सब्सक्राइब करें

शहीद की अंतिम विदाई पर छलकी आंखें, साथियों की मुट्ठियां भिंचीं

Updated Fri, 11 Sep 2015 03:24 PM IST
विज्ञापन

शहीद की अंतिम विदाई पर छलकी आंखें, साथियों की मुट्ठियां भिंचीं

everyone become sad on on funeral of sub inspector manoj

मुठभेड़ के दौरान पशु तस्करों की गोली से शहीद हुए सब इंस्पेक्टर मनोज मिश्रा को पुलिस लाइंस स्थित शहीद स्थल पर आखिरी सलामी दी गई। आईजी, डीएम, डीआईजी, एसएसपी समेत सभी साथी पुलिस कर्मियों ने दरोगा के पार्थिव शरीर पर पुष्प अर्पित कर उन्हें सलाम किया। सभी की आंखें नम थीं और चेहरों पर तनाव। तस्करों के दुस्साहस पर मुट्ठियां भिंचीं थीं। (अमर उजाला ब्यूरो, बरेली)

Trending Videos

शहीद की अंतिम विदाई पर छलकी आंखें, साथियों की मुट्ठियां भिंचीं

everyone become sad on on funeral of sub inspector manoj

फरीदपुर थाने के दरोगा मनोज मिश्रा बुधवार रात पदारथपुर के पास पशु तस्करों की गोली से शहीद हो गए थे। बृहस्पतिवार को सीएमओ डॉ.विजय यादव की अगुवाई में डॉक्टरों के पैनल ने पूर्वाह्न 11:35 पर दरोगा के शव का पोस्टमार्टम शुरू किया। दोपहर 1:05 बजे तक पोस्टमार्टम हुआ। इसके बाद शव पुलिस लाइंस स्थित शहीद स्थल ले जाया गया।

विज्ञापन
विज्ञापन

शहीद की अंतिम विदाई पर छलकी आंखें, साथियों की मुट्ठियां भिंचीं

everyone become sad on on funeral of sub inspector manoj

आईजी विजय मीना, डीएम गौरव दयाल, डीआईजी आरकेएस राठौर, एसएसपी धर्मवीर सिंह, एसपी सिटी समीर सौरभ आदि ने दरोगा के पार्थिव शरीर पर पुष्प चक्र चढ़ाकर सलामी दी। इसके अलावा अन्य साथियों ने भी पुष्प अर्पित कर साथी जांबाज को आखिरी सलाम किया। इसके बाद गमगीन माहौल में दरोगा को अंतिम विदाई देते हुए उनका शव उनके गृहजनपद को भेज दिया। इस दौरान अफसरों की आंखें भी नम थीं।

शहीद की अंतिम विदाई पर छलकी आंखें, साथियों की मुट्ठियां भिंचीं

everyone become sad on on funeral of sub inspector manoj

सलामी देने के बाद अफसर पुलिस लाइंस में ही मौजूद दरोगा के परिवार से मिले। दरोगा के पिता श्याम मुरारी अफसरों को देखकर फफक कर रोने लगे। ये देख अफसर भी भावुक हो गए। आईजी डीआईजी ने उन्हें अपने गले से लगा लिया। एसएसपी ने पूरा विभाग उनके साथ होने की बात कही।

विज्ञापन

शहीद की अंतिम विदाई पर छलकी आंखें, साथियों की मुट्ठियां भिंचीं

everyone become sad on on funeral of sub inspector manoj

सुहाग उजड़ने के बाद बदहवास हुई दरोगा की पत्नी शशि मिश्रा ने बताया कि रात में उनकी मनोज से बात हुई थी। उन्होंने कहा कि वह दबिश में जा रहे हैं बाद में बात करेंगे। शशि ने बताया कि इस पर वह इंतजार ही करती रह गईं और फोन नहीं पहुंचा। इस पर वह बेचैन हो गईं और अनहोनी का खतरा सताने लगा।

विज्ञापन
अगली फोटो गैलरी देखें
विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed