सब्सक्राइब करें

अभिषेक बच्चन ने बताया कहां पढ़ाना चाहते हैं बेटी आराध्या को

Updated Thu, 03 Mar 2016 09:08 PM IST
विज्ञापन
abhishek bachchan told where he want his daughter to get educated

बीएचयू के अंतर संकाय युवा महोत्सव ‘स्पंदन’ का उद्घाटन करने आए फिल्म अभिनेता अभिषेक बच्चन ने कहा कि वे चाहते हैं कि उनकी बेटी आराध्या भी बच्चन परिवार की बीएचयू से जुड़ी परंपरा को आगे बढ़ाए। मालूम हो कि हरिवंश राय बच्चन 1927 में बीएचयू में बैचलर आफ एजूकेशन के छात्र थे। (ब्यूरो/अमर उजाला, वाराणसी)

Trending Videos

अभिषेक बच्चन ने बताया कहां पढ़ाना चाहते हैं बेटी आराध्या को

abhishek bachchan told where he want his daughter to get educated

अभिषेक ने अपने दादा की अमर कृति ‘मधुशाला’ का जिक्र किया और कहा कि मधुशाला का पहला पाठ दादा जी ने बीएचयू में ही किया था। जूनियर बच्चन मिनटों में बीएचयू से चार पीढ़ियों का रिश्ता जोड़ गए। अभिषेक ने बीएचयू के विद्यार्थियों से वादा किया कि वे पिताजी को अगले साल बीएचयू आने को कहेंगे और बेटी आराध्या को भी दादा हरिवंश राय बच्चन की परंपरा निभाने की सीख देंगे। जूनियर बच्चन ने माइक संभाला, पूरे खालिस अंदाज में।

विज्ञापन
विज्ञापन

अभिषेक बच्चन ने बताया कहां पढ़ाना चाहते हैं बेटी आराध्या को

abhishek bachchan told where he want his daughter to get educated

नौ मिनट में ही उन्होंने युवाओं, विद्यार्थियों से आत्मीयता जोड़ ली। शुरुआत उन्होंने बीएचयू और बच्चन परिवार के पुराने और प्यारे रिश्ते से की। कहा कि यहां से मेरे परिवार का प्यार का रिश्ता है, जो कभी खत्म नहीं होगा। मेरे दादाजी ने यहीं मधुशाला की रचना की और यहीं सबसे पहले उसका पाठ भी किया। आज यहीं, बीएचयू में मैं पहली बार काशीवासियों से रूबरू हो रहा हूं। अब बचे रह गए हैं, हमारे पिताश्री। मैं उनको भी बोलूंगा कि अगले साल वो यहां जरूर आए।

अभिषेक बच्चन ने बताया कहां पढ़ाना चाहते हैं बेटी आराध्या को

abhishek bachchan told where he want his daughter to get educated

उन्हें कई बार आमंत्रण मिला है। उनकी चाहत भी है यहां आने की। बीएचयू से तीन पीढ़ियों से जुड़ी आत्मीयता को याद किया और कहा कि मैं बेटी आराध्या को जाकर बोलूंगा कि ये जो परंपरा बनी है बीएचयू और बच्चन परिवार की वो उसे कायम रखे। मैं चाहता हूं कि आराध्या की शिक्षा-दीक्षा भी बीएचयू में हो। इस दौरान उन्होंने इलाहाबादी अंदाज में कई दफा युवाओं को ‘भइया’ संबोधित किया।

विज्ञापन

अभिषेक बच्चन ने बताया कहां पढ़ाना चाहते हैं बेटी आराध्या को

abhishek bachchan told where he want his daughter to get educated

जब-जब अभिषेक ने भइया बोला, समूचा पंडाल तालियों के शोर से गूंज जा रहा था। एशिया कप क्रिकेट फीवर के बीच अभिषेक बच्चन ने कबड्डी और फुटबाल जैसे खेलों को प्रोत्साहित करने की वकालत की। बुधवार को काशी हिंदू विश्वविद्यालय के युवा महोत्सव ‘स्पंदन’ में शिरकत करने आए अभिषेक ने एलडी गेस्ट हाउस में बातचीत में कहा कि यूरोप में जब वह बोर्डिंग स्कूल में थे, तब वहां स्पोर्ट्स पर ध्यान दिया जाता था। तब से ही उन्हें स्पोर्ट्स में रुचि रही।

विज्ञापन
अगली फोटो गैलरी देखें
विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed