जापानी निर्माता कावासाकी ने महज एक महीने के अंदर अपनी दूसरी सुपरचार्ज कॉन्सेप्ट बाइक पेश की है। आपको टोक्यो मोटर शो के दौरान पेश की गई कावासाकी एससी-01 "स्प्रिट चार्जर" कॉन्सेप्ट याद होगी? अब कावासाकी ने एससी-02 "सोल चार्जर" कॉन्सेप्ट को प्रदर्शित किया है। यह कावासाकी का अगले सुपरचार्ज मॉडल होगा।
कावासाकी ने पेश की सुपरचार्ज कॉन्सेप्ट बाइक
Updated Wed, 18 Nov 2015 05:14 PM IST
विज्ञापन
