सब्सक्राइब करें

Relationship Tips: पहली बार पार्टनर के परिवार से करने जा रहे मुलाकात, तो रखें इन बातों का ध्यान

लाइफस्टाइल डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली Published by: शिवानी अवस्थी Updated Sat, 02 Jul 2022 04:55 PM IST
विज्ञापन
Take Care of These Things For Meeting Your Partner's Family for The First Time News in Hindi
पार्टनर के परिवार से पहली मुलाकात - फोटो : istock
loader
Relationship Tips: किसी रिश्ते को बनाना आसान होता है लेकिन उसे संभालकर रखना और उसका भविष्य तय करना मुश्किल होता है। यानी दो लोग रिलेशनशिप में तो आ जाते हैं लेकिन अगर वही दो लोग अपने रिलेशनशिप को एक स्टेप आगे बढ़ते हुए एक दूसरे के परिवारों को जानना चाहते हैं तो उन्हें कई कठिनाईयों का सामना करना पड़ सकता है। भारत में कई सारे रिलेशनशिप टूटने की एक वजह परिवारों की सहमति न होना ही है। लड़का और लड़की एक दूसरे से प्यार करते हैं। एक दूसरे के साथ जीवन बिताना चाहते हैं लेकिन जब वह शादी के लिए अपने परिवार की अनुमति मांगते हैं तो उनके परिवार को उनका पार्टनर पसंद नहीं आता और रिश्ता का अंत हो जाता है। अगर आप भी अपने पार्टनर के साथ भविष्य की प्लानिंग करने लगे हैं और इसलिए पार्टनर के परिवार से मुलाकात करने का सोच रहे हैं तो कुछ बातों का ध्यान रखें ताकि पहली मुलाकात में ही आप पार्टनर के परिवार को इंप्रेस कर सकें। चलिए जानते हैं पार्टनर के परिवार से पहली मुलाकात में क्या करना चाहिए।
Trending Videos
Take Care of These Things For Meeting Your Partner's Family for The First Time News in Hindi
पार्टनर के परिवार से पहली मुलाकात - फोटो : instagram
अच्छे से तैयार होकर जाएं

जब आप अपने पार्टनर के परिवार से मुलाकात करते हैं तो वे लोग आपसे अपेक्षा रखते हैं कि आप जिम्मेदार हों। उनके बेटे या बेटी के जीवन में एक ऐसे साथी की तरह हों जो हर कदम पर साथ निभाई और जिम्मेदारियां उठाने के लायक हो। इसलिए आपकी ड्रेसिंग स्टाइल और लुक मायने रखता है। जब पार्टनर के परिवार से मिलने जाएं तो अच्छे से ड्रेसअप होकर जाएं ताकि आपके लुक से वह महसूस कर सकें कि आप जिम्मेदार हैं।
विज्ञापन
विज्ञापन
Take Care of These Things For Meeting Your Partner's Family for The First Time News in Hindi
पार्टनर के परिवार से पहली मुलाकात - फोटो : istock
सही जगह का चयन

अगर पार्टनर की फैमिली से मुलाकात के लिए अपनी जगह का चयन किया है तो ध्यान रखें कि आप फैमिली से मिल रहे हैं, न कि अपने दोस्तों या पार्टनर से। इसलिए जगह मुलाकात के लिए उपयुक्त होनी चाहिए। ऐसी जगह का चयन करें, जहां अच्छे से आप पार्टनर के माता पिता या परिवार के अन्य लोगों से बात कर सकें।
Take Care of These Things For Meeting Your Partner's Family for The First Time News in Hindi
पार्टनर के परिवार से पहली मुलाकात - फोटो : istock
परिवार के सवालों के जवाब गंभीरता से दें

पार्टनर का परिवार आप में अपने बेटे या बेटी का भावी साथी देखना चाहते हैं, इसलिए वह आपके बारे में जानना चाहेंगे। कई सारे सवाल उनके मन में आपके लिए हो सकते हैं। कई सवाल अच्छे तो कई सवाल अटपटे भी हो सकते हैं। लेकिन आपको इस बात को समझना होगा कि वह आपको जांच परख रहे हैं, इसलिए उनके सवालों से परेशान न हों। बल्कि गंभीरता से उनके हर सवाल का जवाब दें। अपने बारे में उनको खुलकर बताएं ताकि वह आपको लेकर संतुष्ट हो सकें। जवाब देते समय आपकी गंभीरता और सक्रियता दिखनी चाहिए, उनके सवालों का मजाक में जवाब न दें।
विज्ञापन
Take Care of These Things For Meeting Your Partner's Family for The First Time News in Hindi
पार्टनर के परिवार से पहली मुलाकात - फोटो : istock
पार्टनर के प्रति प्यार जाहिर करें

आप अपनी बातों, व्यवहार से पार्टनर के परिवार को अहसास करवाएं कि आप उनके लिए कितने गंभीर और ईमानदार हैं। आपकी अच्छाई को देख वो इम्प्रेस हो सकते हैं। ज्यादा शो आॅफ न करें। इससे उन्हें आपके बारे में गलत भी महसूस हो सकता है और वह आपके अपने बेटे या बेटी के रिश्ते को खत्म करने के लिए भी बोल सकते हैं।
विज्ञापन
अगली फोटो गैलरी देखें

सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें  लाइफ़ स्टाइल से संबंधित समाचार (Lifestyle News in Hindi), लाइफ़स्टाइल जगत (Lifestyle section) की अन्य खबरें जैसे हेल्थ एंड फिटनेस न्यूज़ (Health  and fitness news), लाइव फैशन न्यूज़, (live fashion news) लेटेस्ट फूड न्यूज़ इन हिंदी, (latest food news) रिलेशनशिप न्यूज़ (relationship news in Hindi) और यात्रा (travel news in Hindi)  आदि से संबंधित ब्रेकिंग न्यूज़ (Hindi News)।  

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed