{"_id":"a32c7774c1e8c34edb184e03561d9cfa","slug":"everyone-become-sad-on-on-funeral-of-sub-inspector-manoj","type":"photo-gallery","status":"publish","title_hn":"शहीद की अंतिम विदाई पर छलकी आंखें, साथियों की मुट्ठियां भिंचीं","category":{"title":"India News Archives","title_hn":"इंडिया न्यूज़ आर्काइव","slug":"india-news-archives"}}
शहीद की अंतिम विदाई पर छलकी आंखें, साथियों की मुट्ठियां भिंचीं
Updated Fri, 11 Sep 2015 03:24 PM IST
विज्ञापन
शहीद की अंतिम विदाई पर छलकी आंखें, साथियों की मुट्ठियां भिंचीं
1 of 10
Link Copied
मुठभेड़ के दौरान पशु तस्करों की गोली से शहीद हुए सब इंस्पेक्टर मनोज मिश्रा को पुलिस लाइंस स्थित शहीद स्थल पर आखिरी सलामी दी गई। आईजी, डीएम, डीआईजी, एसएसपी समेत सभी साथी पुलिस कर्मियों ने दरोगा के पार्थिव शरीर पर पुष्प अर्पित कर उन्हें सलाम किया। सभी की आंखें नम थीं और चेहरों पर तनाव। तस्करों के दुस्साहस पर मुट्ठियां भिंचीं थीं। (अमर उजाला ब्यूरो, बरेली)
Trending Videos
शहीद की अंतिम विदाई पर छलकी आंखें, साथियों की मुट्ठियां भिंचीं
2 of 10
फरीदपुर थाने के दरोगा मनोज मिश्रा बुधवार रात पदारथपुर के पास पशु तस्करों की गोली से शहीद हो गए थे। बृहस्पतिवार को सीएमओ डॉ.विजय यादव की अगुवाई में डॉक्टरों के पैनल ने पूर्वाह्न 11:35 पर दरोगा के शव का पोस्टमार्टम शुरू किया। दोपहर 1:05 बजे तक पोस्टमार्टम हुआ। इसके बाद शव पुलिस लाइंस स्थित शहीद स्थल ले जाया गया।
विज्ञापन
विज्ञापन
शहीद की अंतिम विदाई पर छलकी आंखें, साथियों की मुट्ठियां भिंचीं
3 of 10
आईजी विजय मीना, डीएम गौरव दयाल, डीआईजी आरकेएस राठौर, एसएसपी धर्मवीर सिंह, एसपी सिटी समीर सौरभ आदि ने दरोगा के पार्थिव शरीर पर पुष्प चक्र चढ़ाकर सलामी दी। इसके अलावा अन्य साथियों ने भी पुष्प अर्पित कर साथी जांबाज को आखिरी सलाम किया। इसके बाद गमगीन माहौल में दरोगा को अंतिम विदाई देते हुए उनका शव उनके गृहजनपद को भेज दिया। इस दौरान अफसरों की आंखें भी नम थीं।
शहीद की अंतिम विदाई पर छलकी आंखें, साथियों की मुट्ठियां भिंचीं
4 of 10
सलामी देने के बाद अफसर पुलिस लाइंस में ही मौजूद दरोगा के परिवार से मिले। दरोगा के पिता श्याम मुरारी अफसरों को देखकर फफक कर रोने लगे। ये देख अफसर भी भावुक हो गए। आईजी डीआईजी ने उन्हें अपने गले से लगा लिया। एसएसपी ने पूरा विभाग उनके साथ होने की बात कही।
विज्ञापन
शहीद की अंतिम विदाई पर छलकी आंखें, साथियों की मुट्ठियां भिंचीं
5 of 10
सुहाग उजड़ने के बाद बदहवास हुई दरोगा की पत्नी शशि मिश्रा ने बताया कि रात में उनकी मनोज से बात हुई थी। उन्होंने कहा कि वह दबिश में जा रहे हैं बाद में बात करेंगे। शशि ने बताया कि इस पर वह इंतजार ही करती रह गईं और फोन नहीं पहुंचा। इस पर वह बेचैन हो गईं और अनहोनी का खतरा सताने लगा।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।