पति की भूमिका

पति का कर्तव्य केवल अपने परिवार का पालन-पोषण करना नहीं होता, बल्कि वह अपनी पत्नी के जीवन में एक साथी की भूमिका निभाता है। समान अधिकार, प्यार और समझदारी से रिश्ते को मजबूत बनाना उसका कर्तव्य है।

समाज में योगदान

पुरुष समाज के हर क्षेत्र में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं जैसे शिक्षा, स्वास्थ्य, विज्ञान, कला, राजनीति, आदि में उनका योगदान किसी से कम नहीं है। उनके बिना समाज की प्रगति असंभव है।

विज्ञापन
विज्ञापन
Happy Men’s Day 2025 Best Ways to wish Fathers Husband brothers friend important men in your life
प्रशंसा करें - फोटो : istock

इस दिन पुरुषों के प्रति आभार कैसे व्यक्त करें?

समानता का सम्मान करें

महिला समानता, अधिकार या सशक्तिकरण की आवाज के बीच लोग पुरुषों को अनदेखा कर देते हैं। याद रहे हर पुरुष को समान अधिकार और सम्मान देना चाहिए। किसी भी पुरुष के योगदान को नजरअंदाज न करें।

प्रशंसा करें

पुरुषों के द्वारा किए गए अच्छे कार्यों और बलिदानों की सराहना करें, चाहे वह पिता के रूप में हो, पति के रूप में या किसी अन्य रूप में। आज के दिन पुरुष को महसूस कराएं कि उनकी मेहनत और प्रयास प्रोत्साहन योग्य हैं।

Happy Men’s Day 2025 Best Ways to wish Fathers Husband brothers friend important men in your life
गिफ्ट दें - फोटो : instagram

तोहफा तो बनता है

ऐसा नहीं कि तोहफे सिर्फ बच्चों और महिलाओं को पसंद होते हैं। पुरुषों को अपने प्रिय से मिले गिफ्ट बहुत खुश कर देते हैं। ऐसे में अपने पिता, पति, भाई , दोस्त या दफ्तर के सहकर्मी को पुरुष दिवस पर तोहफा देकर ये दिन खास बना दें।

सरप्राइज दें

अधिकतर परिवारों में पुरुष अपने माता-पिता, पत्नी और बच्चों के सपने पूरे करने के लिए भरपूर प्रयास करते हैं। इसके बदले में वह क्या प्राप्त करेंगे इसकी उम्मीद कम ही पुरुषों को होती है। लेकिन जब आप उनके प्रयासों को सम्मान देने के लिए उन्हें एक प्यारा सा सरप्राइज देंगे तो उनका दिन बन जाएगा। आप उनके लिए एक सरप्राइज पार्टी, सरप्राइज डिनर, दोस्तों के साथ गेट टू गेदर प्लान कर सकते हैं।

विज्ञापन
Happy Men’s Day 2025 Best Ways to wish Fathers Husband brothers friend important men in your life
मानसिक स्वास्थ्य के बारे में बातचीत करें - फोटो : Adobe stock photos

मानसिक स्वास्थ्य के बारे में बातचीत करें

पुरुषों की मानसिक और शारीरिक स्थिति पर भी ध्यान देना जरूरी है। समाज में अक्सर यह धारणा होती है कि पुरुष को कमजोर नहीं दिखना चाहिए, लेकिन मानसिक स्वास्थ्य की समस्याएं पुरुषों को भी प्रभावित करती हैं। पुरुषों के मानसिक स्वास्थ्य को लेकर सामाजिक धारा को बदलने के लिए इसे एक खुला विषय बनाएं।

समर्थन और सहयोग

किसी भी पुरुष को यदि वह किसी संघर्ष से गुजर रहा हो, तो उसे समर्थन देना और उसकी मदद करना बहुत महत्वपूर्ण है।

विज्ञापन
अगली फोटो गैलरी देखें

सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें  लाइफ़ स्टाइल से संबंधित समाचार (Lifestyle News in Hindi), लाइफ़स्टाइल जगत (Lifestyle section) की अन्य खबरें जैसे हेल्थ एंड फिटनेस न्यूज़ (Health  and fitness news), लाइव फैशन न्यूज़, (live fashion news) लेटेस्ट फूड न्यूज़ इन हिंदी, (latest food news) रिलेशनशिप न्यूज़ (relationship news in Hindi) और यात्रा (travel news in Hindi)  आदि से संबंधित ब्रेकिंग न्यूज़ (Hindi News)।  

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed